राष्ट्रिय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों गुलाबी आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं कक्षा छह से बारह तक के किशोर-किशोरियों को नीली आयरन फोलिक एसिड की गोली का वितरण प्रत्येक बुधवार को मध्यान भोजन के पश्चात किया जाता है. वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु विद्यालय 15 मार्च से बंद हैं. ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड गोली अनुपूरण का क्रियान्वयन बाधित है जो बच्चों के पोषण एवं एनीमिया से बचाव हेतु अनुकूल नहीं है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद
• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशानिर्देश की जारी • प्रत्येक जिले के 6 सरकारी एवं 4 निजी स्वास्थ्य संस्थान होंगे शामिल • संक्रमण की निगरानी के लिए प्रति सप्ताह 200 से 800 सैंपल होंगे एकत्रित पटना/ 22 मई: कोरोना संक्रमण के प्रसार के ट्रेंड को समझने एवं इसकी व्यापकता की निगरानी के मद्देनजर देश के चयनित जिलों में जनसंख्या आधारित ‘सीरो-सर्वेक्षण’ किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद
वैश्विक महामारी करो ना भारत के कारण आज लवदा उनके हमें 22 फायदे नजर आ रहे हैं पहला फायदा चिलचिलाती धूप गर्मी से राहत अभी कमोबेश हर हफ्ते बारिश के साथ मौसम सुहावना होता जाता है इतना ही नहीं चिड़िया चुनमुन भी होकर उड़ती दिखाई दे रही है यहां तक कि प्रवासी पक्षियों का भी आना-जाना बढ़ गया है गंगा जमुना जैसी नदियां भी निर्मल हो चुकी है और ओजोन परत का छेद भी दिनोंदिन दुरुस्त होता ही जा रहा है अभी कुछ दिन और हम अगर ऐसो आराम की आदतों से पूरी बना ले तो शायद प्रकृतिक पुराने रूप में सामने आ जाएगा दूसरा फायदा यह है कि परिवार में सामंजस्य बढ़ने लगा है लोन की वजह से लोग घरों में है जिसके कारण उन्हें अपने अपने परिजनों के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताने का मौका भी मिल रहा है इससे उनमें आपसी सामंजस्य भी बढ़ता ही जा रहा है विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर क्लिक करें और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ अधिक जानकारी के लिए 92787 01369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी-बड़ी खबर सुने और तीन नंबर का बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करें यदि आप स्मार्टफोन उपयोग करता है तो मोबाइल वाणी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी-बड़ी खबर को ऐप पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबाकर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड करें धन्यवाद
• अधिक तापमान से नहीं होगा कोरोना के संक्रमण से बचाव • नवजात का स्तनपान रखें जारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है. लोगों को अपने अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी है. पिछले कुछ दिनों से मौसम ने भी करवट ली है और आमूमन सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री अथवा इससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे समय में लोगों को डीहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की समस्या आम हो जाती है और कुछ लोगों को चक्कर आना अथवा मूर्छित हो कर गिर जाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद