झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जंगी पंचायत और ग्राम रामटुंडा से एक शोरता मोबाइल वाणी के कहना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण मोबाइल से पढ़ाई हो रही है और मोबाइल नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसलिए वो चाहतीं है, कि बच्चों की कुछ मदद की जाये ताकि उनकी पढ़ाई हो सकें।

झारखं राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से अनिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि उनको लॉक डाउन के दौरान उनको बहुत परेशानी हुई उनके पति बाहर रहते है ,उन्हें आने में दिक्कत हुई। डीलर द्वारा राशन में सिर्फ चावल दिया जाता है ,परन्तु उससे तो केवल पेट भरेगा उसके साथ साथ तो और भी बहुत कुछ की जरुरत पड़ती है।अनिता देवी चाहतीं है कि उनकी समस्या का समाधान होता तो अच्छी बात होती।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बड़का से मुनिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि खाना खाने की बहुत दिक्कत हो गयी है। दो माह से कुछ नहीं मिल रहा है

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड से नीतू कुमारी बता रही है कि वे पढाई कर रही है और हॉस्टल में रहती है अभी ज्यादा घर पर ही रहना हुआ है। ऐसे में हॉस्टल का किराया पूरा देना पड़ रहा है जिसके लिए समस्या आ रही है अत इसमें हमारी कोई मदद की जाये

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ से रवि दास ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन की वजह से हमारे रोजी-रोटी बंद हो गया है | पहले बाहर में रोजी-रोटी काम करते थे लेकिन सब कुछ बंद हो गया है | इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता है तब तक हम गरीब आदमी को कुछ ना कुछ रोजगार और रोजी-रोटी दिया जाए |

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से सोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानकारी दे रहे की बड़का गांव में दो मजदूर लड़के शहर से आये है उनको थाने से होम क्वारंटाइन का मोहर लगा कर भेजा गया | लेकिन गांव के लोग उनके साथ बतमीजी से पेश आये ,बुरा व्यव्हार किया और उनको जंगल में भेज दिये | वे जंगल में तीन दिन से रहे है। ये बात को थाने तक पहंचाया जाये | एवं इस बात की जाँच की जानी चाहिए

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के ,माध्यम से ये कहना चाहती है,कि आज बहुत से लोग लॉकडाउन की वजह से परेशान है काम की तलाश में भटक रहे है और यहाँ पर लोगों को राशन कार्ड होते हुए भी राशन नहीं मिल रहा है। कई लोगो का राशन कार्ड का कागज़ नहीं बना है इसके लिए एसडीओं से संपर्क कर रही है।

झारखण्ड राज्य के पकड़िया गाँव डारहा पंचायत के चतरा जिले से हिल्दा मिंज मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके गाँव के डीलर जिसका नाम संजू है। वह किसी को भी सही से राशन नहीं दे रहा है और साथ ही सभी लोगों के साथ बदतमीजी से बात कर रहा है

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से सुनीता देवी बता रही है कि कोरोना में बहुत तकलीफ हो रहा है उनके पति गाड़ी चलाने का काम करते है पर इधर सब कुछ बंद चल रहा है जिससे खाने पिने क काफी दिक्कत हो रही है। राशन में चावल मिलता है उससे क्या होता है ?

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से ओसामा मुसमात मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि काम नहीं मिल रहा है, राशन खाने के लिए कम पड़ रहा है। हमारी मदद की जाए ?