बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के राजेश्वर मिडिल/हाई स्कूल सिदरोल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के शिक्षक,शक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई देकर सम्मानित किया और विद्यालय में नृत्य गान कला एवं झांकीयां प्रस्तुत किया।
बुढ़मू : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में दो करोड़ 75 लाख की लागत से धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम के तहत 100 शय्या वाले छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार व विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है और इस परिसर में छात्रावास के निर्माण से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को यहां रहकर पढ़ाई करने में सुविधा होगी, साथ ही यहां छात्रावास देने के लिए माननीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार और पीसीसी पथ बनवाने का घोषणा किया. डीएमएफटी फंड से भी विकास करने की बात कहीं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साईकिल और आंगनबाड़ी सेविका के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीईईओ विनय कुमार, जेई विजय राय, अंजू टोप्पो, विवेक शर्मा, शमीम अहमद, रत्नावली कुमारी, जैनेन्द्र महतो, जयंत कुमार, रघुनंदन उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू परिसर में प्रखंड के स्कूली छात्रों के बीच साईकिल वितरण किया गया। साईकिल का वितरण कांके विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी सहित कई लोगों ने किया। इस दौरान 94 साईकिल बुढ़मू और मुरूपीरी के छात्रों बीच वितरण किया। यह कार्यक्रम बुढ़मू प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए कुल 937 साईकिल वितरण करने के लक्ष्य का हिस्सा है, जिसमें से 2 पंचायत के तीन स्कूल के छात्रों को साईकिल दी गई।
बुढ़मू : श्री सत्य साइन संजीवनी अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की चिकित्साय टीम RBSK के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के मध्य विद्यालय बुढ़मू , ठाकुरगांव। स्कूल, कोठारी स्कूल एवं सोसाई सरकारी स्कूल में 0 से 15 वर्ष के बच्चों का ह्रदय जांच कैंप शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के कुल 675 बच्चों का जांच किया गया, जिसमें से 7 सात बच्चे जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाए गए, जिसका ईलाज सत्य साइन संजीवनी अस्पताल के द्वारा किया जाएगा। कैंप शिविर में सत्य साइन अस्पताल की टीम, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ माधुरी बाड़ा, डॉ वर्षा शालिनी तिर्की उपस्थित होकर बच्चों का जांच किया। कैंप शिविर आयोजन को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक, सहिया ,आंगनबाड़ी सेविका सहित कई लोगों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
बुढ़मू प्रखंड के ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा का वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैक के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार महतो,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा का ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी बालिका को राह चलते कोई परेशानी हो तो 112 में फोन करें , इसके बाद प्रशासन द्वारा तत्काल सहयोग किया जाएगा. अतिथियों ने घुमकर बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, और उनकी हौसला अफजाई किया.
मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां , तो आइये, आज की कड़ी में सुनेंगे बुलिंग यानि कि ताकत दिखाके बदमाशी करना क्या होता है और इसका पहचान कैसे किया जाये साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में । हां तो साथियों, बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता है। हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है. क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि समाज में बुलिंग जैसी समस्या उत्पन्न होती है और क्यों लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? बुलिंग से जूझने में माता पिता की क्या भूमिका हो सकती है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के द्वारा बुढ़मू प्रखंड के चैन गड़ा पंचायत के सालहन गांव में स्कूल के लगभग 80 छात्रों के बीच पठन पाठन की सामग्री जैसे कापी,पेनशिल,रबर,कटर,पेन इत्यादि का वितरन किया गया। और बच्चों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गयी। साथ ही रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के लोगों ने अभिभावकों को और बच्चों को नशापान से दूर रहने और समाजिक समस्याओं को आपसी सहयोग से दूर करने को लेकर जानकारी दी।
दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?
झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की सरकार ने आदेश दिया गर्मी बहुत बढ़ गयी ऐसे में अपने बच्चों को घर पर सही से पढ़ाएं अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें
