बुढ़मू : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अपराधी अमन साव का आरंभिक जीवन पतरातू में बिता. अमन साव के पिता निरंजन साव पतरातू में दुकान करते थे। इंटर तक पढ़े अमन की शिक्षा पतरातू से ही हुई अमन के दादाजी हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। मंगलवार 12 बजे परिजनों ने बताया कि अमन के मारे जाने की सूचना सोशल मीडिया से मिली है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बुढ़मू : थाना परिसर बुढ़मू में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गयी। बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने किया।बैठक में होली पर्व शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानाने को लेकर चर्चा की गई, और विचार विमर्श किया। साथ ही शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में होली पर्व से संबंधित जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की कागजात के साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कारवाई किया जाएगा। पुलिस ने बुढ़मू में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान की शुरुआत किया है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन से ही शुरू हुआ है। और यह अभियान नए साल में भी जारी रहेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि क्रिसमस के दिन से ही इस अभियान की शुरुआत की गई है और आज भी इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न में लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं. इसके लिए भी लोगों के सुरक्षा को देखते हुए यह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। बुढ़मू राय पीपरवार मुख्य मार्ग के तिरु फाल के पास और बुढ़मू चौक के पास सभी दो पहिया. चार पहिया वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी। इस एंटी क्राइम चेकिंग में बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।
रांची/बुढ़मू : रांची एसएसपी ने चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। आदिकान्त महतो को कोतवाली थानेदार बनाया गया है। रेणुका टुडू को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। विश्वजीत कुमार को विधानसभा थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप कुमार राय को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया है।
बुढ़मू : ठाकुरगांव में महिलाओं व स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ किसी तरह की राहजनी, अपराध या दुर्घटना न हो, इसके लिए ठाकुर गांव पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा को लागू किया गया है। इसको लेकर बताया और छात्राओं को डायल 112 एप फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी। साथ ही इससे संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को ठाकुर गांव थाना का थाना प्रभारी विनीत कुमार के द्वारा पुलिस की टीम व स्कूल के शिक्षक और उनके अभिभावक के साथ ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया व अन्य शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। और स्कूल के आस पास घूमने वाले लड़कों से भी पूछताछ की। छात्राओं को डायल 112 की एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और एप को उनके फोन में इंस्टॉल करवाया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि आप को किसी भी समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या आपका कोई पीछा करने लगता है। तो आप डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही बताया गया कि भीड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी शहर के अंदर भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, बाजारों में घूमने वाले मनचलों के ऊपर भी शिकंजा कसा जाएगा। थाना प्रभारी विनित कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर लगातार रात्रि में गस्ती अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी समय पुलिस मदद की आवश्यकता है, तो 112 डॉयल करें, ठाकुर गांव पुलिस मदत के लिए तुरन्त पहुंचेगी।
रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर आगजनी मामले में पुलिस ने गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर मे कुर्की जप्ती की. बुढ़मू थाना की पुलिस ने खलारी पुलिस के सहयोग से ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग स्थित घर मे कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के अलावा आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौके पर थे. इस दौरान पुलिस ने बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से कुर्की जपती किया. इस कार्रवाई में अंचला अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा बुढ़मू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बुढ़मू के रितेश कुमार महतो, पुअनि रवि सोनी, एएसआई सहदेव महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे.
बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने अवैध कोयला तस्करो पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रबो ट्रक को जप्त किया है, ट्रबो ट्रक (JH 01AA-2251)मे अवैध कोयला लदा हुआ है. उक्त कार्रवाई से माफियाओ मे हड़कंप मच गया है, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया है अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिली थी,ज़ब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वाहन का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से बुढ़मू मांडर सड़क की और लेकर भाग निकला, गाड़ी को पुलिस द्वारा पीछा किया गया, वाहन चालक पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी को कोटरी के जंगलो के पास छोड़ भाग निकला.वाहन को बुढ़मू पुलिस अपने कब्जे मे कर थाना लेकर आई एवं अग्रतार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन करने नही दिया जाएगा। ईंट भट्टो मे बेचा जाता है अवैध तस्करी का कोयला : ईंट भट्टो का सीजन शुरू हो चुका है इसी के साथ क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी की शुरुआत भी हो चुकी है,कोयला तस्कर अवैध तरीके से चोरी कर लाये गए कोयले को आसपास के ईंट भट्टो मे खपाते है, जिससे लाखों रूपये का मुनाफा तस्करो को होती है, वहीं सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान भी होता है.बुढ़मू मांडर मुख्य पथ पर कई ईंट भट्टे है, जिसपर तस्करी का अवैध कोयला खपाया जाता है. उक्त कोयला भी भट्टो मे ही जा रहा था,जिसको समय रहते बुढ़मू पुलिस ने दबोच लिया है. तस्करी का यह कोयला पिपरवार, खलारी,छापर, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से लाया जाता है.उक्त कारोबार मे दर्जनों तस्कर शामिल है। बुढ़मू पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू पुलिस के साथ कई पुलिस बल के जवानों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेंती और बगदा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
चुनाव आयोग के निर्देश पर 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखंड डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया और उन्हें निर्देश दिया गया है कि झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपें।
Transcript Unavailable.