जहां सरकार किसानों की आमदनी को दुगने करने में लगी है वहीं किसानों के फसल का धान का गेहूं का उचित समर्थन मूल्य न मिलने के कारण किसान काफी परेशान है इसी संदर्भ में हमारी बातें किसान से हुई थी उन्होंने बताया कि लागत मूल्य भी नहीं निकल पाता है क्रय केंद्रों पर जाने पर गेहूं धान की बिक्री भी नहीं हो पाती है जिसे तमाम सारी समस्याएं उत्पन्न होती है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया जलालाबाद से प्रमोद कुमार और इनके साथ एक किसान मरदह ब्लाक के सराय मुबारक गांव के निवासी विजेंद्र उपाध्याय जी है वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जहां सरकार एक तरफ किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है गेहूं के धान के समर्थन मूल्य को उचित मूल्य देने की योजना बना रही है वहीं क्रय केंद्रों पर पर्याप्त संसाधन ना होने के कारण या अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों का गेहूं धान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है

गाँव मिश्रवलिया में भाजपा नेता और स्मार्टपुर करहिया सेंटर कोऑर्डिनेटर सतेन्द्र तिवारी के तरफ से बृद्धजनो को कंबल वितरित किया गया ठंडी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया जिसके कारण वृद्धजनों और गांव के लोगों में काफी खुशी है इनके इस कार्य के लोगों ने काफी सराहना भी की है।

उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से उपेंद्र कुमार गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गाजीपुर जनपद में तमाम जगहों पर बिजली विभाग से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें जानकारी के मुताबिक शहरी बकायेदारों व ग्रामीणों को लाभ दिलाने के मकसद से ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्गत हुए मीटर कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों द्वारा बदल कर विभाग को चूना लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि तमाम बड़े बकायेदारों के मीटर बदलकर उनकी रीडिंग शून्य कर दी जाती थी। जिसके बाद बकाए का घोटाला कर दिया जाता था। इस मामले के पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध शहर कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में विभागीय अफसरों द्वारा की जा रही चेकिंग में एक ऐसा मीटर पाया गया जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्गत किया गया था। इसके बाद विभागीय जांच में मामले का खुलासा हुआ कि कांट्रैक्टर के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्गत हुए मीटर शहरी क्षेत्र के बकायेदारों के मीटर से बदल दिया करते थे और उनकी रीडिंग पुनः शून्य कर अवैध तरीके से विभाग को चूना लगा रहे थे। अफसरों के दबाव पर संबंधित ठेकेदार द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। शहर कोतवाल ने बताया कि मामले में अमानत में खयानत धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही इस तरह का मामला लगभग पूरे जनपद में भी हैं अगर इस तरह बिचौलियों द्वारा मीटर बदले जा रहे हों तो तत्काल पुलिस व विजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें ।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के जलालाबाद गौ आश्रय स्थल का उत्तर प्रदेश शासन से आये आयुक्त अरबिन्द जैन ने किया निरीक्षण साथ ही ठंढ के मौसम से पशुओं को बचाने के लिए दिए खास निर्देश साथ ही जलालाबाद में हुवे तमाम विकास कार्यों का भी निरीक्षण उन्होंने किया जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए प्रधान प्रतिनिधि संतोष गुप्ता जी से हुई खास वार्ता ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........

उत्तर प्रदेश के जलालाबाद से प्रमोद कुमार और इनके साथ भारतीय डाक के ब्रांच पोस्ट मास्टर अंजनी कुमार चौबे जी है वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भारतीय डाक भारत में कई सारी योजनाएं लेकर आई है जिससे जनता को कई योजनाओ का लाभ मिलेगा

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील के हथियाराम प्राथमिक विद्यालय पर उज्जवल भविष्य की नींव व शिक्षा क्षेत्र जखनिया के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए परिषदीय विद्यालयों के जो बच्चे काफी तेज तरार है उन बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अलग से कथाएं चलाकर नवोदय की तैयारियां कराई जाती है जिसमें प्रशिक्षित टीचर द्वारा उनकी पठन-पाठन की तैयारियां कराई जाती है आज उसी क्रम में नवोदय का तैयारी कर रहे बच्चों को निशुल्क बुक वितरण किया गया आगे यह बच्चे 12:00 तक की पढ़ाई सरकार के खर्च पर करेंगे जल्दी नवोदय की तैयारी कर रहे बच्चों का परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की विद्यालय में कराया जाएगा उस में जो बच्चे निकलेंगे उनको सीरियल दे दो विद्यालय का जगह मिलेगी तथा बच्चों के भविष्य भागने के लिए हमेशा अध्यापक ततपर रह रहे है। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हथियारों विजय कुमार राय के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु छात्रों को अलग-अलग प्रकार की पुस्तकों का वितरण किया गया उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जखनिया की तरफ से बच्चों को प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षण शिक्षण एवं अधिगम स्तर के उत्थान हेतु बच्चों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए।इस मौके पर प्रधान गुलाब सिंह,रामधार राजभर,सुनील तिवारी,धरजंय गुप्ता,अरविंद प्रजापति,चन्द्रिका कुमार,विजय कुमार सहित अभिभावक व बच्चे जुटे थे ऑडियो क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें ..........

गाजीपुर मोबाइल वाणी यूपी में ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। पंचायतीराज विभाग ने भी अगले साल राज्य में होने वाले अपना प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। पंचायतों के नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया आगामी 21 फरवरी को पूरी हो जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत चुनाव के नजदीक आने की सुगबुगाहट के साथ ही वर्तमान ग्राम प्रधानों ने फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। अब चुनाव आयोग के निर्देश पर वह ग्राम प्रधान फिर से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, जिन पर पंचायतराज विभाग का कुछ बकाया है। ऐसे ग्राम प्रधानों को धनराशि जमा कर एनओसी लेनी होगी।गांव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने जरूरी कागज जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब वर्तमान ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने से पहले पंचायतराज विभाग से एनओसी लेनी होगी। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में कई शिकायतें अनियमितताएं हुई थीं। शिकायत के आधार जिला प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। इन कमेटियों ने कई ग्राम प्रधानों पर रिकवरी निकाली थी। इनमें से कई ऐसे ग्राम प्रधान हैं, जिन्होंने अभी तक रिकवरी की धनराशि जमा नहीं की है। अब इन ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने के लिए रिकवरी की धनराशि जमा करनी होगी, जिससे एनओसी मिल सके। धनराशि जमा नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को एनओसी नहीं मिल सकेगी। पंचायतों के पुर्नगठन का काम 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच चलेगा। एक जनवरी से 20 जनवरी तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी की जाएगी।   जिला स्तर पर आरक्षण एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा।

आइए सीधे जुड़ते हैं एक ग्रामीण किसान अनवर हुसैन ई से जो एक ग्रामीण किसान हैं और मजदूरी का काम भी करते हैं उन्हें अब तक किसान सम्मान निधि का एक भी किस्त नहीं मिला है जिससे काफी परेशान है

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक क्षेत्र में भारत बंद के आह्वान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कार्यक्रमों को लेकर तरह -तरह की संभावना बनी हुई हैं जहाँ पर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। वहीं पर प्रशासन को कहीं न कहीं ट्रेन रोको और धरना प्रदर्शन को लेकर तथा जगह-जगह बाजारों में दुकानें बंद कराने की आशंका हैं जिसको लेकर प्रशासन ने तहसील के चार वरिष्ठ नेताओं को घर पर ही नजरबंद किया हुआ है। शादियाबाद थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के गोरखपुर कोऑर्डिनेटर और जिला पंचायत सदस्य विनय सागर को रात 1:00 बजे पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया ।वहीं सुबह 8बजे अखिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय बहादुर सिंह को झोटना गांव में भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने आवास पर ही रोक दिया। हालांकि इनका प्रस्तावित कार्यक्रम धरना आज था। इसके अलावा 7बजे सुबह से शेमउर गांव में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोरखनाथ राम को भी घर में नजरबंद किया गया ।वही भीम आर्मी के गौरा खास निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गौतम को भी कोतवाल अनुराग कुमार ने सुबह उठाकर कोतवाली में बैठा दिए ।इसके अलावा भुड़कुड़ा निवासी अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रभारी गुलाब सिंह ,सपा के भी नेता है शामिल ।इसके अलावा पूरी तरह से सड़क रेलवे व बाजार उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव, सीओ सुरेश शर्मा, थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ,कोतवाल अनुराग कुमार ,कोतवाल शिव प्रताप वर्मा सहित पूरी फोर्स क्षेत्र में मुस्तैद है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......