किशनगंज जिले में सदर अस्पताल सहित 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गैर संचारी रोग के मरीजों के इलाज के लिए गैर संचारी क्लीनिक की स्थापना की गई है। इन एनसीडी क्लीनिक में जिले के गैर संचारी रोग मरीजों की निशुल्क जांच, उपचार व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की योजना है।

किशनगंज शहर में बारिश के कारण जिले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। इससे कई मोहल्लों में कचरे का अंबार लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई मोहल्ले के लोगों ने नगर प्रशासन से बारिश बंद होने के बाद साफ-साफाई अभियान चलने की मांग की है। कहा,बीमारी फैलने की अशंका से सहमे हुए रहते हैं

किशनगंज जिले में डेंगू का प्रसार जारी है।डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं तेजी से लोग इससे उबर भी रहे हैं। जिले में डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है,जिसमें 12 मरीज स्वास्थ्य हो चुका है। इसमें फिलहाल 01 एक्टिव मरीज हैं। जो होम आइसोलेशन में है। इस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विभागीय प्रयास जारी है। वहीं अब तक कुल 963 लोगों की जांच की गयी है।

किशनगंज जिले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को एक आवेदन सौंपा है।जिसमें महिला आरक्षण बिल को सार्वजनिक करने, 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल में ओबीसी, मुस्लिम, एससीएसटी महिलाओं को विशेष रूप से जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन सौंपा गया।

सरकार की महत्वपूर्ण सात निश्चय योजना में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किशनगंज जिला ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को अगस्त माह की रैंकिंग जारी की है। जिसमें किशनगंज को यह उपलब्धि हासिल हुई है। दूसरे स्थान पर सुपौल जिला व तीसरा स्थान पर लखीसराय जिला है। पहले स्थान पर आए किशनगंज जिले को 93.87 अंक, सुपौल जिला को 93.19 व लखीसराय जिले को 92.96 अंक मिले हैं।

किशनगंज जिले को खाद्यान्न वितरण के मामले में किशनगंज को राज्य में तीसरा स्थान मिला है। राज्य सरकार ने सितंबर माह का रैंकिंग जारी किया है।जिसमें किशनगंज को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर से धाधर जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क स्टील भट्ठा के निकट विगत कई वर्षों से ध्वस्त है।जिसके कारण राहगीरों को इस होकर आने जाने में परेशानी हो रही है। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौन हैं। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर डायवर्सन का पक्कीकरण कराने की मांग की गई।लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोग कच्ची डायवर्सन के सहारे आवागमन करने को मजबूर है।

पोठिया प्रखंड में लगातर तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रखंड क्षेत्र की नदियों का जलस्तर में वृद्धि हुई है। बारिश से चारो ओर खेत में पानी जमा हो गया है। किसानों को कोई नुकसान नहीं है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार ने बताया कि केला के फसल को नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु जांच कराए जाने का आदेश जिला स्तर से आ गया है।

बिहार सहित किशनगंज में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का विरोध प्रदर्शन जारी, मानदेय और सुविधा बढ़ाने की मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल जारी, टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

ग्राम संभावित,मार्फिन (ब्राउन शुगर) के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, रविकांत द्विवेदी, कार्यवाहक कमान्डेंट,19वी वाहिनी के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर डी समवाय नावडूबा के उप निरीक्षक,दिनेश सिंह नेगी की अगुवाई में सशस्त्र सीमा बल के जवानों एवं बिहार पुलिस (पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज) के द्वारा संयुक्त व विशेष गश्त के दौरान नशे के कारोबार एवं तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा