पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में नियमित रूप से नल जल का पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार कभी-कभी तीन से चार दिन तक पानी नहीं मिलती है कई बार शिकायत दर्ज चलाने के बावजूद भी किसी तरह की ना कार्रवाई भी ना सुविधा मिल

पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि  मौसमीय वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.7 एवं 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 70 प्रतिशत, हवा की औसत गति 4.5 किमी प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पन 2.3 मिमी। तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 0.3 घन्टा प्रति दिन रिकार्ड किया गया।  5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 21.4 एवं दोपहर में 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ वर्षा हुई है। इस अवधि में 18.0 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई। बताया कि 22-26 मार्च, 2023 तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज वाले बादल छाये रह सकते हैं। 21 मार्च शाम से अगले 12 24 घंटों तक 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा या बुदा बूंदी हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ तथा मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 27 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है।  पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चलने का अनुमान है। 25-26 मार्च को पुरवा हवा भी चल सकती है। सापेक्ष आर्दता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। समसामयिक सुझाव में बताया गया है कि अधिकांश जिलों में अब मौसम साफ रहने की संभावना है अतः किसान सरसों की कटनी तथा सुखाने के काम को उच्च प्राथमिकता देकर सम्पन्न कर लें। हालाकि जिन जिलों में पिछले एक-दो दिनों में वर्षा अधिक हुई है और खेतों में जल जमाव की स्थिति हो गयी है उस खेत से वर्षा का पानी निकलने की उचित स्था करे। बेमौसम आकस्मिक बारिश की वजह से चने की फसल में होने वाले क्षति को कम करने के लिए किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतों में पानी का जमाव हो गया है उसमें यथाशीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही साथ जिनकी चने की फसल लगभग पक चुकी है या फलियां पीली सुनहरी हो गई है तत्पश्चात पानी में डूब गई है वो कृपया फसल को काट कर सुखी जगह पर फैलाकर उसे सुखाने की व्यवस्था करें। पौधों को बोझों में बाधकर न रखें इससे उसमे अंकुरण क्षमता का इस हो सकता है। जिनके खेत में फसल अधपकी या अन्य अवस्था में है वो जल जमाव न होने दें। पिछले दो-तीन दिनों में कुछ स्थानों पर अधिक वर्षा होने के वजह से जिस खेतों में पानी का जमाव की स्थिति हो उस खेत से पानी निकालने की उचित व्यस्था करें। तथा एक-दो दिन के बाद गरना सब्जी की बुआई तुरंत अविलंब करें। 

पीपराकोठी एनएच के मुख्य चौराहे पर पर बस की प्रतिक्षा कर रहे यात्री के बैग से शराब बरामद हुआ। युवक को अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक मधुबनी का सौरभ कुमार बताया जाता है। बताया जाता है कि वह मोतिहारी वाली किसी बस में सवार था। किसी कारण वह पीपराकोठी उतर गया।  वह दूसरे बस की प्रतिक्षा में चौक पर था कि पुलिस को उसके पास शराब होने की सूचना मिली।पुलिस सक्रिय हुई और उसके बैग की तलाशी के दौरान शराब बरामद हुआ। उसके बैग में छुपाकर रखे गये किंगफिसर कम्पनी का 500 एमएल पैक 41 बोतल बियर शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव में लंबे समय से चल रहे 15 बीघा कब्जे वाली जमीनी विवाद का स्थानीय थाना परिसर में जनसुनवाई के दौरान मामले का निष्पादन किया गया। मामले की सुनवाई सीओ निरंजन कुमार मिश्रा व पुअनि ने पूर्व के खतियान के आधार पर निर्णय सुनाया। और आगे कब्जा किये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही। इस दौरान पुराने खतियान के आधार पर रूपलाल सहनी, जगन सहनी, राजेश सहनी, जवाहिर सहनी, मुन्नी सहनी, योगा मांझी, देवेंद्र सहनी, बेंगा मांझी, सम्फुल मांझी व अन्य के द्वारा किये जा रहे कब्जे को अवैध करार दिया। और पूर्व प्रमुख शुदर्शन राय, पूर्व सैनिक श्यामकिशोर सिंह, दुर्गेश वैभव, सकीचन ठाकुर, योगेंद्र साह, अनिल साह, बिंदेश्वर शर्मा व बिगू दास की जमीन होने का निर्णय सुनाते हुए अगले चार मार्च को दोनों पक्षों से बंधपत्र बनवाने की बात कही गई। वर्तमान में जिसके कब्जे में भूमि है उसी का दखल कब्जा रहेगा। और भविष्य में अगर साक्ष्य प्रस्तुत किया जाता है तो उसके आधार पर विधिसम्मत निर्णय लिया जाएगा। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि विवाद का निपटारा कर दिया गया है।

पीपराकोठी जवाहर नवोदय विद्यालय के अखिल कुमार ने नेशनल लेवल साइंस ओलंपियाड में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एस त्यागराजन ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य त्यागराजन ने बच्चों की उपलब्धि को बताया व अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि चकिया प्रखंड के सेंवरा निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र व इस विद्यालय के वर्ग नवम का छात्र अखिल कुमार  नेशनल लेवल साइंस ओलंपियाड में पूरे देश में अव्वल रहा है। इस उपलब्धि के लिए उसे एचएलएसओ के द्वारा दस हजार रुपये के चेक दिया गया। एक दूसरे छात्र कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार सर सीवी रमन टैलेंट टेस्ट में पूरे बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के चालू सत्र के तीन छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छे अंक लाकर विद्यालय शिक्षकों के नाम को ऊंचा किया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ अनिल कुमार ने छात्रों को विज्ञान दिवस का महत्व समझाया एवं छात्रों को ज्ञान वर्धन किया।

