सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदनगर पंचायत वार्ड नंबर 3 शिवगंज बालुबड़ी के पास रात को एक घर पर किसी ने आग लगाकर भाग गया है जानकारी के मुताबिक कोई सामान अभी तक नहीं जला है इमरान आलम के घर पर

किशनगंज जिले में 37 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। 51 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है। अब तक 25 पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है।12 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है।जिले वाली मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े।

नमस्कार साथियों आप सुन रहे हैं सीमांचल मोबाइल वाणी झाला चौक में ओवर लोडेड ट्रक का परिचालन से ग्रामीणों में है काफी आक्रोश ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोडेड ट्रक का परिचालन से काफी दिक्कत सड़क पर चलने के लिए हो रहा है सड़क भी हो रहा है जगह पर क्षतिग्रस्त प्रशासन ध्यान दें धन्यवाद

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से धीरज सिन्हा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले के डे मार्केट सड़क पौआखाली चुड़ीपट्टी के समीप से रसिया पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क पौआखाली, पेकपाड़ा, रसिया होते हुए साबोडांगी को जोड़ती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।

पटना: अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के एकेडमिक कैम्पस से आवासीय कैम्पस आवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज निर्माण एवं बहुउद्देशीय वक्फ भवन चुड़ीपट्टी किशनगंज में Transformer installation,शेष भाग चहारदीवारी निर्माण, मिट्टी भराई कार्य एवं पेभर ब्लाक निर्माण हेतु जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पत्र सौंपकर अग्रतर कारवाई करने की मांग की है।

किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलवा, मोतिहारा तालुका,सिंघिया कुलामनी, गाछपाड़ा एवं टेउसा पंचायत वासियों के लिए अच्छी खबर है कि इन पांच पंचायत में बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन का सपना साकार होने वाला है। इन पांच पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का तेजी से सीमांकन का कार्य चल रहा है।

किशनगंज जिले सहित पूरे बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शैक्षणिक माहौल से परिपूर्ण आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न जिलों में कुल 46 बालक/बालिका छात्रावास संचालित हैं। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर - 18003456123 पर संपर्क करे।

बहादुरगंज में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से जुड़े हाउस फॉर आल की स्वीकृत सूची से सैकड़ों लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने का मामला चर्चा में आ गया है। नगर निकाय चुनाव से पहले मार्च 2022 में सैकड़ो स्वीकृत आवास लाभुकों का नाम प्रत्यर्पित करने की अनुशंसा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास द्वारा कर नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराया गया था। आवंटन के बाद प्रत्यर्पित सूची में लाभुकों की सूची लॉक हो जाने से अधिकांश पात्र लाभुक वंचित हो गये हैं। नप बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने बिना सही स्थलीय जांच के आनन-फानन में कई जिंदा लाभुक को मृत बताकर,कई का पूर्व से पक्का मकान रहने,कई लाभुक द्वारा आवास लेने इंकार करने से जुड़ा कारण सरजमीन की सच्चायी से हटकर है।