बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की हमारे देश सबसे ज्यादा खर्च लोग स्वास्थ्य पर ही करते हैं।जबकि सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है।देश में चिकित्सा महँगी नहीं लेकिन कमिशन के कारण लोग परेशान हैं।चिकित्सक अक्सर पैसे कमाने के लिए बिना जरुरत के ही कई जाँच लिख देते हैं।जिससे आम जनता का बेवजह ही पैसा बर्बाद हो जाता है।ऐसा सारे चिकित्सक तो नहीं करते लेकिन फिर भी आम धारणा यही बनी हुई है।साफ़-सफाई के अभाव ,दुषित पानी के सेवन एवं मच्छरों से अधिक बीमारियाँ फैलती हैं।सरकार ने जब सफाई अभियान की शुरुआत की तो सभी लोगों के हाथों में झाड़ु दिखे पर आज इस अभियान को चार साल होने को चले हैं।स्थिति ज्यों के त्यों देखने को मिलती है।आज हमारे देश को जितनी जरुरत बुलेट ट्रेन और अंरिक्ष यान की है,उससे कहीं ज्यादा जरुरी है,स्वास्थ्य सुविधाओं में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते की किसी भी शिशु के लिए जन्म लेने के तुरंत बाद मां का दूध अमृत जैसा होता है। जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना आवश्यक है। क्योंकि यह स्तनपान ही शिशु के पूरे जीवन के लिए एक मजबूत नींव तैयार करता है। यह तथ्य पूरे विश्व में सर्वमान्य है। इसके चलते ही हर वर्ष एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें महिलाओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जाता है और इसका महत्व भी बताया जाता है। मां के पहले दूध में कई प्रकार के टीकों के बराबर प्रतिरोधक क्षमता होती है। यह अपने नवजात शिशु को बिमारियों से बचाने का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। यह बच्चे के शरीर में वे सभी इम्यून रिस्पांस पैदा करता है जो हानिकारक बैक्टीरिया पैदा करते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आपका बच्चा पहले से ही किसी बीमारी से इम्यून होगा उनका इम्यून सिस्टम उस कीटाणु को पहचान लेगा और उस कीटाणु को खत्म करेगा। बच्चों को एंटीबायोटिक्स नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह बच्चों में किसी आम वायरस की वजह से होती हैं। एंटीबायोटिक्स से बच्चों के पेट में वे सभी बैक्टीरिया भी मर जाते हैं जो उनकी इम्युनिटी के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं। एंटीबायोटिक्स के बाद अगर बच्चों को प्रोबायोटिक्स दिए जाये तो इससे बच्चों का इम्यून सिस्टम बेहतर होने लगता है।

टेलीकॉम मंत्रालय ने नोटिफ़िकेशन जारी करके मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि 'पुराने ग्राहकों और नए मोबाइल कनेक्शन के लिए टेलीकॉम कंपनियां आधार की e-kyc इस्तेमाल नहीं करेंगी।टेलीकॉम कंपनियां इसको समयबद्ध तरीके से लागू करें और 5 नवंबर तक रिपोर्ट दें'. बीते महीने 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा था,कि मोबाइल फोन कंपनियां आधार नहीं माँग सकती सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर टेलीकॉम मंत्रालय ने मोबाइल फोन कंपनियों के साथ बातचीत करके यह नोटिफिकेशन जारी किया है ई-केवाईसी यानी अंगूठा लगाकर बायोमैट्रिक्स देकर अपनी वेरिफिकेशन ऑनलाइन करवाना। पिछले काफ़ी समय से मोबाइल फोन कंपनियां नए ग्राहकों को कनेक्शन देने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर रही थी।लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और अब टेलीकॉम मंत्रालय के निर्देश के बाद साफ हो गया है, कि मोबाइल कंपनियां किसी भी सूरत में ग्राहक से आधार नहीं मांग सकती।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं की सूखे से निबटने का सरकार ने 'एक्शन प्लान' बना लिया है. सूखाग्रस्त इलाकों में तालाब सूखने लगे हैं. जल संकट गहराने लगा है। इसलिए जनता के साथ ही मवेशियों की भी फिक्र लाजिमी है।सरकार ने मवेशियों के लिए चारा से लेकर पानी तक का विशेष इंतजाम करने का फरमान जारी कर दिया है। पानी की आपूर्ति में सोलर पंप की भी मदद ली जायेगी।सरकारी पशु चिकित्सालयों में दवाओं के भंडारण से लेकर अनुदान और बीज पर्याप्त रूप से मुहैया कराने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया जा चुका है।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी साझा करते हैं की जमुई में झाझा स्टेशन पर अपलाइन के यार्ड में मालगाड़ी द्वारा ढोये जा रहे पत्थर की इंजन शनिवार को अचानक बेपटरी हो गयी. इस कारण कामगारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सभी पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गयी थी।मालगाड़ी के बेपटरी होने के बावजूद यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मौके पर सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि प्रदेश में इन दिनों डेंगू मच्छर के बाद चिकनगुनिया ने भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। अभी तक प्रदेश में 90 मरीज सामने आये है। डेंगू की बीमारी बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों के काटने से होने वाली बिमारियों से बचाव कार्य शुरू करने के लिए बीमारी की आकलन का निर्देश जारी किया है। प्रदेश में सबसे ज़्यादा मरीज पटना में पाए गए है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण जिले में जलाशयों में प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। जमुई जिले के नदियों व तालाबों में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही अधिक केमिकल पानी में घुल गयी है।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की बिहार में 25 अक्टूबर से प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 25 अक्टूबर से हर प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। अधिसूचना के मुताबिक, 'सिर्फ प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित किया गया है, जबकि बायो वेस्ट के संग्रहण और भंडारण के लिए इस्तेमाल होने वाले 50 माइक्रोन से अधिक के कैरी बैग पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही सभी प्रकार के खाद्य और अन्य पदार्थ की पैकेजिंग, दूध और पौधे उगाने के इस्तेमाल में आने वाले बैग भी इस प्रतिबंध से मुक्त होंगे।पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पॉलीथिन के उत्पादन या बार-बार इस्तेमाल पर पांच साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर सात प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया है।नयी दर 1 जुलाई से प्रभावी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। राज्य सरकार ने अविवाहित, परित्यक्ता एवं विधवा आश्रित पुत्रियों को 25 वर्ष की आयु सीमा के पश्चात पारिवारिक पेंशन देने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है। आज की बैठक के एक निर्णय के अनुसार राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 26 से 30 नवंबर तक चलेगा।

Transcript Unavailable.