ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

पटना: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सलीम परवेज़ साहब से उनके कार्यालय में मिलकर छुटे हुए 2459+1श्रेणी एवं 339+2 श्रेणी के मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने हेतु मांग पत्र सौंपा।साथ ही मदरसों में रिक्त पड़े सीटों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है। अध्यक्ष महोदय उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।इस दौरान बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव सईद अंसारी साहब व परीक्षा नियंत्रक नूर इस्लाम साहब भी मौजूद रहे।

टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के सुहिया गांव की महिलाओं के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने आसपास व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर महिलाओं ने खुद अपने अपने हाथों में झाड़ू पड़कर इस अभियान सफल बना रही है। महिलाओं ने कहा कि अपने गांव और आसपास में जितना साफ स्वच्छ रखेंगे इतना बेहतर होगा। गांव समाज में यदि गंदगी होगी तो अनेक तरह की बीमारियां उत्पन्न होगी इसलिए सफाई हम सभी का दायित्व भी बनता है, हम सभी अपने आसपास को साफ सफाई बना कर रखें और बीमारी से दूर रहे।

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवैली पंचायत के मुखिया श्री उमेश कुमार यादव क्षेत्र भ्रमणकर सुना ग्रामीणों का समस्या

किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन,वाहनों पर स्पीड गवर्नर, ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध पार्किंग करने पर टोटो, टेंपू इत्यादि के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में निजी कंपनी में जाकर युवक के द्वारा पत्रकार बनकर ठगी करने पर लोगों ने ठगी पत्रकार युवक का जम कर पिटाई की

खबरें फटाफट-07 सितम्बर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी गुड्डी ने जिले का बढ़ाया मान किशनगंज के सिंधिया हाई स्कूल की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति से शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला। 2.सदर अस्पताल में 34 के बदले 8 डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित 34 पद स्वीकृत है, जिसके विरुद्ध सदर अस्पताल में शुरू से चिकित्सक की कमी है। कई चिकित्सक अवकाश में जाने के वजह से वर्तमान में मात्र आठ डॉक्टर द्वारा ओपीडी सेवा में तैनात है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

किशनगंज जिले में लगातार पांच दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं।वहीं नदियो का जलस्तर घटकर सामान्य हो गया है।किसानों को खेतों में काम करने में बड़ी कठिनाई हो रही है तो व्यस्त रहनेवाली सड़कें सूनी दिख रही है। मौसम में परिवर्तन के कारण अधिकांश लोग मौसमी बीमारी सर्दी बुखार की चपेट में है।क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लगातार चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

#किशनगंज के पवाखली से ठाकुरगंज विद्युत उपकेंद्र तक नई 33 KV लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके पूरा होने के बाद ठाकुरगंज PSS को विद्युत आपूर्ति के लिए दो स्रोत हो जायेंगे। साथ ही ठाकुरगंज और चुरली क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

Transcript Unavailable.