उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत लाभार्थी को रू0 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराए जाने की योजना है। इस योजना में लाभार्थी परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड जो जनपद के 539 गांव में लगभग 3366 परिवारो कां अभी तक नहीं बन पाया हैं। उन लोगों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राइफल क्लब में एक बैठकसम्पन्न हुइ। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के छूटे हुए गांवो जिनमे लाभार्थी परिवारो के गोल्डन कार्ड नही बने है उनका दिनांक 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए जानेका निर्देश दिया। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गोल्डन कार्ड शिविर वाले स्थानो पर चार्जिगं प्वाइट, विद्युत, फर्नीचर,पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेगे। गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को शिविरतक लाने के लिए आशा/ए एन एमआगनवाड़ी कार्यकत्रियों/एम ओ वाई सी को ब्लाक/ग्रामवार लाभार्थियो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश है। जिससेवे लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड कैंप तक लाएगीं। उन्होने कहा कि हमाराउद्देश्य यह है कि जनपद में जितने भी परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित हैउन्हे प्रत्येक दशा में कार्ड उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियो को अपने कार्यालय तथा समस्त सी एच सी , पी एच सी मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जनपद में इस योजना के तहत 140069 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। बावजूद इसके जनपद के 539 गांव में अभी भी गोल्डन कार्ड के एक भी लाभार्थी नहीं है। जिसके लिए शासन के निर्देश पर 1 नवंबर 2020 से विशेष गोल्डन कार्ड शिविर लगाया जाएगा। यह गोल्डन कार्ड सीएससी के माध्यम से बनाया जाएगा। जिसके लिए लाभार्थी को प्रति कार्ड रू030 देना होगा। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर छूटे हुए गांवो में एक परिवार में 5 सदस्य का औसत माना गया है। । जिन्हें अब इस शिविर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाकर योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता,समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, समस्त तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एमवाईसी, एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र हरदासपुर कला ग्रामसभा में पिछले दिनों आई बाढ़ की वजह से कई घर पानी से जलमग्न हो गए थे जिनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई घरो में पानी घुस जाने की वजह से सब अस्त -व्यस्त हो गया था जो रोड पर ही प्लास्टिक के सहारे 10 दिन से अपनी जिंदगी गुजार रहे थे जिनकी लाख प्रयास के बावजूद उनतक कोई सुध लेने नहीं पहुँचा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गाजीपुर मोबाईल वाणी के लोगों को दी जिसके बाद गाजीपुर मोबाईल वाणी संवाददाता रमेश सोनी जी व उपेन्द्र कुमार पहुँच कर उनकी खबर प्रमुखता से चलाए जिसके बाद उन तक जिलाधिकारी महोदय सहित जिले के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और उनकों तत्काल राहत सामग्री मात्र 2 दिन में उपलब्ध करवाए और अधिकारियों ने आस्वासन दिया कि उनकी जो फसल बर्बाद हुई हैं जो घर गिरा हैं उसका मुवाबजा उनकों मिलेगा गा लेकिन गाँव वालों का कहना हैं कि आज तक कोई मुवाबजा नहीं मिला न सरकारी योजनाओं का लाभ विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसिल क्षेत्र के जलालाबाद में किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
आज उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र के जलालाबाद गाँव में गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को जानकारी दी गई जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए सहायक विकास अधिकारी( कृषि )राधेश्याम यादव जी से लिया गया साक्षात्कार ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र गाज़ीपुर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम बैच कल 17 अक्टूबर को संपन्न हुआ इसमें प्रवासी श्रमिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण देने के बाद इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीके सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद दुल्लाहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन गांवों अमारी देवा जलालाबाद में किसानों द्वारा खेत में पराली जलाने की जानकारी मिलने पर को एसडीएम जखनियां सूरज कुमार यादव ने उक्त तीनों गांव के लेखपाल को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। बताते चलें कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदूषण रोकने के लिए पराली नहीं जलाने के लिए सख्त आदेश है। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा इसकी अनदेखी करके खेतों में फसल काटने के बाद पराली जलाई जा रही है। इससे प्रदूषण फैलने का आशंका काफी ज्यादा है। इसी क्रम में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी , देवा जलालाबाद गांव में किसानों द्वारा अपने खेत में फसल काटे जाने के बाद पराली जला दी गई। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम जखनिया सूरज कुमार यादव ने उक्त गांव के किसानों पर दुल्लाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अभी इस क्षेत्र में इस तरह का पहला पहला मामला है जब पराली जलाने पर किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है। दुल्लहपुर पुलिस ने बताया कि उक्त गांव के लेखपालों द्वारा थाने पर तहरीर दी गयी। इस मामले में जानकारी यह मिली की तहरीर देने से पहले लेखपालों ने किसानों को सूचना देकर रोटावेटर से खेत की जुताई करवा दिया। एसडीएम सूरज कुमार यादव ने बताया कि हमारे पास पराली जलाने का पर्याय साक्ष्य है। जिसमें पराली जलाते हुए फोटो विडियोग्राफी है। पहले से ही पराली नहीं जलाने की जानकारी की जानकारी हर माध्यमों से किसानों को दी जा चुकी है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील के तहसील सभागार में आज महिला शक्ति पर ग्रोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यसेविका,अध्यापिका ,आगनबाड़ी महिलाओ ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने चर्चा परिचर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिलाओं के अंदर छिपी त्याग और शक्ति शहनशीलता पर व्यापक स्तर पर संवाद किए।