बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जमुई जिले के होटल इंटरनेशनल सभागार में किशोरी प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर परिवार विकास चंद्रशेखर नगर एवं चाइल्डफंड इंडिया के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में उपस्थित वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारीयों ने बतया कि किशोरियों को एनेमिया से बचने के लिए लोह तत्व युक्त हरी साग-सब्ज़ी का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। वर्ष में दो बार कृमिनाशक दवा भी लेना चाहिए,साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और खुले में शौच नहीं करना चाहिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगो से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए सभी इसका लाभ ज़रूर उठाये।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 90 प्रतिशत बच्चें प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है, जिसके कारण उनके शारीरिक और मानसिक विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस समस्या का मुख्य करण उत्सर्जन करने वाले ईंधनहै । जो ना केवल घर के बाहर बल्कि घर के अंदर भी उपयोग हो रहे है। इसी कारण बच्चें घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है। अगर इसका अभी भी कोई उपाय नहीं किया गया, तो आने वाले समय में धरती की आबोहवा इंसानों के लिए बिलकुल ही अनुकूल नहीं रह जाएगी। इसलिए हमें हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि यह बहुत अच्छा फैसला है कि सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबन्दी लगाना ठीक नहीं समझा क्योंकि एक तो उसके आदेश का पालन कराना मुश्किल होता और फिर यह कह कर इस फैसले का विरोध होता कि सबसे बड़ा प्रकाश पर्व की उत्सव ख़तम की जा रही है। हालांकि सवाल यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने के लिए जो समाय निर्धारित किया है क्या उसका पालन हो सकेगा। हालांकि वायु प्रदुषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ऐसा किया जाना सही है। मगर माननीय को भी इस पर एक कोशिश करनी होगी कि देश में सिर्फ ग्रीन पटाखा ही बीके। अगर वे ऐसा कर सकें तो देश का काफी भला होगा।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ट्रेन या फिर रेलवे स्टेशन पर अब सामान खरीदने के लिए आपको कैश लेकर नहीं चलना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द सभी स्टेशन और ट्रेन में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकेगा.रेलवे वेंडरों को पीओएस हैंड हेल्ड मशीन देने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि एक नवंबर से शताब्दी, दुरंतो और राजधानी सरीखीं ट्रेनों से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी.आपको बता दें कि अवैध वेंडर हो या फिर रेलवे वेंडर, यात्रियों की हमेशा शिकायत रहती है कि उनसे ज्यादा पैसा लिया जाता है. पानी की बोतल से लेकर चाय तक का अधिक पैसा वसूला जाता है. अब यात्रियों को इस झंझट से मुक्ति मिलेगी. यात्री पीओएस से सीधे रेलवे खाते में पैसा जमा कर सकेंगे.मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दुरंतो, शताब्दी और राजधानी आदि ट्रेनों में यात्रियों से खानपान का चार्ज टिकट के साथ लिया जाता है. इसके अलावा भी ट्रेन में यात्री पानी की बोतल, चाय, नमकीन आदि सामान भी खरीदते हैं इनका पैसा वेंडरों को कैश देना पड़ता है. इसमें वेंडरों द्वारा अधिक चार्ज करने की शिकायतें आती रहती हैं. इससे बचने के लिए ही रेलवे वेंडरों को पीओएस मशीन देगा,जिसमें आप केवल खाने का वही दाम चुकता कर सकेंगे जो वास्तविकता में है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ठंड में मांसाहारी भोजन करने से बीपी बढ़ता है। बच्चे हो या जवान सभी को ठण्ड से बचना चाहिए ,इसलिए बीपी के मरीज ठण्ड से ज़रूर बचें क्योंकि ठंड पड़ने से दिमाग की रक्तनलिकाओं के सिकुड़ने से ब्रेन हेमरेज होने की आशंका बनी रहती है.इसलिए बीपी के मरीजों को धुप निकलने पर ही टहलना चाहिए। उन्हें ठण्ड के दिनों में मांस-मछली नहीं खाना चाहिए। इस समय हमेशा गरम पानी और तुलसी का काढ़ा पीना चाहिए।साथ ही मौसमी फलों का सेवन करने से कई बिमारियों से बचा जा सकता है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पटना से मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के पर्यटन स्थल भीम बांध गरम जलकुंड स्थित परिसर में नवनिर्मित पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घटान आने वाले 15 दिसम्बर किया जायेगा,सूत्रों के अनुसार यह उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी जी के हाथों से संपन्न होगा। भीम बांध गरम जलकुंड को 3 करोड़ 92 लाख की लागत से जिणोरद्वार करने सहित वहां पर अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जायेगा एवं कुंड परिसर में बच्चों के खेलने के लिए सोलर लाइट भी लगाया जायेगा।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जमुई रेलवे स्टेशन में टिकट लेने में तमाम यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्टेशन में टिकट के लिए मात्र एक ही विंडो खोले जाते है। जबकि सांसद ने अतिरिक्त टिकट काउंटर अपनी निति से निर्माण करवाई है और वह भी आज यात्री सुविधा के लिए बनकर तैयार भी है। लेकिन फिर भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। आखिर इसके जिमेवार कौन है?

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हर साल दीपावली आते ही पटाखों और उससे होने वाली प्रदुषण की चर्चा होने लगती है। इस साल सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सभी पक्षों का ध्यान रखते हुए एक संतुलित फैसला लिया है। इससे त्योहारों के उमंग भी बरक़रार रहेगी और पटाखा उद्योग को भी राहत मिलेगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देशों और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी लोग इस साल दीपावली मना पाएंगे।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गिद्धौर प्रखंड में स्थापित साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा पावर ग्रिड संचालन किया गया है। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात हैगिद्धौर प्रखंड के पावर ग्रिड के कर्मचारी द्वारा उपभोक्ताओं को परेशां करने की बात समाने आ रही है। अगर उपभोक्ता दौरा शिकायत दर्ज किया जाता है तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है। संविधान के अनुसार हर नागरिक को शिकायत दर्ज कराने का अधिकार है।लेकिन भी किसी पदाधिकारी द्वारा इस पर कोई कार्यवाई नहीं किया गया है। अगर बिजली विभाग के पदाधिकारी का रवैया इस तरह रहा तो आने वाले समय में बिजली विभाग से लोगो का विश्वास उठ जायेगा।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन (आइबीपीएस) ने CRP RRB Officers Scale-I के मेन एग्‍जाम का स्‍कोर जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आइबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं। बता दें कि CRP RRB VII - Officers Scale-I का मेन एग्‍जाम ऑनलाइन हुई थी। आपका बता दें कि यह परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थीगौरतलब है कि परीक्षा के माध्यम से 3312 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। बैंक में उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता है। इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है जिसमें पहले चरण में प्रीलिमिनरी, दूसरे चरण में मेन परीक्षा और सबसे अंत में साक्षात्कार होता है। साक्षात्कार के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाता है।