बुनियादी विद्यालय के मैदान में शनिवार को एनआईओएस के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने विभाग के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। कार्यक्रम का नेतृत्व टीएसयू एनएसएस के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रुमित रौशन ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि  अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी सरकार की थी। सरकार ने ही एनआईओएस के माध्यम से समय सीमा के अंदर प्रशिक्षण को पूर्ण कराया। और इधर निदेशक के द्वारा शिक्षक विरोधी नया फरमान जारी करना कही से उचित नहीं है। इसके लिए हम सभी शिक्षक एक हैं। और इस आंदोलन की शुरुआत हो गई है। मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जिला सचिव नमिता किरण और प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विक्रमा प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग आज राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं, जिसके माध्यम से हमलोग प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र की प्रति जला कर  विभाग और सरकार से मांग करते हैं कि एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि में संशोधन कराते हुए 31 मार्च 19 से हमे प्रशिक्षित माना जाए। व हमारे वेतन पुनर्निर्धारण के बारे में सोचने की भी गलती न कि जाए। कहा कि इस चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण में हमलोग आगामी 2 मार्च से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन अनशन का आयोजन करेंगे। मौके पर गणेश पासवान, मो जहांगीर, रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार, मो. नसीम अख्तर, मो. बेलाल अंसारी, विनोद राम, अजय शंकर मिश्रा, पूनम कुमारी , बिंदु कुमारी, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन पांडे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

पीपराकोठी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शनिवार  दोपहर मुख्य चौराहें से दिल्ली के यात्री बस से 151 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को धर दबोचा है। पकड़े गए कारोबारी सुपौल जिला के समैरी निवासी दीपक चौधरी, सुखासन किशुनपुर निवासी अभिनन्दन कुमार व शिवहर जिला के छतौना विशुनपुर निवासी अजीत कुमार सिंह शामिल है। जो दिल्ली से तेजस ट्रेभल्स नामक बस  से मैकडॉल ब्रांड के 750एमएल के 83 बोतल, ओसी ब्लू ब्रांड के 750एमएल के 60 बोतल व 375 एमएल के 117 बोतल सहित कुल 151.25 लीटर शराब लेकर सुपौल जा रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय मुख्य चौराहें पर गहन जांच किया। जिसमें शराब के साथ आठ हजार रुपये भी बरामद हुआ। पुलिस ने बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस से भेजा और शराब के साथ बस को जप्त किया। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों कारोबारी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

पीपराकोठी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला शराब कारोबारी व एक वारंटी को लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब तस्करी व वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध सघन छापेमारी की गई।इस दौरान मंझरिया के राजेश सहनी की पत्नी मनोरमा देवी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उसी गांव से एक वारंटी गणेश सहनी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि इस अवधि में आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। हालाकिं 25 फरवरी को आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते है। अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय सापेक्ष आर्द्रता क्रमशः 65-70 प्रतिशत व 35-40 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। बताया कि कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि होने के वजह से अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से अधिक बना हुआ है जिसके कारण गेहूं के फसल को नुकसान होने की सम्भवना है। अतः सलाह दी जाती है कि खेतों में सिचाई कर नमी बनाये रखे। जिससे गेहूं की फसल को अधिक तापमान से बचाया जा सके। तथा उत्पादन में कमी ना आने पाए। जो गेहूं अभी दुग्धावस्था में है उसमें उच्च तापमान के कुप्रभाव को कम करने के लिए पोटैशियम 10-12 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इस मौसम में लाही कीट के विस्तार की संभावना अधिक रहती है।

 कोटवा कंठछपरा में वन विभाग की टीम के साथ तीन थानों की पुलिस व जिला पुलिस बल की मौजूदगी में दो चिरान मशीन में छापेमारी की गई। जिसमें नौ ट्रेलर शीशम की लकड़ी व जंगली लकड़ी को टीम ने जप्त किया। टीम का नेतृत्व डीएफओ श्वेता कुमारी कर रही थी। बताया जाता है कि इसके पूर्व उक्त दोनों आरा मिलों में छापेमारी हुई थी। उस दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच  झड़प हुआ था। जिसको लेकर इधर डीएफओ को अवैध रूप से लकड़ी होने की सूचना चिरान मशीन में होने को मिली। पूर्व की घटना को लेकर डीएफओ श्वेता कुमारी ने पीपराकोठी रेंजर नारायण लाल सेवक, चकिया रेंजर शंभु सिंह, पीपराकोठी थाना पुलिस के साथ तीन थानों की पुलिस व जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापेमारी कर कार्रवाई करते हुए सभी लकड़ी को जप्त किया। बताया जाता है कि क्षेत्र में 12 आरा मिल संचालित है। जिसमें पांच वैध व सात अवैध है। अवैध रूप से संचालित अन्य आरा मिलों में दो कोटवा, जीवधारा का दो, तीन देकहा, एक टिकुलिया, एक सूर्यपुर का बताया जाता है।  वर्ष 02 से लगाई गई थी रोक: अवैध आरा मशीनों की जांच के लिए वन विभाग की ओर से कई महीनों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। सख्ती बरतते हुए उच्चतम न्यायालय भी वर्ष 02 में अवैध आरा मशीनों पर रोक के आदेश दे चुका है। उसके बाद नए लाइसेंस देना तक बंद कर दिए गए। इसके बावजूद भी क्षेत्र में पांच अवैध आरा मशीनें वर्ष 02 के बाद चालू की जा चुकी हैं। जिन पर वन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।