अमौर प्रखंड मुख्यालय ऐतिहासिक डाक बंगला का निरीक्षण जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक डाक बंगला का सौंदर्यीकरण बहुत जल्द किया जाएगा। जिसमें बेरोजगारी को दूर करने हेतु कई दुकानें भी बनाए जाएंगे एवं पुराना डाक बंगला को जीर्णोद्धार भी किया जाएग। इसका शिलान्यास बहुत जल्द किया जाएगा। जिसमें कई लाखों से यह जीर्णोद्धार काम कराया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य अफरोज आलम, शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू के अथक प्रयास से उन्होंने कड़ी मेहनत के द्वारा योजना लाने का काम किया है मैं उसका काफी शुक्रगुजार हूं । साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी जिला परिषद हैं सभी ने इस पर पहल किया था जो आज निरीक्षण किया जा रहा है,इसका शिलान्यास बहुत जल्द करा दिया जाएगा। बताते चलें कि यह डाक बंगला परिसर ब्रिटिश कालीन है जहां पुराने से पुराने भवन हैं और यह जो भवन है पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसका मरम्मत और रंग रोगन आवश्यक था उन्होंने यह भी बताया कि इस स्थान पर एक हॉल भी बनाया जाएगा जहां लोग मीटिंग इत्यादि कर सकते हैं या शादी विवाह में उपयोग भी कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गेरूआ चौक पर जिला परिषद के योजना के द्वारा मार्केट यार्ड का निर्माण कराया जाएगा साथी अमौर डाक बंगला परिसर में भी कई दुकानें बनाई जाएगी ताकि बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु दुकान आवंटित किया जा सके और इस क्षेत्र का विकास तेज होगा। इस दरमियान जिला परिषद सदस्य अफरोज आलम, हिटलर आलम एवं अन्य सभी मौजूद थे।
पौआखाली नगर पंचायत भवन में जिला सामजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देशानुसार नगर प्रशासन की ओर से असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
नया प्राथमिक विद्यालय जलाल टोला का स्थलीय निरीक्षण किया स्थानीय सरपंच श्री जलालउद्दीन साहब, वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी व ग्रामीण के मांग पर जल्द जलाल टोला प्राथमिक विद्यालय का चाहरदिवारी कार्य किया जायेगा।
किशनगंज जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान किशनगंज के द्वारा स्टॉल के माध्यम से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में सूखे कचरे तथा अपशिष्ट सामग्रियों से निर्मित सजावटी एवं घरेलू उपयोग की वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया।
किशनगंज जिले अन्तर्गत अपने निज आवास बिरवा में लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निष्पादन करने हेतु क्षेत्र सं० 10 जिला पार्षद नासिक नादिर ने जनता दरबार का किया आयोजन जिसके तहत रहमतपारा के ग्रामीणों ने समुदायक सौचालय से सम्बंधित समस्याओं से कराया अवगत जिसको लेकर जिला परिषद ने जल्द सौचालय बनवाने का दिया आस्वासन।
जाति जनगणना के प्रथम दिन धमधा प्रखंड के 20 पंचायत में 562 प्राणनाथ एवं 94 सुपरवाइजर द्वारा काम की शुरुआत कर दी गई है इसके अलावा धंधा नगर पंचायत के 23 वार्ड के लिए 74 प्रगणक एवं 13 सुपरवाइजर के अलावा 4 मास्टर ट्रेनर को मकान करना के क्रम में लगाया गया तो मिलकर नगर पंचायत के 17 वार्ड के लिए प्रगणक एवं सुपरवाइजर को लगाया गया है
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चनवार पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे कभी भी नियमानुसार शुद्ध पेयजल नही दिया जाता है जिससे वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।
अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है भवन के छत के प्लास्टर झरने लगे हैं और छर दिखाई दे रहे हैं छत के प्लास्टर घर जाने से कार्य कर रहे कर्मियों में हमेशा डर बना हुआ है वही छत से बरसात के दिनों में पानी टपकता है जिसे लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मियों ने भवन मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को सहूलियत हो सके
किशनगंज नगर परिषद इतने वर्षों में भी कूड़ा निष्पादन की व्यवस्था नहीं कर सकी है। वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर खरीदी गई जमीन अब भी परती है एवं नगर परिषद शहर के विभिन्न वार्डों से उठाए गए कूड़ों को शहर के ही विभिन्न गड्डों या खाली जगहों पर फेंक रही है। मोतिबाग स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड भी कूड़ों से लबालब भर गया है। वहीं खगड़ा मेला ग्राउंड के तमाम बड़े गड्ढों को कूड़ों से नगर परिषद भर चुकी है। इन जगहों पर कई बार कूड़ा फेंके जाने का विरोध भी स्थानीय लोग कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत हल्दिखोड़ा पंचायत के हल्दिखोड़ा गांव में पिछले 7 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।