उन्होंने कहा कि महिलाएं आज अपने कानूनी एवं संवैधानिक अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।नारी शशक्तिकरण के जनजागरूकता के लिए एक वैन पर बैनर पोस्टर उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो एक व्यापक रैली में 75की संख्या में महिलाओं ने हाथ उठाकर नारी सशक्तिकरण के नारे लगाते हुए जखनिया बाजार में भृमण किये।खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के तहत चलने वाला कार्यक्रम हर गाँव मे ग्रोष्ठी आयोजन कर महिलाओं के सम्मान अधिकार पर जागरूक किया जाएंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि नारी नव दुर्गा का स्वरूप है इनका हमेशा सम्मान करना चाहिये।इनके हक और अधिकार मिलना चाहिय।इस मौके पर बी डी ओ सन्दीप श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह,सीडीपीओ धनेश्वर राम ,तारा देवी,मंजू,देवी,संगीत देवी,गुंजा सिंह, पूनम देवी सहित काफी लोग उपस्थित थे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह रेलवे फाटक के पास आज एक महिला की जान बचाने में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान ने बहादुरी दिखाई जिसकी इस नेक कार्य की वजह से पुलिस के जवान की बाजार के लोगों ने खूब सराहना की और महिला के परिजनों ने आशिर्वाद दिया । महिला के परिजनों ने बताया कि महिला गीता देवी पत्नी संजय राम ग्राम शहवाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की मूल निवासी हैं दोनों पति - पत्नी अपनी रिस्तेदारी से आ रहे थे कि अचानक दोनों में कहा सुनी हो गई जिसके बाद महिला नायकडीह बाजार में खड़ी थी लेकिन उसने जैसे ही कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को देखा रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ी हो गई इस कृत्य को देख कर वहाँ मौजूद गेट मैन संजय कुमार गिरी सहित सभी लोग शोर मचाने लगे लेकिन ट्रेन पास होने के कारण कोई नही गया इसी बीच पुलिस कांस्टेबल रामप्यारे सरोज जो बाहलोलपुर चौकी पर तैनात हैं वहाँ मौजूद थे जिन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुवे अपनी जान की परवाह न करते हुवे उस महिला को पकड़कर रेलवे ट्रैक के पास ही किनारे बैठ गए और ट्रेन तुरन्त गुजर गई ट्रेन के गुजर जाने के बाद उस महिला को वहां से हटाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिए जिनकी इस बहादुरी की चर्चा पूरे बाजार में होनें लगी वहां मौजूद लोगों में बुजुर्गों ने आशीर्वाद तो अन्य ने बहादुर सिपाही को हमेशा आगे बढ़ने के लिए ईश्वर से कामना किये ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तहसील जमानियां, विकास खण्ड जमानियां, प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां तथा नगर पालिका जमानियां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक कार्यालय कक्ष के काम काज किस हालत मे है, क्या-क्या कार्य कराये जा रहे है, क्या-क्या व्यवस्थाएॅ / समस्याएॅ है की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसील जमानियां के अभिलेखागार, कार्यालय कक्ष, तहसील कक्ष, भूलेख कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, आपदा कन्ट्रोल रूम कक्ष तथा तहसील परिसर का निरीक्षण किया। कक्ष में साफ-सफाई, न होने, कक्ष में झाले लगे रहने,दिवालो पर सीलन की समस्या तथा बेतरतीब ढंग से विद्युत तार लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने तहसीलदार से तत्काल सही कराने तथा एक सिस्टम जनरेट करते हुए शासकीय कार्यो का निस्पादन कराने का निर्देश दिया। भूलेख कक्ष से निकलने वाली खतौनी, खतौनी पर प्राप्त फीस, तथा प्रतिदिन कितने खतौनी निकाली जाती है की जानकारी ली तथा उसे निकलवाकर चेक भीकिया। 102 खतौनी निकलने पर प्रति खतौनी रू0 15.00 के हिसाब से अधिक धनराशि सम्बन्धित कर्मचारी के पास होने पर उपजिलाधिकारी जमानियां को जॉच कराने को कहा। उन्होने कहा कि तहसील की कोई भी आर सी पेण्डिग न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। राजस्व निरीक्षक कक्ष में उन्होने व्यापार कर रजिस्टर, बैक देय, एवं अन्य रजिस्टर की जानकारी ली तथा नये वित्तीय वर्ष में नये रजिस्टर बनाने तथा समस्त कर्मचारियो की सर्विस बुक अपडेट कराने तथा कार्य में लापरवारही बरतने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया। अभिलेख कक्ष (माल) मे बेतरतीब ढंग से रखे गये अभिलेख तथा सही ढंग से विद्युत तारो के न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सही के साथ ही संग्रह अभिलेख कक्ष में लोहे के रैक व आलमारी का प्रयोग करने का निर्देश दिये।तत्पश्चात ब्लाक जमानियां के परिसर व सभा कक्ष का निरीक्षण, नगर पलिका जमानिया तथा पी एच सी जमानियां पहुच कर वार्ड, दखा खाना, चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया तथा कराये जा रहे कार्याे का देखा तथा परिसर मे साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार जमानियां, खण्ड विकास अधिकारी जमानियां, ई ओ जमानियां उपस्थित थे।ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ......... ..................
जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा खालिसपुर के राहुल यादव ने बताया कि उनके ग्राम सभा में खराब पड़ी सरकारी हैंडपंप जो पिछले 10 महीनों से खराब है लेकिन इसे रीबोर भी नही कराया जा रहा है नहीं इसकी मरम्मत कराई जा रही है जिससे ग्रामीणों को पानी की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं दूसरी तरफ गांव में शौचालय का पैसा ना मिलने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर