झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत के रामटुंडा ग्राम से उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके समुदाय में इंदु देवी और मुखिया अनिता देवी ने महिलाओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में बतायी,जिस से बहुत सी जानकारियां मिली। लॉक डाउन में ही बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान बहुत परेशानी झेलनी पड़ी पति घर से बाहर थे जिन्हें आने में भी बहुत दिक्कत हुई। लॉक डाउन ख़त्म होता जा रहा है तो अब परेशानी कम हो रही है

झारखं राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से अनिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि उनको लॉक डाउन के दौरान उनको बहुत परेशानी हुई उनके पति बाहर रहते है ,उन्हें आने में दिक्कत हुई। डीलर द्वारा राशन में सिर्फ चावल दिया जाता है ,परन्तु उससे तो केवल पेट भरेगा उसके साथ साथ तो और भी बहुत कुछ की जरुरत पड़ती है।अनिता देवी चाहतीं है कि उनकी समस्या का समाधान होता तो अच्छी बात होती।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से कंचन कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि अगर कोई महिला ने कोई गलती किया है तो उसे महिला पुलिस ही गिरफ्तार कर सकती है। लॉक डाउन के दौरान भी बहुत परेशानी हुई। जो रोजाना कमाते कहते है उन्हें बहुत दिक्कत हुई कितने लोगों की तो मौत हो गयी भूक से

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से प्रीति रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण बहुत कठिनाईयां हो रही है। ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है जो समझ नहीं आती है ,स्कूल में समझ आती भी थी। माता पिता को मोबाइल की ज्यादा जरुरत होती है ,इसलिए मोबाइल भी नहीं मिल पता जिसके कारण और परेशानी होती है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से रीना देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक लॉक के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ी ,समूह की बैठक में भी नहीं जा पा रही हैं। लॉक डाउन के कारण बच्चों की पढाई भी रुक गयी है। पति भी बाहर काम करते थे अभी घर आये हैं तो बहुत दुखद का सामना करना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से रेखा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनके पति बेरोजगार है इसलिए वो जॉब करती हैं तो घर से बाहर रहती हैं ,दो बच्चों जो अपने साथ रख रही हैं और पढ़ा रही हैं ,अभी उनके पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं ह। हरयाणा सरकार ने जब टिकेट निकला तो बच्चो को साथ लेकर गांव आयीं और अपने मायके में रह रहीं हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से श्वेता रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन में बहुत सारी परेशानिया हुई जिसे किसी को बता भी नहीं सकती घर से बाहर आना जाना बंद था और पढ़ाई भी रुक गयी थी

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन से पहले घर का काम करती थी और वो किरया संस्था के द्वारा प्रशिक्षण में भी जाती थी।घर पर आने के बाद भी बहुत सारा काम रहता था ,और उनके पति को महसूस भी नहीं होता था कि वो कितना सारा काम करती है,परन्तु लॉक डाउन के दौरान पति को एहसास हुआ घर के कितने काम होते हैं ,अभी जब घर में रह कर भी घर का काम ख़त्म नहीं होता है तो पहले घर से बाहर जा कर भी घर का काम वो कैसे करती थी।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जांगी पंचायत से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान जाना माँ घर पर कितना काम करती हैं। लॉक डाउन से पहले ट्यूशन और बिजी रहतीं थी,जिसके कारण पता नहीं चलता था कि घर में कितना सारा काम रहता है।माँ के बोलने पर भी कुछ काम नहीं करती थी ,और कहती थी कि घर पर क्या काम रहता है केवल खाना बनाना और बर्तन मांजना और सोना। लॉक डाउन के दौरान ही ये बात समझ आयी कि घर पर माँ कितना काम करती हैं