बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज़ादी के सत्तर वर्ष के बाद भी हमारे देश से गरीबी नहीं मिटी है। आज भी अच्छी खासी आबादी उनलोगों की है जिन्हे दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती है। जनसँख्या और बेरोजगारी बढ़ गयी है साथ ही महंगाई भी आसमान छू रही है। सरकारे बदलती रही पर अमीर और अमीर होते गए और गरीब और ज़्यादा गरीब हो गए। कैसे लोगो को शिक्षा और स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मिले। देश का माध्यम वर्ग हर तरफ से पिसता जा रहा है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रदुषण आज मानव समाज में एक बहुत बड़ी गंभीर समस्या है। दूषित आवोहवा अब जीवन को खतरे में में डालने लगी है। सभी देश इससे होने वाले परेशानियों से चिंतित है। तमाम वैज्ञानिक आये दिन इससे सम्बंधित रिपोर्ट जारी करते रहते है और बढ़ते प्रदूषण को लेकर हमें अगाह भी करते रहते है। प्रदुषण का मुख्य कारण है जनसँख्या। जैसे-जैसे जनसँख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बढ़ता जा रहा है। अब स्थिति यह हो गयी है कि प्रदुषण के कारण शहरों के हवा इतनी दूषित हो गयी है कि लोगो को सांसे लेना मुश्किल हो गया है। इसलिए ज़रूरी है कि सभी मिलकर प्रदुषण से जंग लड़े ताकि मानव जीवन को बचाया जा सकें।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं कि सरकार द्वारा सस्ते दामों पर गरीबों को चावल एवं गेंहू उपलब्ध कराने के लिए जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस निर्गत किया जाता है,ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवार को खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकें। सरकार के लाख कोशिश करने के बाद भी डीलर द्वारा उस चावल को घर से बाजार तक भेज देते है।इससे आशंका होता है की डीलर के ऊपर और किसी का हाथ है।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा बताते हैं की हमारे जीवन में प्लास्टिक ने अपनी ऐसी जगह बना ली है की आज हम बर्तन,थैले सब कुछ प्लास्टिक का ही उपयोग करने लगे हैं।इस प्लास्टिक के बने सामनों के उपयोग से प्रति वर्ष लाखों टन कचरा निकलता है।जिससे हमारे जीवन और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।इसलिए कई राज्यों ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।प्रतिबंध लगाने के बाद भी आज इसके इस्तेमाल में कोई कमी नहीं आयी है।इसका कारण है लोगों के बीच जागरूकता की कमी होना।इसलिए सरकार द्वारा नए नियमों को लागू करने से पहले उस विषय पर जनता के बीच जागरूकता फैलाना बहुत ही जरुरी है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस बार नौवीं कक्षा में ही छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।वहीं, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विवाहित और अविवाहित का कॉलम दिया गया है। पहले भी रजिस्ट्रेशन के समय इस तरह का कॉलम होता था। पहले बोर्ड की ओर से 10वीं के परीक्षा फॉर्म के समय विवाहित और अविवाहित विद्यार्थी की जानकारी मांगी जाती थी। वहीं, रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम जिला शिक्षा कार्यालय पूरा कर रहा है। आमतौर पर नौवीं में छात्र-छात्राओं की उम्र 12 या 13 साल की होती है, क्योंकि जिन छात्रों की उम्र एक मार्च, 2020 में 14 साल को होगी, वही 2020 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गुजरात से 50 हज़ार हिंदी भाषी मजदुर पलायन कर चुके है। बिहार, झारखड एवं उत्तरप्रदेश के हिंदी भाषी मजदुर अपने घर परिवार को लेकर एवं स्वयं मजदूरी करने के लिए गुजरात एवं अन्य प्रदेश जाते है और अपने बीवी बच्चों को छोड़ कर दिन भर इमारतें,खेतों,कंपनियां आदि में तरह-तरह के काम करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है । आज गुजरात से हिंदी भाषियों को मार पीटकर खदेड़ा जा रहा है। आज बिहार के नेता गुजरता जाकर हाल-चाल लेने का प्रयास भी नहीं कर रहे है। चुनाव नजदीक है इसलिए सभी नेताओं को दिहाड़ी मजदूरों की चिंता सता रही है। ज़रा सोचा जाये कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में क्यों जाते है,अगर हमारे राज्य में भी कल-कारखाने,फैक्ट्री,उद्योग आदि होते तो वे नहीं जाते है। इसपर किसी भी राजनीती पार्टी विचार नहीं किया है।अगर गुजरात से बिहार के सभी मजदूर आ जायेंगे, तो गुजरात के फैक्ट्री में ताले लग जायेंगे।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लोकआस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाए से 11 नवंबर को शुरू होगा। अगले दिन खरना और मंगलवार 13 नवंबर की शाम भगवान भास्कर को पहला सायंकालीन अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। इस व्रत में 36 घंटे तक व्रती निर्जला रहते हैं। बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में छठ पर्व पूरी आस्था व भक्ति के साथ मनाया जाता है। गंगा घाटों व पवित्र नदियों में लाखों की तादाद में व्रती अर्घ्य देंगे।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती के लिए हुई पहले चरण के सीबीटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। लेकिन कुछ आरआरबी की वेबसाइट्स न खुलने की वजह से हजारों उम्मीदवार अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। कई आरआरबी की वेबसाइट्स हेवी ट्राफिक होने की वजह से नहीं खुल पा रही है और कई आरआरबी की वेबसाइट् पर अभी तक रिजल्ट की पीडीएफ का लिंक पब्लिश नहीं किया गया है। अपना रिजल्ट देखना चाह रहे उम्मीदवार बार बार अपने आरआरबी की वेबसाइट्स को रिफ्रेश करते रहें, ट्राफिक कम होने पर वेबसाइट खुल जाएगी। ये परीक्षा करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी। ऐसे में लाखों उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं। ऐसे में आरआरबी की की वेबसाइट्स हेवी लोड होने की वजह से खुल नहीं पा रही है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा अब मात्र 10 रुपये में परीक्षा में लिखी गई कॉपियां सूचना के अधिकार के तहत मुहैया कराई जाएंगी। अब तक सीबीएसई से छात्रों द्वारा एक विषय की कॉपी मांगने पर 1000 रुपये शुल्क देना पड़ता था। बोर्ड ने बड़ा संशोधन करते हुए अब सूचना के अधिकार के तहत मात्र 10 रुपये में कॉपी मुहैया कराने का निर्णय लिया है।मालूम हो कि परीक्षा के उपरांत अधिकांश छात्र अपनी कॉपियों को देखना चाहते हैं। अब तक सीबीएसई कॉपी दिखाने से परहेज करता रहा है। हालांकि, कोर्ट के निर्देश पर कई बार छात्रों को कॉपी देनी पड़ी है। खासकर कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र अपनी कॉपियों को जरूर देखना चाहते हैं।सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेना काफी आसान हो गया है। इसके लिए बोर्ड ने एक नया फॉर्मेट तैयार किया है। अब छात्रों एवं अभिभावकों को नए फॉर्मेट के आधार पर सूचना मांगनी होगी। नए फॉर्मेट में छात्रों को कुछ विशेष जानकारी देने की जरूरत होगी। उसके बाद लोगों को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्रीआज बुधवार को गुजगात के कावड़िया में सरदार पटेल जी की दुनिया के सबसे बड़ी ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देश को समर्पित किया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है,उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतिमा के निर्माण से आदिवासियों को रोजगार मिलेगा, यहां अब टूरिस्ट आएंगे तो गरीबों के लिए रोजगार लाएंगे। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।