Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के सराईकेला-खरसावां ज़िला के गमहरिया प्रखंड से सुजाता ज्योत्सि ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समाज की एक रूढ़िवादी भावना यह हैं कि लड़कों के जन्म होने पर उनकी पढाई और नौकरी की चिंता करते हैं पर लड़कियों के जन्म होते ही उनकी शादी की तैयारियाँ। यह भेदभाव बहुत ही गलत हैं। इसलिए अब मेरी बारी अभियान के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियाँ जागरूक हो और अपना निर्णय खुद से लेकर अपने जीवन में आगे बढ़े। परिवार के दबाव में आ कर कोई ग़लत फ़ैसला लेने से बचे।सुजाता ने यह भी बताया कि कई क्षेत्रों में अभी भी बाल विवाह होता हैं जिस कारण कुपोषित बच्चों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।
झारखण्ड राज्य के सराईकेला-खरसावां ज़िला के गमहरिया प्रखंड से सुजाता ज्योत्सि ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अब मेरी बारी अभियान के द्वारा बहुत की जानकारियाँ मिली। उन्हें यौन स्वास्थ्य की जानकारी मिली , माहवारी के दौरान लड़कियों को सैनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन ग़रीबी के कारण सैनेटरी नैपकिन ख़रीदने में असमर्थ रहती हैं इसलिए लड़कियों को विशेषकर सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाना चाहिए। कपड़ा का इस्तेमाल से गुप्तांग में समस्या आ जाती हैं जिससे लड़कियों के शिक्षा में बुरा असर पड़ता हैं। बाल विवाह के विषय में सुजाता का कहना हैं कि बाल विवाह होने से लड़कियों को बहुत परेशानी होती हैं और ज़ल्द गर्भधारण कर लेने से जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता हैं।सुजाता ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र के युवा मैत्री केंद्र में कॉउंसलर द्वारा युवाओं को अच्छे से जानकारी प्रदान की जाती हैं।
झारखण्ड राज्य के सरायकेला जिला गमारिया गावँ नालंपुर विजय से सुजाता जोत्सी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वछता से जुड़ी जानकारी अब मेरी बारी कार्यक्रम में सुनाये जाने वाले टीपीटीप दीदी के माध्यम से मिल रही है।
सरायकेला खरसावां से सुजाता जोत्सी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि इनकी सभी साथियों को मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम में सुरभि की कहानी के माध्यम से माहवारी तथा एनीमिया के बारे में जो भी जानकारी दी जा रही है। उसे सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद करती हैं
सरायकेला खरसावां से सुजाता जोत्सी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि मोबाइल वाणी में चल रहे कार्यक्रम के माध्यम से एनीमिया और माहवारी के बारे में जानकारी मिली। साथ ही किशोरियों के अधिकार तथा साफ़ -सफाई की अच्छी जानकारी मिली।
झारखंड राज्य के सरायकेला,खरसावां के गमहरिया से सुजाता ने अब मेरी बारी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी के माध्यम से टिपि टिप दीदी के द्वारा बहुत अच्छी- अच्छी जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम में दीदी ने यह बताया कि माहवारी आने के दौरान अच्छे से खानपान करना चाहिए,अच्छे से रहना चाहिए। माहवारी आना एक बीमारी नहीं है। इसके लिए दीदी को धन्यवाद देती हैं। साथ ही पहले के लोग इसे छुआछूत मानते थें। अब इस छुआछूत की भावना को दूर करने में टिपि टिप दीदी की सहायता बहुत मिल रही है।
झारखण्ड राज्य के जिला सरायकेला प्रखंड नीमडी से दीपा रानी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उन्हें अब मेरी बारी कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम के माध्यम से योनि और प्रजन्न सम्बन्धी दी गयी जानकारी भी बहुत अच्छी लगी। उनका कहना है कि सभी को कहानी के माध्यम से दी जाने वाली कार्यक्रम भी बहुत अच्छे लग रहे हैं।
झारखण्ड राज्य जिला सरायकेला प्रखंड नीमडीह से दीपा रानी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उन्हें अब मेरी बारी कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम के माध्यम से योनि और प्रजन्न सम्बन्धी प्रश्न सुनकर बहुत अच्छा लगा।