झारखण्ड राज्य के जिला पूर्वी सिंहभूम के प्रखंड पोटका के चापि गांव से से जसवंती सरदार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे समुह से जुडी हुई है और समूह की बैठक करवाती है जिसमे वे उन्हें समझाती है कि अभी लॉकडाउन है कोरोना महामारी फैला हुआ है बेकार में युही बाहर ना जाये बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकले एवं मास्क लगा कर जाये

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के ,माध्यम से ये कहना चाहती है,कि आज बहुत से लोग लॉकडाउन की वजह से परेशान है काम की तलाश में भटक रहे है और यहाँ पर लोगों को राशन कार्ड होते हुए भी राशन नहीं मिल रहा है। कई लोगो का राशन कार्ड का कागज़ नहीं बना है इसके लिए एसडीओं से संपर्क कर रही है।

झारखण्ड राज्य के पकड़िया गाँव डारहा पंचायत के चतरा जिले से हिल्दा मिंज मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके गाँव के डीलर जिसका नाम संजू है। वह किसी को भी सही से राशन नहीं दे रहा है और साथ ही सभी लोगों के साथ बदतमीजी से बात कर रहा है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से अंजलि कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने ग्राम वाणी में अपने गाँव के डीलर के बारे में शिकायत किया था। परिणामस्वरूप अब डीलर अच्छे से चावल दे रहा है। इस प्रकार डीलर समझ गया है कि महिला और किशोरी जागरूक हो गई है। इन्होने जागरूक करने,और गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने में सहायता करने के लिए ग्राम वाणी को धन्यवाद दिया।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस समय बहुत परेशानी दिक्कत है। घर पर बैठी है। राशन में सिर्फ चावल मिल रहा है। चावल मिलने से क्या होगा

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से सुनीता देवी बता रही है कि कोरोना में बहुत तकलीफ हो रहा है उनके पति गाड़ी चलाने का काम करते है पर इधर सब कुछ बंद चल रहा है जिससे खाने पिने क काफी दिक्कत हो रही है। राशन में चावल मिलता है उससे क्या होता है ?

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड ईचाक के परासी गावं से कुसुम यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस समय बहुत परेशानी दिक्कत है। घर पर बैठी है। सब काम बंद है दुकान बंद है। बहुत ज्यादा दिक़्क़त है। जानवरों के लिए चारा भी बहुत महँगा हो गया है

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से ओसामा मुसमात मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि काम नहीं मिल रहा है, राशन खाने के लिए कम पड़ रहा है। हमारी मदद की जाए ?

झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से काजल देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि राशन कार्ड के ना होने से खाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक पंचायत से जसो देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण वह परेशान हैं। उनके पास काम करने के लिए कोई भी साधन नहीं है। वह यह भी कहती हैं कि उनके पास राशन कार्ड के ना होने से खाने में दिक्कत हो रही है