आज उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक क्षेत्र के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी CPI(ML) कार्यालय पर बैठक की गई जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए अखिलभारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाबराम जी से लिया गया साक्षात्कार ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य गाजीपुर जनपद में फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम(MDA 2020)के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनिया में आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया गया विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ............
दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के रामपुर पतारी गांव निवासी त्रिभुवन चौहान का सबसे बड़ा पुत्र योगेंद्र चौहान लगभग 40 वर्ष 17 अक्टूबर 2020 को दिन में घर से निकला आज तक लौट के वापस नहीं आया ।बताया जा रहा है कि योगेंद्र चौहान घर का काफी होना लड़का था कुछ दिनों से उसकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। दोपहर में टी-शर्ट खरीदने के लिए पैसा मांग रहा था और टी शर्ट खरीदने मार्केट गया, फिर वापस लौट के नहीं आया। अब घर पर पिता माता सहित पत्नी व बच्चें परिजन काफी दुखी है । रो रो कर बुरा हाल है।दुल्लहपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है ।काफी खोजबीन भी की गई लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया।
शहीदों व सेना के जवानों के परिजनों का सम्मान ही सच्ची श्रद्धांजलि जखनियां। देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, शहीदों व विपरीत परिस्थिति में भी राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर अनवरत कार्य कर रहे जवानों के परिजनों का सम्मान ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व राष्ट्रभक्ति साबित होगी। उक्त बातें महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय की 49वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कमलेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक सिद्धपुरी (सैदपुर) ने कहा। रेलवे स्टेशन जखनियां पर स्थापित शहीद की मूर्ति पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं जब तक इस देश के जवान सीमा पर अडिग रूप से खड़े हुए हैं। ऐसे में देश के रक्षा में लगे जवानों के परिजनों का सम्मान व उनके सुख-दुख का ख्याल हम सब का नैतिक कर्तव्य बनता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की रक्षा में शहीद हुए विभूतियों के वीरता व साहस की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे लोग प्रेरणा ले सकें। भाजयुमो के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जनपद को महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय, परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की धरती के साथ ही समूचे जनपद को शहीदों के जनपद का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में हम जनपद वासियों का कर्तव्य बनता है कि वीर जवानों का आदर सम्मान के साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने का कार्य करें जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज हम अपने घरों में हर्षोल्लास तीज त्यौहार मनाते हैं जिसके पीछे सेना के जवानों का त्याग व बलिदान समाहित है। कठिन विपरीत परिस्थिति में भी कर्तव्य परायणता के साथ अनवरत राष्ट्र रक्षा कर रहे जवानों के त्याग व बलिदान के चलते यह देश सुरक्षित है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों का भी सम्मान करें। इसके पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मूर्ति स्थल की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अलग-अलग समूहों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद, सर्वेश पाण्डेय, प्रिंस गुप्ता, आईटी सेल विधानसभा संयोजक प्रशांत सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर भारद्वाज, पीयूष सिंह, शिवशंकर चौहान, पंकज सिन्हा, धर्मेंद्र शर्मा, नीरज पांडेय, चिन्टू गुप्ता, दिनेश यादव, राजेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहीद के पैतृक गांव ऐमाबंसी स्थित शहीद पार्क में उनकी पुत्री सुनीता पांडेय, राम पलट दुबे, ग्राम प्रधान रिंकू यादव सहित स्थानीय लोगों द्वारा शहीद को माल्यार्पण व आरती उतार श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में चाइल्डलाइन गाजीपुर द्वारा बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत विभिन्न टोल फ्री नंबर की सेवाओं की जानकारी दिया गया साथ जी समुदाय के लोगों से चाइल्ड लाइन के लिये समर्थन मांगा गया उनके द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । चाइल्ड लाइन गाजीपुर के डायरेक्टर विमला मौर्या व जिला कोआर्डिनेटर अश्विनी कुमार मौर्य की निर्देशन में टीम बुधवार को सादात ब्लॉक के डॉ0 भीम राव अम्बेडकर मूर्ति स्थल इब्राहिमपुर (ग्राम प्रधान आवास के समीप), लंबी दौड़, फ्रॉग दौर , जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया , प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया इस प्रतियोगिता के जरिये चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान का आशय स्पष्ट कीया गया। ग्राम प्रधान अंकुर सिंह द्वारा बच्चों व समुदाय के लोगो को 1098 टोल फ्री नम्बर का प्रयोग जरूरत पड़ने पर करने को कहा गया । चाइल्ड लाइन सेंटर कोऑर्डिनेटर अश्वनी कुमार मौर्या ने लोंगो को बताया कि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के निर्देश के अनुसार जिले में जन मित्र न्यास के तहत विभागों को जागरूक व समन्वय स्थापित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख विमला मौर्या ,ग्राम प्रधान अंकुर सिंह, सोनू सिंह,तथा चाइल्ड लाइन टीम ,रमेश पाल , श्यामनारायण राम आदि मौजूद रहे ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें...........