बिहार का समस्तीपुर का रहने वाला लड़का फिप्म इंडस्ट्री में दे रहा रोजगार !
रक्तदान करवाते समस्तीपुर में युवा
मंगलवार को कार्यस्थल पर महिलाओं की यौन उत्पीड़न के रोकथाम हेतु समस्तीपुर जिले के जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधकों और जिला कार्यालय में कार्यरत सभी विषयगत प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया । भारत सरकार के कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत सभी कार्यों में जहां महिलाएं काम करती है वहां पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम समिति का निर्माण होना है तथा वहां कार्य कर रहे हैं कर्मियों को यौन उत्पीड़न से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है ।कर्स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पूर्ण को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जाता है अगर बात करें मैं कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की तो इसके अंतर्गत कार्यरत पुरुष साथियों द्वारा महिलाओं के ऊपर की गई गैर मर्यादित टिप्पणी, अवांछित और अनुचित कार्य अशोभनीय व्यवहार, कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी सहित अन्य टिप्पणियां, बगैर सहमति के शारीरिक संपर्क करने आदि जैसे व्यवहार पर रोक लगाने हेतु यह अधिनियम बनाया गया था।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के वेलसंडी तारा पंचायत में अचानक एक दुकान में आग लग गई जिसमें हजारों रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है स्थानीय लोगों की पहल से आग पर काबू पाया गया तब तक मैं दुकान में रखे सभी सामग्री जलकर खाक हो चुके थे स्थानीय जनप्रतिनिधि की मांग किया है
समस्तीपुर 20 फरवरी: श्रम अधीक्षक समस्तीपुर के अनुसार आज सरायरंजन प्रखंड में बाल श्रम रोक थाम के लिए बनाए गए विशेष दल ने मुसरीघरारी में काम कर रहे बाल श्रमिक को मुक्त करा बाल कल्याण समिती को सौंप दिया है जबकि नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूरी जानकारी सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें या समस्तीपुर मोबाईल वाणी के मोबाईल नंबर 9266652333 को कॉल करें। "बोलेंगे तो बदलेगा"
जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नौआचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर टांडी़ में बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ मुहिम कार्यक्रम के दौरान कला जत्था टीम द्वारा जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है।
चकबंदी लागू करने की निवेदन
Transcript Unavailable.