बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकरी साझा करते हैं की जमुई जिला के शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की जिन स्कूलों में भी बच्चे बिना ड्रेस या पुस्तक के पाए जायेंगे,उस स्कूल के शिक्षा पदाधिकारी पर तुरंत ही कार्यवाही की जायेगी।शिक्षा विभाग के द्वारा स्कुलों में ड्रेस और पुस्तक की राशि का आबंटन कर दिया गया है,इसके बाद भी बच्चों का स्कुलों में बिना ड्रेस और पुस्तक का आना दुःखद है।जल्द ही सभी स्कुलों में निरीक्षण किया जाएगा और ऐसे विद्यालय प्रभारियों पर कार्यवाही की जायेगी जिन्होंने बच्चों को राशि हस्तांतरित नहीं की है।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा बताते हैं की बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोष‍ित कर द‍िया है। इंटर 2019 की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होंगी और 16 फरवरी तक चलेंगी, वहीं मैट्रिक की परिक्षा 21 फरवरी शुरू होकर 28 फरवरी तक होगी। बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक होगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी है।प्रैक्टिकल की परीक्षा जनवरी से ही शुरू हो जायेगी।प्रैक्टिकल की परीक्षा होम सेंटर में ही ली जाएगी।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा बताते हैं की मिलावटी दुध अब भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है।इसके इस्तेमाल से लोगों को कई तरह की बीमारियाँ भी होती है,जिसमें प्रमुख है कैंसर का रोग।एक आंकलन में पाया गया की पुरे उत्तर भारत में दुधारू पशु द्वारा दुध उत्पादन की क्षमता से अधिक दुध का सप्लाई किया जाता है।इससे साफ़ तौर पर यह स्पष्ट होता है की इसमें मिलावट की जाती है।यह बहुत ही चिंतनीय विषय है ,इस पर सरकार द्वारा भी कोई पहल नहीं की जा रही है।इस अपराध के लिए सरकार ने आजीवन कारावास का प्रावधान है। इसके बावजुद अब तक किसी भी अपराधी को सजा नहीं दी गयी है।सरकार को इस विषय पर तत्परता दिखाते हुए जल्द ही कोई कदम उठाने की जरुरत है।

संजीवन कुमार सिंह

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सूबे में आयुष्मान भारत योजना पिछड़ा हुआ है। देश में गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना बिहार के 25 फीसदी से अधिक जिलों में शुरुआती फेज़ में पिछड़ती नज़र आ रही है। आलम यह है कि कई जिलों में योजना से जुड़ने के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग इस पर समीक्षा कर रहे है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सूबे में आयुष्मान भारत योजना पिछड़ा हुआ है। देश में गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना बिहार के 25 फीसदी से अधिक जिलों में शुरुआती फेज़ में पिछड़ती नज़र आ रही है। आलम यह है कि कई जिलों में योजना से जुड़ने के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग इस पर समीक्षा कर रहे है।

एक अच्छी पहल

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह कार्यक्रम में रवि महा अभियान कार्यक्रम को आरम्भ करते हुए सदस्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था सुखाड़ के मार झेल रहे किसानों को रवि महोत्सव पैदावार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां देना था।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की हमारे देश में प्रदूषण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।बढ़ते प्रदूषण के कारणों की ओर विचार करें तो हमें कई कारण नजर आयेंगे।त्योहारों के मौसम में होने वाले आतिशबाजी और विवाह एवं जन्मदिन के अवसर पर होने वाले पटाखों के इस्तेमाल से वायु और ध्वनि प्रदुषण होती है।जिससे हर वर्ष कई लोगों की जिंदगियाँ खतरे में पड़ जाती है,तो कुछ मौत के भी शिकार हो जाते हैं।प्रदुषण के रोक-थाम के लिए सरकार ने कई योजनायें बनाई हैं,लेकिन धरातल पर उनका कोई ख़ास असर नहीं नजर आता है।हर साल सरकार हज़ारों वृक्षों का रोपण करती है।लेकिन इन पौधों के देखभाल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।इसलिए अब जरुरत है की सरकार कोई ऐसी व्यवस्था करे की पारदर्शिता के साथ कार्य किये जायें और जिसका असर सही मायने में देखने को मिले।