झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के टीकर गांव से श्वेता रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके गांव की सड़क बहुत ख़राब है जिसके कारण दुर्घटना , गांव में राजनीती के कारण सड़क बनने वाली थी ,पर लोग रोक लगा देते हैं। किशोरियो लोग क्या करे कोई सुविधा भी नहीं है,कि बोल सके

झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के चतरा प्रखंड के डाढ़ा पंचायत से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस कोरोना महामारी के चलते परेशानियां हो रही है। सरकार की तरफ से राशन कार्ड के हिसाब से वजन में चवाल मिलना चाहिए पर वो नहीं मिल रहा है। डीलर सही से राशन नहीं दे रहा है। सरकार को इसके लिए चिंतन करना चाहिए। जाँच होना चाहिए

झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के चतरा प्रखंड के डाढ़ा पंचायत से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस कोरोना महामारी के चलते परेशानियां हो ही रही है। उसके ऊपर सरकार की तरफ से एक साथ तीन तीन माह के बिजली बिल भेजे जा रहे है। लोग परेशान है काम धंधा नहीं है पैसे नहीं। बिजली भी समय से नहीं रहती है। उसके ऊपर से बिजली बिल की समस्या। .

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के बनासरी पंचायत से नाज़िआ खातून जो जो लिब्दा की वार्ड नंबर 11 की वार्ड सदस्य हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि लॉक डाउन के दौरान भी उनसे जहाँ तक हो सका है महिलाओं कि मदद हैं,उनके गांव में महिलायें और पुरुष भी बेरोजगार हैं ,गांव के रोजगार लोग जो बहार फंस गए थे उन्हें आने में भी बहुत परेशानिया हुई है। उनके गांव के पंचायत से एक साबुन और केवल एक मास्क मिला है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के पाराडीह से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि प्रवासी मजदुर तो बहुत जगह फंसे है,प्रवासी मजदूरों को बहुत परेशानी हो रही है सरकार या आम जनता से ये बात छुपी हुई नहीं है। प्रवासी मजदुर जो अलग अलग राज्यों में फंसे हुए हैं इसलिए सरकार से आग्रह करती हैं, कि उन्हें सही सलामत घर पहुंचा दें

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि लॉक डाउन में दुकानें तो बंद है,बहुत सी चीज़ें बंद है,परन्तु शारब की दुकान क्यों बंद नहीं है और ये गली मोहल्लें में शराब की दुकाने खुली हुई है,इसे क्यों नहीं बंद किया गया है।

झारखंड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की जननी सुरक्षा योजना में ना पैसा मिल रहा है ना देखने के लिए 9 महीने से कोई आशा और स्वस्थ्य कर्मचारी आई है | सरकार जो बहुत सारी बातों की दावा करती है कोई भी कार्य नहीं करते है | अस्पताल में अगर किसका बच्चा हुआ तो उनसे पैसा वसूला किया जा रहा है | सरकार तक उनकी बातों को पहुंचाया जाये की अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए |

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि चतरा में जो भी प्रवासी मजदुर फसे थे, वो खुद से आने कि कोशिश कर रहे है,और रस्ते में भूक से धुप से कितने लोगो की मौत हो जा रही है ,इसलिए वो सरकार से अपील करती है,की सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए हर राज्य में गाड़ी छोरी जाये ताकि प्रवासी मजदूरों को लाया जाये खास कर महिलाओं और बच्चों को

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से मार्यानुस कुजूर मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है, कि प्रवासी मजदूरों कि हालत बहुत बुरी हो गया है ,लगातार हर क्षेत्रों से प्रवासी मजदुर पैदल चले आ रहे है ,बहुतों की तो मौत रस्ते में ही भूक धुप के कारण हो जा रही है ,इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि सभी राज्यों में कमसे कम गाड़ियां चोर दें ताकि प्रवासी मजदुर आराम से अपनी जगह पहुँच सके सरकार से अपील है ,कि सरकार सटीक कदम उठायें

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड से कुसुम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पति के मरे हुए पाँच साल हो गए हैं। लेकिन सरकार के तरह से अभी तक इंदिरा आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला और साथ ही बिधवा पेंशन भी नहीं मिला