बिजली विभाग गाजीपुर द्वारा जनपद के उप केंद्रों पर शिकायत निवारण शिविर 20 फरवरी से 21 फरवरी तक चलाया जा रहा है विस्तृत जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
जखनिया तहसील आज दिनांक आज दिनांक 12/02/ 2021 दिन शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन व जन ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 ( समेकित बाल संरक्षण योजना )कार्यक्रम के तहत ओपन हाउस (खुला मंच) का आयोजन विकास खंड जखनिया के ग्रा म पंचायत अलीपुर मंदरा में किया गया जिसमें 90 बच्चे व 50 महिलाओं, आशा,एनम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने प्रतिभाग किया सर्वप्रथम संस्था प्रमुख विमला मौर्या द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय निशुल्क आपातकालीन फोन सेवा है जो मुसीबत में फंसे बच्चों की दिन-रात मदद करता है । ओपन हाउस( खुला मंच) कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल मजदूर, बाल अपहरण, बाल व्यापार आदि के बारे में जागरूक करने साथ ही बताया गया कि ओपन हाउस देश के बच्चों की आवाज भी है। ताकि बच्चे अपनी बातों को संबंधित अधिकारियों व सेवा दाताओं के समक्ष रख सके तथा उसका निदान किया जा सके इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी शिक्षा विभाग से सहायक अध्यापक श्री हरि शंकर वर्मा द्वारा बच्चों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण करने में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर करने हेतु अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर जानकारी दिए साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर जैसे 1098, 181, 1076, 112 तथा 108 के बारे में जानकरी दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह व ग्रामप्रधान बन्दना सिंह द्वार बताया गया कि बच्चों के लिए उनकी प्रथम पाठशाला परिवार ही होता है यहीं से बच्चों को अच्छे और बुरे की पहचान होती है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन टीम (कार्यक्रम समन्यवक अश्वनी कुमार मौर्या, टीम मेम्बर रमेश पाल, जसविंदर ,इंद्रजीत, राधिका सन्तोष सिंह ,मनोज आदि) व मातृभूमि संगठन का सहयोग रहा ।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से पन्ना लाल की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम अतरौला निवासी संतोष चौहान से हुई। 'मेरा मुखिया कैसा हो ' के सन्दर्भ में संतोष चौहान ने बताया कि ऐसा मुखिया को चुनना चाहिए जो पढ़ा लिखा हो ,जो सभी बातों को समझ कर लोगों का काम करवाए। साथ ही 10 लोगों के मध्य अपनी बात रखने वाला मुखिया होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से उपेन्दर कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलालाबाद चौकी के थाना प्रभारी जीतेन्दर कुमार ने शुक्रवार की दोपहर को जसौली मोड़ के पास मैजिक गाड़ी से 6 पड़वा को बरामद किया। साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार भी किया गया। दोनों व्यक्तियों पर 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेजा गया। पूरी ख़बर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...
दुल्लहपुर गजीपुरके धामपुर में शहीद पार्क में आज चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम 9बजे डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटरी के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली प्रभात फेरी के आगे आगे उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ,खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, पूर्ति अधिकारी अमित यादव सहित अध्यापक गण प्रभात फेरी के साथ और राष्ट्रों के गीतों व नारे लगाते हुए हमीद पार्क में 10बजे पहुंचे।उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों शहीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।उसके बाद 10,10पर एडिशनल एस पी गोपीनाथ सोनी ,एडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव भी पहुँचे और पुष्पाजंलि अर्पित कर मंचासीन हुए। फिर माँ शारदा महिला कॉलेज जलालाबाद ,डॉ राममनोहर लोहिया पी जी कालेज के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।10बजे बन्दे मातरम गीत तथा देश भक्ति गीत छात्राओं ने प्रस्तुत किया।इसके बाद शहीद अब्दुल हमीद के चचेरे भाई नूरहसन अहमद ,शहीद के पौत्र जमील आलम,मोहम्मद वसीम अहमद,सेराज आलम को एडीएम ,एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी,उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने स्मृति चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चौरी चौरा कांड बेहद झकझोर दिया था ।लेकिन क्रांतिकारियो ने बिटिश हुकूमत को नेस्तनाबूद कर दिया था ।हर लोगों को राष्ट की सुरक्षा की बात हो तो ऐसी जज्बा होनी चाहिए।उपजिलाधिकारी सुरज कुमार यादव ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव से हमलोगों को सिख लेनी चाहिए कि अपने देश की हिफाजत शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे योद्धा जो 1965 में पाकिस्तान को धूल चटाकर पीछे मुड़ने के लिए विवश किये।
उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से उपेंद्र कुमार गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गाजीपुर जनपद में उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।उसके बाद 10,10पर एडिशनल एस पी गोपीनाथ सोनी ,एडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव भी पहुँचे और पुष्पाजंलि अर्पित कर मंचासीन हुए। फिर माँ शारदा महिला कॉलेज जलालाबाद ,डॉ राममनोहर लोहिया पी जी कालेज के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।10बजे बन्दे मातरम गीत तथा देश भक्ति गीत छात्राओं ने प्रस्तुत किया।इसके बाद शहीद अब्दुल हमीद के चचेरे भाई नूरहसन अहमद ,शहीद के पौत्र जमील आलम,मोहम्मद वसीम अहमद,सेराज आलम को एडीएम ,एडिशनल एसपी गोपीनाथ सोनी,उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने स्मृति चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया गया जिस सम्बन्ध में डॉ०बृजेश कुमार सिंह (भुड़कुड़ा PG कालेज भूगोल विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर व NSS के कार्यक्रम अधिकारी) से हुई खास वार्ता
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां क्षेत्र के स्थानीय क्षेत्र परसौली गांव में आजाद हिन्द वीर अब्दुल हमीद फुटबाल स्पोर्टिग क्लब मैदान में शुक्रवार को फुटबाल मैच का उद्घाटन नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच परसौली तथा नारायनपुर के बीच खेला गया जिसमे परसौली टीम के खिलाङियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नारायनपुर की टीम को दो गोल से शिकस्त दी। ग्राउण्ड में पहुंचे । समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं ने जलालाबाद शहीद चौक पर लालबिहारी यादव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने खिलाङियो व कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड में जाकर फीता काटकर अपने पैर से गेंद को जोरदार टक्कर मारते हुए खेल का सुभारम्भ किया। सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ी हमेशा स्वस्थ रहते है। खेल उनके स्वास्थ्य में सुधार लाता है। इस लिए युवा वर्ग को खेलना बहुत जरूरी होता हैं कार्यक्रम में जनपद मऊ के चिरैयाकोट चेयरमैन रामप्रताप सिंह , आमिर अली , मनीष साहू ,रामबृक्ष यादव , लालजी यादव ,श्यामलाल यादव , नरेन्द्र मौर्या ,कतवारू कुशवाहा ,अजय विश्वकर्मा ,रंगीला यादव ,ग्रामप्रधान श्रीराम यादव, छोटू राम सहित आदि लोग उपस्थित रहे ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां बाजार में भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार के द्वारा अचानक चलाये गए वाहन चेकिंग से बाजार में वाहन चालको के बीच अफरा-तफरी का माहौल था सरकार के लाख हिदायतों के वावजूद लोग मास्क लगाना उचित नहीं समझते हैं जिसके लिए पूरे देश में हर किसी को कोविड -19के नियमों को पालन करना अनिवार्य हैं लेकिन कोई भी मास्क नहीं लगाना चाहता हैं वाहन चेकिंग में मुख्य रूप से मास्क व हेलमेट न लगाने वाले को ही रोका गया ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ........
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनिया तहसील क्षेत्र के तमाम गरीब असहाय व विकलांग व्यक्तियों के लिए एक नेक पहल कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी दिन रविवार को किया गया हैं जिसमें निहायत गरीब व असहाय व्यक्ति जिनको इस ठंढ के मौसम में किसी तरह रात गुजारनी पड़ती हैं उनके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं जिसमे उनकी टीम द्वारा चिन्हित कर नाम नोट किया गया हैं जिनको चिन्हित कर समाजसेवीयों के तरफ से कम्बल दिया जाएगा ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में कोविड-19 के नए रूप को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है जिसके तहत अब तक ब्रिटेन से आए 10 यात्रियों में से दो की निगरानी की जा रही है साथ ही अन्य विदेशी यात्रियों की भी सूची जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध हो जाएगी जिससे उनका आर टी पीसीआर की जांच कराई जा सके अब तक पूरी गाजीपुर जनपद में 230287 मामले सामने आए हैं जिनमें 224028 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट 2470 लोगों की पॉजीटिव 1138 लोग प्रतीक्षारत और 2567 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक 84 लोगों ने अपनी जान गवा दी है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ...........