जिला मधुबनी, बिहार से तेज नारायण ब्रम्हार्षि जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि कई दर्जन घटनाओं एवं समस्याओं से प्रेरित लोगों के आवाजें उठाई गई है जिस पर पदाधिकारी पहल करते जा रहे है। नारायण ब्रम्हार्षि जी ने बताया कि मधुबनी से राजनगर कुल 10 किलोमीटर की शार्ट कट सड़के आज लाइफ़ लाइन सड़के बन रही है। जिस पर मधुबनी मोबाइल वाणी के द्वारा पहल किया गया था। मधुबनी मोबाइल वाणी के द्वारा डीएम को भी इस सम्बन्ध में कई बार कहा गया जिसका नतीजा यह हुआ कि उसका डीपीआर बनना शुरू हो गया। डीपीआर बना कर सड़कों का निर्माण होना शुरू हो गया और इस तरह मोबाइल वाणी के प्रयास का असर देखा जा रहा है।
जिला मधुबनी, बिहार से तेज नारायण ब्रम्हार्षि जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर 15 वर्षों से श्यामसिधा फीडर के घंग्घोर-बगोल के बीच और 2 फेज पर चल रहा ट्रांसफर्मर सम्बंधित ख़बर मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बिजली कार्यकर्त्ता मधुबनी को भेजा गया था।जिसका असर यह हुआ कि जहां पहले श्यामसिधा फीडर से बिजली आपूर्ति 2 फेज में किया जाता था उसे अब बढ़ाकर 3 फेज कर दिया गया।उन्होंने बताया कि इसके आलावा दर्जनों ऐसे शिकायतें हैं जिनका निपटारा मोबाइल वाणी के माध्यम से हुआ है।
बिहार के जिला मधुबनी प्रखंड खुटौना से शिवनाथ सहाय जी मोबाइल वाणी के माध्यम चलाये जा रहे मलेरिया मुक्त अभियान के बारे में बताते हैं कि मलेरिया रोग के बारे में लोगों को इसकी जानकारी हो जानी चाहिए,ताकि समाज मलेरिया मुक्त बन सके। मलेरिया से बचने के लिए अपने घरों के आस-पास साफ सफाई एवं गन्दी नालियों में मिट्टी का तेल व छिड़कना चाहिए जिससे मच्छर कम हो सके।
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी के खजौली प्रखंड से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन दिनों बिहार राज्य में सरकार की अव्यवस्था के कारण मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच अधिकारों को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है।अधिकार की बातें प्रायः हर व्यक्ति करते है लेकिन यह नहीं जानते की कर्तव्य की दुनिया में अधिकार का महत्व है।अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं।मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को गत वर्ष शपथ ग्रहण के पश्चात प्रशिक्षण हुआ था जिसमें उन्हें अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी थी।यदि उनकी जानकारी अधूरी है तो उन्हें बिहार पंचायत अधिनियम का गहन अध्यन करना चाहिए।पंचायत में सभी विकास कार्यों का निर्णय ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों की बैठक में लिया जाता है जिसमे वार्ड सदस्यों की भी सहभागिता होती है।पंचायत में सभी विकासात्मक कार्य का निर्णय वार्ड सदस्यों की बैठक,वार्ड सभा एवं ग्राम सभा में लिया जाना है और उनका निर्णय सामूहिक होता है।पंचायत अधिनियम में वार्ड समिति का प्रावधान नहीं है.मुखिय एवं वार्ड सदस्य दोनों जन प्रतिनिधि हैं और दोनों जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन परस्पर सहयोग से कर रहे है
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मोबाइल वाणी रिपोर्टर तेज नारायण ब्रम्हार्षि जी ने राजनगर प्रखंड स्थित कसियोना मध्यविद्यालय के शिक्षिका अनु कुमारी जी से महिला हिंसा के मुद्दे पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान शिक्षिका अनु कुमारी ने बताया कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन समाज में उन्हें हर कदम पर तरह-तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो महिलाएँ अपने घर परिवार और समाज के बारे में सोचकर अपने साथ हो रहे हिंसा को चुपचाप सहन कर लेती हैं। वे कहती हैं कि स्थानीय स्तर पर बालिकाएँ शिक्षा प्राप्त कर जब बाहर निकलती हैं ,तो उन्हें सफ़र के दौरान बसों एवं ट्रेनों में कई तरह की दिक्क़ते झेलनी पड़ती है। ऐसे में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए जरुरी है कि सरकार महिलाओं को हर तरह से सुरक्षा दे एवं महिलाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग दे ताकि महिलाएं हर जगह पर अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड से कन्हैया झा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी जिला के मिथिला पेंटिंग की पहचान आज विश्व में सभी जगह है। बिहार सरकार को बिहार की विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग को और ज्यादा बढ़ाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहिए , ताकि इस कला का विस्तार ज्यादा से ज्यादा हो सके।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड से कन्हैया झा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि मधुबनी जिला में अमिन के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी ज़िलों में भी अमिन के प्रशिक्षण-केंद्र की स्थापना हो। अमिन प्रशिक्षण-केंद्र की स्थापना होने से सरकार द्वारा आने वाली अमिन की नियुक्ति में ज़िले के युवकों को काफी मदद मिलेगी
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से कन्हैया झा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि मधुबनी जिला के अंतर्गत सभी जगह बज रहे अश्लील गानो को तुरंत ही बंद कराया जाए। इन्ही अश्लील गानो कारण हमारा सभ्य समाज , असभ्य बनता जा रहा है। इसीलिए सरकार को इस पर तुरंत कार्यवाई कर के ऐसे अश्लील गानो पर रोक लगानी चाहिए।
अरुण झा जी बिहार के मधुबनी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके परिवार में उनकी भी माँ ,पत्नी ,बेटी ,बहु ,बहन और साली है। इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी मैं या कोई भी मर्द बहार से काम कर के आये और घर में औरत पर हाथ उठाएगा ,औरतों पर हाथ उठाना गलत है । क्या मर्द हिजड़ा बन गए हैं ,जो औरतों पर हाथ उठाते हैं। मर्द किसी चीज़ पर मनमानी करते हैं,तो मैं उनके खिलाफ हूँ।