दोस्तों, फसले बिना केमिकल के जी जाती हैं पर पानी के बिना तो जमीन बेजान ही है! मवेशियों में भी कहां इतनी जान होगी कि वो खेत जोत पाएं, हमें दूध दे पाएं! पानी तो सबको चाहिए , पर... साथियों, हमें बताएं कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत खत्म होने से आपको किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? क्षेत्र के कुएं, पोखर और तालाब प्रशासन ने खत्म कर दिए हैं या फिर वे सूख रहे हैं? क्या इन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं? अगर स्त्रोत सूख रहे हैं तो आपके पास पीने के पानी का क्या विकल्प है? क्या खेतों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को नुकसान हो रहा है? पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आपने क्या व्यवस्था की है और क्या यह पर्याप्त है? दोस्तों, पानी अहम है क्योंकि ये हमें जीवन देता है और आप तो जानते ही हैं.... जिंदगी जरूरी है!
झारखण्ड राज्य के जिला रांची से जयवीर यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि शरीर में पानी कि कमी ना रहे इसके लिए बार बार पानी पीते रहना चाहिए। बूढ़ो , जानवर और बच्चों को गर्मी में पानी अधिक पीने में ध्यान देना चाहिए।
झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की व्यक्ति को दूध इस्तेमाल करना चाहिए दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
चारों पीठों के पूज्य शंकराचार्य, गौमाता राष्ट्रमाता के अग्रिम क्रम में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज के आवाहन, पर देश के सभी गौ भक्त अपने-अपने क्षेत्र में नागरिकों को जागरुक कर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के खातिर महा अभियान का आयोजन 10 मार्च को 10:00 बजे 10 मिनट का किया गया। जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीणों में हर्षोल्लास की भावना देखी गई। स्थानीय कार्यकर्ता गौ प्रचारक बंधन साव, बृजेश यादव ,सुभाष यादव शेखर यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव, श्यामसुंदर यादव ,उमेश यादव रूपलाल प्रजापति, अक्षय यादव, लालू यादव, महिलाओं समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे और लोगों को गौ माता को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए तत्परता पूर्ण कार्य करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दी गई। जिससे गौ भक्तों के मध्य श्रद्धा वह उत्साह पूर्वक वातावरण देखा गया और लोगों ने बढ़ चढ़कर संकल्प लिया की गौ माता को राष्ट्र माता का प्रतिष्ठा दिलाने में हम सभी गौ रक्षक अपना योगदान यथा संभव देने का संकल्प लेते हैं ,जिससे गोवंश की सुरक्षा हो सके सनातन धर्म की मूल गोवंश ही है। शास्त्र नुसार,धर्मो रक्षति रक्षत: शास्त्र में कहा गया है जो धर्म का रक्षा करता है, उसकी रक्षा स्वयं धर्म करता है, इसलिए सभी भक्तों ने गौ माता को राष्ट्र माता की प्रतिष्ठा दिलाने का संकल्प लिया। इस महाअभियान मे ग्रामीण महिला पुरुष सम्मिलित हुए व उत्सुकता दिखाई। लातेहार से सुशांत पाठक की रिपोर्ट।
मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 लपरा पंचायत के महुवाटांड़ में पर लीगल वालंटियर रंजना गिरी ने ग्रामीणो को विधिक सेवा के तहत मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी. साथ ही वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन एवं महिला समुह को सहकारिता विभाग द्वारा मिलने वाली पशुपालन व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी साझा की.
मैक्लुस्कीगंज 25 जनवरी 2024 फ़ोटो 3 - मेला स्थल पर पूजन करते अतिथियों संग मेला समिति व अन्य. मैक्लुस्कीगंज में पशु मेला का शुभारंभ पूजन कर किया गया. मैक्लुस्कीगंज स्थित विकासनगर में पुष्य पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय पाहनो ने मेला स्थल पर पारम्परिक विधि से पूजन कर पशु मेला (माघ मेला) का शुभारंभ किया गया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि शेखर बोस, लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, डुमारो मुखिया सुनीता खलखो, आरके शुक्ला, लखन प्रसाद साहू,आदित्य प्रसाद साहु ने संयुक रूप से फीता काटकर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. इस अवसर पर मुखदेव गोप, गोविंद साहु, जितेंद्रनाथ पांडेय, विजय मुंडा, मुख्तार खान, सुशील उरांव, हरेंद्र उरांव, प्रभु मुंडा,बिनु5 मुंडा, कैला पाहान, प्रदीप यादव, सुबोध रजक, संतोष मुंडा, मनोहर महतो, सुनील, बिरजा, रमेश सहित अन्य मौजूद थे.