बच्चे के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां का दूध (स्तनपान) बहुत ही जरूरी होता है। मां के दूध में शिशु के आवश्यकतानुसार पानी होता, इसलिए छह माह तक के बच्चे को ऊपर से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा स्तनपान बच्चे में भावनात्मक लगाव पैदा करने के साथ ही सुरक्षा का बोध भी कराता है। बच्चे की मुस्कान बनाए रखने के लिए छह माह तक केवल मां का दूध (स्तनपान) पिलाना चाहिए

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी सिंघीमारी के जवानों ने सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्र के स्कूली बच्चों को सीमा चौकी का भ्रमण कराया।इस दौरान जवानों द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघीमारी के 50 छात्र-छात्राओं को भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कराया गया।भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं में इस बात की जिज्ञासा देखी गई कि किस प्रकार हमारे जवान सीमा पर तैनात रहकर देश सेवा का कार्य करते हैं।

मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छरों द्वारा फैलाए गए एक तरह के परजीवी की वजह से होता है, जो ज्यादातर शाम को या रात में काटता है। मलेरिया के पहले कुछ लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटे जाने के 7 से 18 दिनों के बाद दिखाई देते हैं। मलेरिया के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन आमतौर पर ये तेज कंपकंपी और ठंड लगने के साथ शुरू होता है। इसके बाद तेज बुखार और पसीना आता है। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है।

टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित बलुआ पावर सब स्टेशन के कंट्रोल रुम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हो गई । जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई । शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली उपकरण तेज आग में जल गया। आनन-फानन मे बिजली कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग की घटना होते ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत लायतोर के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आश्वासन

पोआखाली प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर सुविधाओं का दावा किया जा रहा है पर हकीकत कुछ और ही है। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत के वार्ड 8 कादोगांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। 25 वर्ष पूर्व बने उप स्वास्थ्य केंद्र कादोगांव में डॉक्टर नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

मज़कुरी पंचायत अंतर्गत पोखरिया वार्ड नo 07 मैं पिछले 5 दिन सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक अल्हाज इज़हार असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत बोहिता के ग्रामीणों ने पुल से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक ने जल्द पुल बनवाने का दिया आश्वासन।

किशनगंज जिले के अंतर्गत बैरगाछी पंचायत में बिजली की तार में सुरक्षा कवर नहीं लगने पर लोगों में डर बना रहता है कि कभी किसी कार्य के दौरान कोई दुर्घटना न हो जाए।इसको लेकर लोग कई बार विघुत विभाग से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है स्थानीय लोगों ने अब विद्युत तार सुरक्षा कवच की जिला परिषद अध्यक्ष से की है।

टेढ़ागाछ प्रखंड में आजादी के सात दशक बाद भी नदी कटाव जैसी गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां, धापरटोला, लोधाबाड़ी, डोरिया, हाथीलदा, दर्जनटोला, हवाकोल, खजूरवाड़ी, बभनगामा, सुहिया हाट, कोठीटोला देवरी, आदिवासी टोला देवरी खास, चिल्हनियां पंचायत के कई गांव रेतुआ नदी तथा गोरिया नदी, दूसरी तरफ कालपीर एवं मटियारी पंचायत का सुंदरवाडी, मटियारी, मालीटोला गांव व डाकपोखर पंचायत के बलुआडांगी, हरहरिया, सिरनिया आदि गांव के लोग कनकई नदी के कटाव झेलने को मजबूर हैं।