झारखण्ड राज्य राँची जिला ओरमांझी से पलक प्रिया अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बतातीं हैं कि पहले उन्हें माहवारी के समय साफ़ सफ़ाई की सही जानकारी नहीं थी। माहवारी के समय वे कपड़ा धो कर इस्तेमाल करती थी और ऐसा करना उन्हें सही लगता था। लेकिन जब से उन्होंने अब मेरी बारी कार्यक्रम में जब माहवारी के समय दी जाने वाली विस्तृत जानकारी सुनी कि कैसे इस दौरान साफ़-सफ़ाई नहीं रखने से या फिर कपड़े का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने से शरीर में संक्रमित बीमारी हो सकती थी। अब मेरी बारी कार्यक्रम को सुनने के बाद पलक प्रिया ने यह ठाना कि माहवारी होने पर कपड़े का इस्तेमाल नहीं करेंगी और ऐसे समय में खुद पर साफ-सफ़ाई की ज्यादा ध्यान देंगी। किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अब मेरी बारी कार्यक्रम को धन्यवाद दे रही है।

Transcript Unavailable.

जमुई से सचिन अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताते हैं कि अब मेरी बारी कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियाँ दी जाती है। वे कहते हैं कि खाना खाने से पहले हमें हाथ जरूर धोना चाहिए।

झारखण्ड राज्य के सराईकेला-खरसावां ज़िला के गमहरिया प्रखंड से सुजाता ज्योत्सि ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अब मेरी बारी अभियान के द्वारा बहुत की जानकारियाँ मिली। उन्हें यौन स्वास्थ्य की जानकारी मिली , माहवारी के दौरान लड़कियों को सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन ग़रीबी के कारण सैनेटरी नैपकिन ख़रीदने में असमर्थ रहती हैं इसलिए लड़कियों को विशेषकर सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाना चाहिए। कपड़ा का इस्तेमाल से गुप्तांग में समस्या आ जाती हैं जिससे लड़कियों के शिक्षा में बुरा असर पड़ता हैं। बाल विवाह के विषय में सुजाता का कहना हैं कि बाल विवाह होने से लड़कियों को बहुत परेशानी होती हैं और ज़ल्द गर्भधारण कर लेने से जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता हैं।सुजाता ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र के युवा मैत्री केंद्र में कॉउंसलर द्वारा युवाओं को अच्छे से जानकारी प्रदान की जाती हैं।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची से 13 साल के अभय कुमार अब मेरी बारी मोबाइल वाणी कार्यकर्म के माध्यम से बताते है कि उनके स्कूल का बाथरूम साफ़ नहीं रहता है और स्कूल में इनके दोस्त लोग इनको मारते भी है।

झारखण्ड राज्य जिला हज़ारीबाग प्रखंड बिष्णुगढ़ गाँव से निशा कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उन्हें विद्यालय में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और विद्यालय में साफ शौचालय की भी समस्या है ।

झारखण्ड राज्य जिला हज़ारीबाग प्रखंड बिष्णुगढ़ गाँव से सपना कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उनके विद्यालय में शौचालय की सुविधा नहीं है जिस कारण बहुत समस्य होती है ।

झारखण्ड राज्य सरायकेला जिला प्रखंड गम्हरिया से सुजाता अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि युवा मैत्री केंद्र बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसके माध्यम से किशोर किशोरियाँ अपने विचार एवं समस्याओं के विषय में खुल कर पूछ सकते है। कम उम्र में विवाह करने पर लड़की गर्भवती हो जाती है और इससे उसका शरीर कमजोर हो जाता है और उसका बच्चा भी ठीक तरह से विकसित नहीं हो पाता है इसलिए बाल विवाह नहीं करना चाहिए। लड़कियों को माहवारी के समय साफ सफाई का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। गाँवों में यह अक्सर देखा जाता है कि लड़कियाँ माहवारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करती हैं और शर्म के कारण कपड़ा बाहर नहीं सुखाती हैं जिस कारण वे बीमार हो जाती हैं या अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती हैं।

टिपि-टिप दीदी बता रही हैं माहवारी के दौरान रखी जानें वाली स्वच्छता के बारें में...सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

अब मेरी बारी अभियान के ग्यारहवीं कड़ी में आप सुनेंगे युवाओं के जोश के बारे में जो किसी भी परिस्तिथि में अपने दम पर चुनौतियों का सामना करते हैं। ऑडियो पर क्लिक कर सुने उन गर्ल्स चैंपियन के विचार जिनमें उन्होंने खुल कर स्वास्थ्य व पोषण के विषयों पर बात की।