अब मेरी बारी अभियान के ग्यारहवीं कड़ी में आप सुनेंगे युवाओं के जोश के बारे में जो किसी भी परिस्तिथि में अपने दम पर चुनौतियों का सामना करते हैं। ऑडियो पर क्लिक कर सुने उन गर्ल्स चैंपियन के विचार जिनमें उन्होंने खुल कर स्वास्थ्य व पोषण के विषयों पर बात की।
अब मेरी बारी कार्यक्रम की सातवीं कड़ी में आपका स्वागत है।इस कड़ी में आप सुनेंगे पिछली कड़ी में पूछे गए सवालो के सही जवाब देने वाले श्रोताओं के नाम।
अब मेरी बारी अभियान के चौथे कड़ी में आप सुनेंगे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी और माहवारी के समय स्वच्छता जैसे विषयों पर हुई बातचीत पर विद्यालय की बेहतर स्थिति बनाए रखने पर युवाओं के प्रयासों से सम्बन्धित उनके विचार व अनुभव...