जिला-मुजफ्फरपुर,बिहार से दीपक कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार के 24 जिलो में 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से तूफ़ान आ सकता है इन सभी जिलो में अलर्ट जारी कर दिया गया है, भारत सरकार के मौसम विभाग ने बिहार में 24 घंटो के अंदर भारी आंधी-तूफान आने का अलर्ट जारी किया,विभाग के अनुसार बिहार राज्य के 24 जिलो में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, भारत सरकार के मौसम विभाग के द्वारा बिहार के सुपौल, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, लखीसराय, बांका, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय,नवादा,नालंदा आदि जिलो में आंधी-तूफान का कहर बर्षा सकता है,
मुझफ्फरपुर से मनिता जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि हर रोज आगे निकलने के होड़ में ऑटो चालक जान की परवाह नहीं करते,थोड़ी सी लापरवाही के कारण ही दुर्घटना होती है अब तक लोग इसके चपेट में आ कर अपना हाथ-पाँव तुड़वा चुके हैं,ऑटो चालक क्षमता से अधिक १० से १३ आदमी को बैठा कर चलते है चालक की सिट पर भी चार आदमियों को बैठाया जाता है,विरोध करने पर चालक यात्रियों से उलझ जाते हैं ,भारत में १४ वर्ष उम्र के बच्चे भी ऑटो चला रहे हैं आज सड़क पर इसकी रफ़्तार बेलगाम है इसकी चपेट में आ कर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। दोस्तों अगर आप भी हमारे साथ इस तरह की जानकारी या अपना विचार बांटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर पर,नंबर है-08800984861।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड सरिया जिला मुजफ्परपुर से मोहन कुमार जी कहते है ये सांख्यिकी कर्मी है। सरकार के तरफ से एक-दो दिन पहले समाचार आया था की संकियकि कर्मी जो है बहत्तर हज़ार वो हटा दिए जा रहे इनके पैनल को निरस्त किया जा रहा है ये सरकार अमान्य व्यव्हार कर रही है। बहुत सारे लोग है वो सड़क पे आ गए है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर पर मिस्ड कॉल दे,नंबर है- 08800984861
प्रखंड-दिघवारा जिला-मुजफ्फरपुर,बिहार से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भीषण प्रकोप के साथ बढ़ रही चेचक रोग, सोनपुर, भरपुरा, सोनपुर पंचायत के गांव शिकारपुर,बरुवा आदि इन सभी इलाको में चेचक का प्रकोप भीषण बढ़ रही है, वही उत्तराखंड के कुछ गाँवो में सर्वे करने के बाद पता चला है कि वहाँ भी चेचक का प्रकोप तेजी से फ़ैल रहा है दिघवारा प्रखंड में भी चेचक का प्रकोप धीरे-धीरे फ़ैल रहा है गाँव के लोग इससे पीड़ित है आस-पास के गाँवो में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है,लेकिन इसे राज्य सरकार ना ही गाँव के सरपंच-मुखिया का कोई ध्यान है किसी को भी इस प्रकोप पर ध्यान नहीं है, मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुरोध है कि सरकार इस पर ध्यान दे, दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी देना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
Transcript Unavailable.
अजय कुमार जी मुजफ्फरपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की गाओं हो सा देहात सभी दुकानों में अभी तक गुटखा मिल रहा है ,सभी में, सरकार द्वारा इसे बंद करवा दिया गया था ,लेकिंग इसकी परवह न करते हुवे लोग इसे बेच रहे है . तो दोस्तों इसी तरह आप भी अपने क्षेत्र में घट रहे घटनाओं को हमारे साथ बाँट सकते है ,हमारे निशुल्क 08800984861 नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर।
Transcript Unavailable.