झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से काजल देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि राशन कार्ड के ना होने से खाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक पंचायत से जसो देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण वह परेशान हैं। उनके पास काम करने के लिए कोई भी साधन नहीं है। वह यह भी कहती हैं कि उनके पास राशन कार्ड के ना होने से खाने में दिक्कत हो रही है

झारखंड राज्य के इचाक जिले से माला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार बंद है। साथ ही राशन कार्ड के ना होने से खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से रानी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पढ़ाई में बहुत दिक्कत हो रही हैं और साथ ही खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से ललिता बता रही है कि इनके पति का नाम आजादी भुईया है। इन लोगो को राशन कार्ड नहीं है रोजगार भी नहीं है बेरोजगार हो गए है। है। कुछ काम नहीं हो रहा है क्या करें क्या खाये

झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से सुमन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि दस किलो चावल मिलने के बाद भी परिवारों में खाने के लिए किल्लत हो रही है

झारखंड राज्य के इचाक जिले से छोटी मुसमात मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि मुखिया के यहाँ से दस किलो चावल मिलने के बाद अब राशन खत्म हो गई है। जिससे खाने में दिक्कतें हो रही है

झारखण्ड राज्य से रामकिशुन विश्वकर्मा मोबाइल से कहते है कि वृद्धा पेंशन नहीं आ रहा है भूखो मर रहे है। इस समय कहाँ कमाने जाये बहुत दिक्कत है। मदद कीजिये

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले से कंचन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पास राशन कार्ड के न होने से खाने में बहुत दिक्कतें हो रही है। साथ ही वृद्धा पेंशन भी नहीं मिला है

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग से सरिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन लोगों को दिक्कत हो रहा है। उनके घर पर सारा आदमी बैठे हुए हैं और खाने पीने के लिए बच्चा सबको बहुत दिक्कत हो रहा है। घर बैठे महिलाा और बच्चों के साथ हिंसा हो रही है ,बच्चे सब मनपसंद चीजे खाने का मांगते है कहा से देंगे उन्हे यह सब चीजे । राशन माह में एक बार मिलता है जो को खाने के लिए कम पड़ता है और राशन में सिर्फ चावल मिल रहा है। डीलर नमक भी नहीं देता है मास्क भी नहीं है गरीब लोग मास्क कहा से खरीदेंगे जब उनके पास पैसे नहीं है