झारखण्ड राज्य के सिमरिया के चतरा जिला से चंचला कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनके भाई और पिता का काम बंद हो गया था। जिस कारण से उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी माँ और वह दोनों ने मिलकर सिलाई का काम करके और हिम्मत दिखाकर अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारा

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के लोक प्रेरणा केंद्र की एक किशोरी अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बता रही हैं,कि उनका बचपना तो ऐसे ही अपने माता पिता के साथ गुजरा और फिर जब वो 12 या 13 वर्ष की हुई तो लोक प्रेरणा केंद्र की बैठक में जाने लगी तो वहां जाने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। एक लड़की का क्या अधिकार है उसे खुद से कैसे आगे बढ़ना चाहिये इस तहरा लोक प्रेरणा केंद्र की बैठक में जाने से उन्हें बहुत उत्साहित प्रतीत होता था। लोक प्रेरणा केंद्र से जुड़ने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें एक नया जीवन मिल गया है

झारखण्ड राज्य के सिमरिया प्रखंड से अनिता मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि जब वो समाज में गांव में निकली काम करने के लिए तो उन्होंने देखा की सिमरिया की लड़कियों को दिल्ली और मुंबई में बेच दिया गया है। सिमरिया एनजीओ लोक प्रेरणा केंद्र और सिमरिया थाना की मदद से लगभग 2 वर्ष के अथक प्रयास के बाद 9 लड़कियों को वापस घर लेन का काम की ,और बल विवाह को ले कर जागरूक करने का काम कर रही हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड ग्राम जांगी से आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना कोरोना वायरस को ले कर बच्चों और महिलाओं को घर घर जा कर जागरूक कर रही हैं। लोगो को बता रही हैं ,कि साफ़ सफाई का ध्यान रखे और खुद भी रहें ,भीड़ भाड़ वाली जगह पर दुरी बना कर रहें और मास्क लगा कर रहें

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से अनामिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी से बहुत कुछ सिखने का मौका मिला है,जैसे की बाल विवाह क़ानूनी अपराध है हमेसे रोकना चाहिये। लड़कियां केवल घर का काम करने के लिए नहीं होती हैं वो अपने पैरों पर खड़े हो कर कदम चुम सकती हैं। लड़कियों को आज़ादी देना चाहिये की वो स्कूल जाये कॉलेज जाये अपनी पढ़ाई करें। किशोरियों की जो बैठक होती है उसमे जाना चाहियें और सीखना चाहिये कि बहाल विवाह को कैसे रोका जाये और हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिये

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से अनामिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी से हमें ये पता चलता है,कि लड़कियों को आगे बढ़ते रहना चाहिये क्यूंकि लड़कियों को हर जगह सम्मान नहीं मिलता है। नीलिमा की कहानी से हमें ये पता चलता है,कि लड़कियों को आगे बढ़ने देना चाहिये पढ़ने लिखने देना चाहिये वो आगे चल कर नौकरी कर सकती हैं वो अपने माता पिता के लिए सहारा बन सकती है लड़कियां एक माँ बहन और बीवी होती है

झारखहांड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से गौरी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि वो निर्भया किशोरी समूह से जुड़ी हैं हुई हैं,समूह में जुड़ने के बाद उनमे बहुत बदलाव आया है और जो नहीं जानती थी वो सब सिखने का मौका मिला है।कोविड 19 का बहुत बड़ा प्रकोप है,और कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग करना चाहिये और 2 गज की दुरी बना कर रखनी चाहिए और साफ सफाई का ख्याल रखना चाहिये। कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से संतोषी कुमारी किशोरी समूह से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको निर्भया किशोरी समूह से जुड़ कर बहुत सी जानकारी मिली ,बहुत सा बदलाव आया है ,जिनकी जानकारी नहीं थी वो सारी जानकारियां मिली है।लड़कियों की शादी कम उमर में नहीं करनी चाहिये।उनके जात में कम उम्र में शादी कर दी जाती थी। कम उम्र में शादी करना अभिशाप है और कानूनन अपराध भी है ,हमें शपथ लेनी चाहिये की कम उमर में न शादी करेंगे और ना ही करने देंगे।

झारखण्ड राज्य चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से नीलिमा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बाँटना चाहतीं है,कि वो जीएएचएफ से जुड़ कर बहुत कुछ सिख रही हैं ,विकलांग होने के बावजूद समूह से जुड़ी हैं और समूह में जुड़ने के बाद उनमे जूनून हुआ की वो भी कुछ कर सकतीं हैं। विकलांग कह कर उन्हें बहुत से लोगों द्वारा अपमानित भी किया गया पर उन्होंने साबको जवाब दिया की उनसे ज्यादा विकलांग तो वो लोग हैं जो उन्हें विकलांग कहतें हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के लोक प्रेरणा केंद्र से जुड़ी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको लोक प्रेरणा केंद्र से बहुत लाभ मिल रहा है ,खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दी जा रही है। जिस से महिलायें आत्म निर्भर बन रही हैं