Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पीआरएस को खुद मनरेगा दिवस की जानकारी नहीं

शौचालय का निर्माण महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से गिद्धौर प्रखंड से अजित कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बीते चार माह से चापाकल खराब पड़ी थी। जिस खबर को मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा प्रमुखता से चलाया गया था, खबर चलने के बाद गिदौर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन चापाकल मर्रम्मत करने को मिला तथा रतनपुर पंचायत के मुखिया के द्वारा पीएचडी विभाग के कर्मियों को सहयोग देते हुए पंचायत के वार्ड नंबर 12 के निवासी चनेसर मांझी के घर के नज़दीक एवम काली स्थान भौराटांड़ मुसहरी के समीप लगे सरकारी चापाकल को मररम्मत किया गया। जिस कारण हरिजन टोला में पानी की किल्लत दूर हुई और लोगों को राहत मिली।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला आरा से भीमराज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है ,कि जबतक देश में पूंजीपतियों का राज होगा तबतक गरीब वर्ग के लोग विवश हो कर जीते रहेंगे। आजादी के बाद अमीरी -गरीबी का फर्क होता गया है। जिस कारण पढ़ाई से भी गरीब वर्ग लोग वंचित रहा गए है। गरीब वर्ग के लोग बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे है रहे। शिक्षा भी आज के समय आधुनिकरण का शिकार हो गया है जो गरीब तबके के लोगों के लिए शिक्षा ग्रहण करना अब बहुत दूर की बात हो गई है

बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर गांव में रविवार को रंग दर्पण पटना संस्था टीम के द्वारा दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक आयोजित करके सैकड़ों लोगों के बीच जागरूकता फैलाया।टीम के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने का आह्वान किया।

बिहार राज्य के जमुई जिला दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फरबरी 2019 में घोषित अंतरिम बजट के अनुसार 02 हेक्टेयर से कम जामिन वाले किसानों को 2000 रूपये के 03 क़िस्त से वर्ष में 6000 की राशी किसानों के आर्थिक सहायता के लिए उनके बैंक खाते में देगी I सरकार इस योजना के तहत किसानों को चुनाव से पहले लाभ दिलाने के उद्देश्य से सभी राज्य सरकारों को लाभुक किसानों के चयन एवं सूची बद्ध करने हेतु आदेश जारी कर दी है I आदेश के अनुसार योजना का लाभ किसनों को 01 दिसम्बर 2018  की तिथि से गणना किया जायेगा जबकि जमीन धारिता के लिए प्रभावी तारीख 01 फरबरी 2019 होगी I किसानों को इस योजना के प्रथम क़िस्त के लिए आधार के अलावे अन्य विकल्प जैसे की आधार एनरोलमेंट संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पहचान पत्र के आधार पर उनके खाते में राशी स्थानांतरित की जा सकेगी I योजना के अंतरगत सभी योग्य किसानों को लाभ मिल सके के लिए केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले सूचि को ग्राम पंचायत में प्रकाशित करने का प्रावधान किया गया है I सरकार किसानों को इस योजना का लाभ मार्च से पहले किसानों के खाते में पहुंचा देना चाहती जिससे की आगामी लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता का इस योजना के क्रियान्वन पर प्रभाव नहीं पड़े I

के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की आखिर दोष किसका जब भी जंक फुड की बात आती है तो अभिभावक बच्चों का हवाला देते हुए कहते हैं की बच्चों को यही पसंद है।बच्चे इसके अलावा कुछ खाते ही नहीं है।लेकिन हमें इस बात पर विचार करना होगा की क्या सच में बच्चे इसके लिए जिम्मेवार है या अभिभावक।पहले हमारे घर में दादी-नानी,बुआ-चाची बच्चों के पसंद का घर में ही कुछ ना कुछ बना कर रखती थी।लेकिन आज की महिलाओं को इतनी फुरस्त कहाँ है।ऐसे में अगर बच्चे जंक फूड की ओर आकर्षित होते हैं तो इसमें उनका क्या दोष है।यह एक गंभीर विषय है,जिसपर हमें सजगता से विचार करने की आवश्यकता है।