मुजफ्फरपुर से पिनाकी झा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कांटी प्रखण्ड के बिजली की आँख मिचौली से जनता परेशान है , उपभोक्ताओं का कहना है कि कोई भी अधिकारी फ़ोन नहीं उठाते है और न ही कोई समस्या देखते है और अगर देखते भी है तो सिर्फ बिजली बिल लेने के समय देखते है , यह क्षेत्र के लोगो का परेशानी बनते जा रहा है इस प्रस्थिति में अधिकारीगन क्या करने वाले है,वो बिहार सरकार और जिला प्रसाशन मिल कर तय करे की जनता का समस्या का निदान कैसे किया जाये।

Transcript Unavailable.

कन्हैया सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार के कई जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुज़फ़्फ़रपुर एवं मोतिहारी में किसानों को मौसम के दोहरे मार झेलनी पड़ रही है। वे कहते हैं कि किसानों का खेतों में बीज रोपने के लिए तैयार है लेकिन बारिश न होने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। जहां एक तरफ किसानों को मौसम का मार झेलना पड़ रहा हैं। वहीं कुछ किसान कर खेतों में रोपाई कर रहे हैं इसके लिए किसानों द्वारा पम्पसेट वालों को भारी रकम चुकानी पड़ रही है। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर

Transcript Unavailable.

प्रखंड पिपराही जिला मुजफ्फरपुर से कन्हिया सिंह जी कहते है की शिवहर बिहार सरकार की शराब बंदी का कानून लागु होने के बाद इस क्षेत्र में नशेड़ी एवं शराब की जगह भांग,गांजा,चरस की तरफ मूड गए है। गैरतलब है की नशे का शिकार युवक्ति मात्र एक रूपए में सभी पान दुकान में उपलब्ध भांग लेने को मजबूर है वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित वर्ग के लोग खेतो में लगे भांग के पेड़ से चरस उतार कर सिगरेट में भर कर धुंआ उड़ने को बाध्य है दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

पूर्णी चंपरण से हमजा अली जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुरली गांव मे बिजली के नलकूप होते हुए भी किशान पानी के लिए परेशान है, अाज से दस वर्ष पूर्व यहाँ पर नलकूप लगाई गयी थी,लकिन ये चालू होने के दो दीन बाद बंद पड़ गया और अभी तक बंद पड़ा है लेकिन सिंचाई विभाग की नींद इसी साल खुली और वे फटाफट ट्रांसफार्मर और ग्यारह हज़ार वॉल्ट का तार नलकूप से जोड़ दिया,लेकिन अभी दो महीने से उपर हो गया है और लोगो को पानी नही मिल सका है। मजबूरन किसान अपने निजी पंप से सिंचाई कर रोपनी लिए बाधित है, जो की किसानो को काफी महंगा साबित हो रहा है।इसी तरह अाप भी बांट सकते है अपने विचार और अनुभव हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।

मुजफ्फरपुर जिला से ब्र्म्हानन्द ठाकुर जी कहते है अपने सूबे की सरकार स्कूली छात्रो को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा उपलब्द करने के लगातार दावे करते आ रहे है। उन दावो की सच्चाई एक घटना से उजागर होगी। मुजाफेरपुर जिला अंतर्गत बांद्रा प्रखंड में एक हाई स्कूल है सरबोदय उच्च विद्यालय उस हाई स्कूल को इस साल प्लस टू में उत्कृट किया गया था और दो शिक्षक भी नियुक्त किये गए थे। उमे से एक सिहिक्षक अवकाश का आवेदन देकर साल भर पहले चले गए और अब तक वापस नहीं हुए है। दोस्तो अाप भी अपने विचार और अनुभव हमारे साथ बाँटना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे निशुल्क नंबर -08800984861 पर

मुजफ्फरपुर से ब्रहम्मानंद ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिलाधिकारी के अध्यक्षता में समाहरन्यालय के सभागार मे निरामय स्वास्थ्य बीमा के सफल कार्यान्वयन के लिए विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो के प्रतिनिधियो की एक बैठक अयोजित की गयी , बैठक में मानसिक विकलांगो के स्वास्थ्य बीमा के लिए विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राष्टीय न्यास के द्वारा निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा करने हेतु नामित संस्थान बाबा गरीबनाथ विकलांगगण जनसेवा संस्थान ,रानी लक्षीबाई महिला विकास समिति एवं स्वंय सेवी संगठनो के प्रतिनियुक्त शामिल थे। इन संस्थाओ की ओर से बीमा की प्रगति के पथ में अब तक की गयी कार्यवाई की जानकारी दी गयी। बाबा गरीबनाथ विकलांग सह जनसेवा संस्थान के सचिव ने बताया की मानसिक रूप से चार प्रकार के विकलांगो को स्वास्थ्य बीमा संस्थान के माध्यम से बीमा का लाभ मुहैया कराया जा चुका है। गोरतलब है की ऐसी मानसिक विकलांगो को एक लाख रुपये प्रति वर्ष के लिए बीमा किया जाना है।इसी तरह की जानकारी हमारे साथ साझा करे,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।

मुजफ्फरपुर से मुन्ना कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अइयापर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के समीप वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने नैनो कार से चार कार्टून शराब के साथ दो लोगो को पकड़ा।

प्रखंड दिघवारा जिला मुजफ्फरपुर से अजय कुमार जी कहते है दिघवारा प्रखंड में झोलेछाप डॉकटरो की बहुत जाएदा भरमार हो गई है। यहाँ झोलेछाप डॉक्टर की इतनी भरमार हो गई है की लोग नजदीक पि.एच.सी. छोड़ झोलेछाप डॉकटरो के चक्कर में आकर अपने जान भी गवा रहे है। दिघवारा प्रखंड के सदर एवं समुदायक हॉस्पिटल है वह पर उनकी उचित इलाज़ नहीं होते है। और इस तरह के तरीके के भ्रम झोलेछाप डॉकटरो ने डाला है जिसके कारन लोगो को गुमराह कर उनसे भरी मात्रा में पैसे वसूल करते है। दोस्तो अगर आप इस तरह के कोई सुझाव या अपना विचार देना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।