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद व जखनियां के क्षेत्रवासियों सहित समस्त स्रोताओं को खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव ब्लॉक जखनियां जनपद गाजीपुर के तरफ से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल न करने के दिये सुझाव ऑडियो क्लिक कर विस्तृत जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां क्षेत्र के दुल्लाहपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी के तरफ से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल न करने के निवेदन के साथ हीं कुच्छ खास जानकारी के लिए हुई खास वार्ता ऑडियो क्लिक कर विस्तृत जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद शंकर उन्नती कृषि यंत्र सैदपुर गाजीपुर के तरफ से गरीब महिलाओं के लिए नेक पहल ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
जखनिया गाजीपुर के जखनिया ब्लॉक सभागार में मनिहारी और जखनिया के प्रधान संगठनों के प्रधानों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष भयंदर सिंह यादव ने कहा कि आज के कड़ी में प्रधानों को विकास करने में राजस्व विभाग आड़े हाथो आ रही है।जिससे गांव का विकास अवरुद्ध हो रहा है। जबकि प्रधानों ने गांव में तमाम विकास कार्य कराने के लिए ततपर है फिर भी प्रधानों का उत्पीड़नन किया जा रहा है। जिसको प्रधान संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। वही प्रधान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने डॉक्टर एम खालिद ने कहा कि सरकार इन दिनों चाहे तो लोगों पर ही अवैध जमीन को लेकर 10 दिन में बुलडोजर से गिराने का कार्य कर रही है।लेकिन वहीं ग्राम प्रधान गांव में पंचायत भवन खेलकूद मैदान शौचालय, खाद का गड्ढा, सौर स्थान समाधि स्थल, कब्रिस्तान, गोचर , खलिहान, वृक्षारोपण चक मार्ग ,नालियों की भूमि पर अतिक्रमण हुआ है। फिर भी राजस्व विभाग उदासीनता बरत रही है ।उन्होंने कहा कि प्रधानों को किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।पूरी प्रधान संगठन प्रदेश स्तर पर भी अपनी आवाज बुलंद करेगी। इसके बाद उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव को प्रधान संगठन के जिलध्यक्ष भयंदर यादव सहित प्रधानों ने अपना ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि गांव में प्रधानों का उत्पीड़न कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवा गांव एक ही बार नही तीन बार जांच कराया गया। जबकि किसी कानून में नहीं है कि एक जांच होने पर 2 साल बाद ही जांच होना चाहिए। लेकिन अधिकारी संविधान को नजरअंदाज करते हुए ऐसा उत्पीड़न प्रधानों के साथ कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह यादव, कन्हैया कुशवाहा ,चंद्रिका सिंह यादव ,जयराम सिंह ,पप्पू सिंह चौहान , भुवाल यादव, संतोष गुप्ता कमलेश चौहान गुड्डू चौहान जैनेंद्र राम प्रधान प्रधान कैलाश सोनकर साधु यादव श्रीराम यादव छोटेलाल राम सहित काफी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
दुल्लहपुर गाजीपुर दिनदहाड़े तमंचा सटाकर अपराधियों ने दो ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से ₹104000 लूट कर फरार हो गए। मालूम हो कि जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों टेबल में बैठकर आधार कार्ड और एटीएम से पैसे देने का कार्य करते थे ।आज सुबह 10:30 बजे बहलोलपुर निवासी शैलेंद्र कुमार यादव 57000तथा उसी के ठीक बगल में दुल्लहपुर निवासी विपिन कुमार कन्दू 47000अपने पैसों से भरा बैग लेकर बैठे थे ।जबकि दोनों लोगों ने ग्राहकों को भी आधार कार्ड से पैसा दिए थे ।उसी के बाद एक बाइक पर दो नकाबपोश केसरिया कलर के गमछे से मुँह ढके थे ।एक ने बाइक को घुमा के सड़क के तरफ बाइक को मोड़े रखा। जबकि दूसरा फिनो बैंक संचालक शैलेंद्र कुमार यादव के पास पहुंचा और तमंचा सटाकर बैग छीन लिया। जबकि विपिन कुमार कन्दू का बैग शैलेंद्र को दिखाकर सामने निर्माण हो रहे है मकान के देखने चले गए थे। जबकि बाइक स्टार्ट कर बैठा अपराधी ने अपने असलहा लिए दोस्त से कहा गोली मार दो ।लेकिन बैग लूट रहे साथी ने कहा पैसा मिल गया छोड़ो।उससे फिनो बैंक संचालक और बगल कुछ खड़े लोग सहम गए ।फिर लुटेरों ने कहा कि बैग दे दिया गोली क्यों मारेंगे चलो। और वहां से दुल्लहपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। 10 मिनट बाद भीड़भाड़ वाले जलालाबाद शहीद चौक के लोगों को पता चल पाया ।जबकी घटनास्थल से बगल 112 की पुलिस भी खड़ी थी ।ठीक सामने यूनियन बैंक में दो गार्ड मौजूद थे ।फिर भी दिनदहाड़े अपराधी पैसे लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल थाना उपनिरीक्षक मनोज तिवारी सी ओ भुड़कुड़ा सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचकर लोगों से छानबीन की। 12:00 बजे के एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी भी मौके पहुंचे और घटनास्थल पर बारीकी से जांच किए। वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग तो देखें लेकिन उसके असलहा के वजह से सहम गये थे ।इसलिए हम लोग शोर भी मचा नहीं पाए। जबकि एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी ने कहा बगल में पुलिस थी यहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका है ।शोर मचाए होते या तो इस पत्थर चला दिए होते तो अपराधी पर गिर गए होते और पकड़ लिये जाते। एडिशनल एसपी यूनियन बैंक के सीसी फुटेज खंगालने में जुटे हुए हैं। यह घटना होने से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।