झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड के टांगराइन पंचायत के टांगराइन ग्राम से जीवन कुमार मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इस ग्राम सबर परिवार निवास करते है। सबरो का स्वास्थ्य हालत अच्छा नहीं है अत: सबरो के स्वास्थ्य पर सरकार द्वारा ध्यान दिया जाय जिससे उनके जीवन में सुधार आये।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के लेम से मंजू कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके माता पिता बहुत मारते है, जिससे बहुत दुःख होता था

झारखं राज्य से उर्मिला देवी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि काम धाम नहीं चलने के कारण परेशानी हो रही है,और कुछ कर भी नहीं पा रही हैं

जहरखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से मुस्कान कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में दिक्कत हो रही है तथा बाहर से सामान लाने में भी परेशानी हो रही है क्योकि बाहर नहीं निकल पा रही है।

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चुरचू प्रखंड से दिनेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की लॉक डाउन के कारण उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसेकि आने जाने के लिए समस्या हुई और काम बंद हो गया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर हो गई थी |

जहरखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से चंचला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के कारण खाने -पीने में दिक्कत हो रही है तथा बच्चा को पढ़ाने में भी परेशानी हो रही है।

झारखंड राज्य के इंदिरा पंचयत के वसंत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन के कारण उनको बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है जैसे की बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल नहीं है और रोजगार में भी दिक्कत हो रहा है |

मेरा नाम संजय है मैं गरबा गांव की रहने वाली हूं मैं आप लोगों के बीच जो लड़की लड़का मेहरबान होते हैं उसके बारे में कुछ बताना चाहती हूं जैसे कि जब मैं पढ़ाई करना चाहती थी तो वहां जब मेरे पेरेंट्स एडमिशन कराने के लिए हमारे गांव के आसपास के लोग फेल बहुत रास्ते से हटाने का से बहुत तरह के मेरे वाले को बोले की जैसी है मत पड़ा यह मत करो वह मत करो अच्छा हुआ कि नहीं पता चला कि मैं अन्नदा कॉलेज में एडमिशन करवा सकती हूं मेरे घर के बगल नौकरी करते हैं तो वहां आए मेरे घर में और मेरे पास है नहीं तो आप कैसे पढ़ाने सकेगा मेरे बाप के पास तो नौकरी से पढ़ाने नहीं सकेगा इसका मतलब तो यह मेरे पास अच्छा हुआ कि मेरे पास आने पर कच्छावा कि उनकी बात सुनकर मेरी बात को मानते हुए हैं वहां तक देश में बल्कि ना कहां से पढ़ाई हम बहुत खुश हैं कि उसके बातों में ना आए और मुझे इतनी आजादी दी है पढ़ाई लिखाई उद्योग मेरे बाप को मेरे पापा को जो बस इतनी सी बात को ना मानते उनका मुंह बंद कर दीजिए

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से जसमतिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है।लॉकडाउन होने के कारण सब घर पर बैठे है,उनके पति राजमिस्त्री है और उन्हें काम नहीं मिल रहा है,उनके बच्चे का पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है। वही साधन नहीं होने के कारण खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही है।

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू पंचायत से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है। इनके पति बाहर काम करते थे लेकिन अब लॉकडाउन होने के कारन वह घर पर बैठे है जिसकारण पैसे का काफी दिक्कत हुआ है।वही दुकान बंद होने से राशन,महिलाओं के लिए पैड की समस्या तथा बच्चो को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा नहीं थी जिसकारण परेशानी उठानी पड़ी।