बिहार राज्य के जमुई जिला दीपक कुमार ने मोबाइल वाणी को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फरबरी 2019 में घोषित अंतरिम बजट के अनुसार 02 हेक्टेयर से कम जामिन वाले किसानों को 2000 रूपये के 03 क़िस्त से वर्ष में 6000 की राशी किसानों के आर्थिक सहायता के लिए उनके बैंक खाते में देगी I सरकार इस योजना के तहत किसानों को चुनाव से पहले लाभ दिलाने के उद्देश्य से सभी राज्य सरकारों को लाभुक किसानों के चयन एवं सूची बद्ध करने हेतु आदेश जारी कर दी है I आदेश के अनुसार योजना का लाभ किसनों को 01 दिसम्बर 2018  की तिथि से गणना किया जायेगा जबकि जमीन धारिता के लिए प्रभावी तारीख 01 फरबरी 2019 होगी I किसानों को इस योजना के प्रथम क़िस्त के लिए आधार के अलावे अन्य विकल्प जैसे की आधार एनरोलमेंट संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पहचान पत्र के आधार पर उनके खाते में राशी स्थानांतरित की जा सकेगी I योजना के अंतरगत सभी योग्य किसानों को लाभ मिल सके के लिए केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले सूचि को ग्राम पंचायत में प्रकाशित करने का प्रावधान किया गया है I सरकार किसानों को इस योजना का लाभ मार्च से पहले किसानों के खाते में पहुंचा देना चाहती जिससे की आगामी लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता का इस योजना के क्रियान्वन पर प्रभाव नहीं पड़े I