कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के 22 मृत लोगों के आश्रितों को कबीर अंत्योष्टि योजना की राशि का चेक दिया गया।बलिया पंचायत के मनरेगा भवन में पंचायत के विभिन्न वार्ड के 22 मृत लोगों को मुखिया महजमाल आरा व पंचायत सेवक मनोज कुमार काजी व वार्ड सदस्यो की उपस्थिति में चेक दिया गया।

पौआखाली के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय रसिया में कक्षा 7 और 8 के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 90 छात्र-छात्राओं के अभिभावक सम्मिलित हुए। इस बैठक में छात्रों की उपस्थिति सहित, बच्चों को दी जा रही शिक्षा सहित कई बातों पर चर्चा हुई।

किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत बलिया के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।

पौआखाली थाना अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 के खुनिया बस्ती में हल से खेत जोतने के समय भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, और भगवान गरुड़ जी की पाषाण मूर्ति मिली है। काले रंग की बेहद सुंदर नक्काशी वाली यह मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुराना बतायी जा रही है।

किशनगंज शहर के बीचों बीच स्थित रुईधासा मैदान के समीप कारगिल शहीद जवानों की याद में शहीद कारगिल पार्क बनाया गया था।फिलहाल पार्क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। जंगल-झाड़ से घिरे इस पार्क में आम लोग तो क्या मवेशी भी जाने में डरते हैं। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले तक गायब हो चुके हैं। बाहर मुख्य द्वार के ऊपर दिवाल पर धुंधले अक्षरों में लिखा शहीद कारगिल पार्क देखकर ही लोग समझते हैं कि यह पार्क है।

पूर्व विधायक प्रत्याशी शाहनवाज उर्फ कल्लू ने पवाखाली नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया से मिल कर दी जीत की मुबारकबाद

Transcript Unavailable.

किशनगंज की सुखानी पुलिस की बड़ी करवाई, एक दर्जन डंपर को किया जब्त, बिना रॉयल्टी के परिचालन करने पर कार्रवाईष रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगा है डंपर

किशनगंज- पौआखाली थाना के भनकद्वारी गांव से लापता बच्चे को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से खोज निकाला, शकील अख्तर के 13 वर्षीय बेटा से सामान खरीदने के घर से निकला था। लेकिन कई दिनों उनका कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत पौआखाली थाना में गुमशुदगी का मामल दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पौआखाली थाना पुलिस ने बालक को ट्रेस किया और वापस घर लाया

किशनगंज को जिला बने 33 साल हो गए। इस दौरान जिला में कई बदलाव हुए। सड़क, परिवहन से लेकर बाजार का स्वरुप बदल गया। कई माल व शो रुम खुल गए।जिले की आबादी बढ़कर 22 लाख से अधिक हो गयी। दो फ्लाई ओवर का निर्माण हो गया। शहर के बीच से एन एच 27 तो एक अन्य एन एच 327 ई गुजर रही है। एक नये एन एच के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है तो नये एक्सप्रेस वे भी प्रक्रियाधीन है। इतने बदलाव के बावजूद 3 किमी में सिमटे इस शहर के बाजार में पार्किंग का नहीं होना लोगों को बहुत टीस दे रहा है।