कड़ाके की ठंड में जहां घरों से बाहर निकलना दुश्वार है।लेकिन इस शीतलहर में भी दिहाड़ी मजदूर रोजी रोटी की तलाश में शहर पहुंच रहे हैं। सुबह में दूरदराज से कंपकपाते हुए मजदूर चौक चौराहे पर रोजगार के लिए घंटो खड़े रहते हैं। इसके बाद भी काम मिलना मुश्किल हो रहा है। जिससे इस ठंड में भी रोजी रोटी समस्या के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। काम नहीं मिलने पर मन मसोसकर मजदूरों को घर वापस होना पड़ता है। बलुआ गोलम्बर पर काम के लिए गुरुवार सुबह से खड़े शेखारून ने बताया कि वे सुगौली के बेलासपुर गांव से सुबह पांच बजे ट्रेन पकड़कर शहर में आए हैं। ताकि मजदूरी मिल सके। लेकिन अभीतक कोई काम नहीं मिला है। घर से आने जाने में सौ रुपये भाड़ा में खर्च करना पड़ता है।

जिले में कहर बरपा रही सर्दी की सितम जारी है। इस कड़ाके की ठंड से लोग बेदम हो गये हैं। शीतलहर के बीच गुरुवार को सुबह से दिनभर घना कोहरा छाये रहने से लोग घरों में दुबकने को विवश रहे। कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। दिनभर भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए। सर्वाधिक सर्द दिन रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। अधिक ठंड के कारण पारा गिरने से अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर व पछिया हवा चलने से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। जिससे ठंड का कहर अभी जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि इस बार शीतलहर का प्रकोप अधिक रहेगा। इस बार दो पश्चिमी विक्षोभों में समय का अंतर बढ़ गया है। जिससे पहाड़ों से आनेवाली बर्फीली हवा ज्यादा दिनों तक चलती रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नव निर्वाचित पार्षद,मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों को शपथ दिलायी जाएगी। इस कड़ी में शुक्रवार को 12.30 बजे अपराह्न मोतिहारी नगर निगम के मेयर,डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को डॉ. राधाकृष्णन भवन में डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट,पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मोतिहारी नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर व 46 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। शपथ ग्रहण में निर्धारित समय से एक घंटे की अवधि केभीतर नहीं आने पर बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती है,इसको लेकर नव निर्वाचित पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया गया है।

मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गुरुवार को समाहरणालय में दो किन्नरों को प्रमाण-पत्र व पहचान-पत्र वितरित किया गया। पहचान-पत्र प्राप्त करने वालों में चम्पाकली व मुस्कान किन्नर का नाम शामिल है। ये सभी प्रमाण-पत्र व पहचान-पत्र पाकर काफी प्रसन्न थे। इसके पूर्व भी जिले में 8 किन्नरों को पहचान-पत्र वितरित किया जा चुका है। डीएम ने किन्नरों के उत्थान, पुनर्वास व सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहायक निदेशक, बाल संरक्षण को आवशयक निर्देश दिया गया है।

अरेराज नगर पंचायत के वार्ड दस में दो महादलित परिवारों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की एक महिला व दो पुरुष घायल हो गये। तीनों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया। मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आठ लोगों पर प्राथमिकी करायी। ओपी पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए महिला की पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया व्यक्ति वार्ड दस के ही मन्यु मलिक था। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे के लगभग मन्यु मलिक शराब के नशे में धुत होकर गांव की उषा देवी के दरवाजे पर खड़े होकर गाली देने लगा। बुधवार सुबह छह बजे मन्यु मलिक, मुकेश मलिक, गणेश मलिक, राजकुमार मलिक, रवि मलिक, सुनीता देवी व रंजू देवी आदि दबिला, चाकू, लाठी व डंडा लेकर पहुच गये और उषा देवी को मारने पीटने लगे। बचाने आये महिला के पति व ससुर का भी पिटाई कर दिये। जिस घटना में उषा, दिलीप व अन्य घायल हो गये। ओपीध्यक्ष कंचन भाष्कर ने इसकी पुष्टि की

सिकरहना के बखरी खजूरी गांव में बुधवार की संध्या मारपीट में हुई महिला की मौत मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में मृतका के दमाद चिरैया थाना क्षेत्र के अकौना निवासी गजेन्द्र ठाकुर ने सुभाष ठाकुर, उनकी पत्नी पूनम देवी, पुत्री अनिता देवी व सीता कुमारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी सास साग के लिए गई थी, जहां उनके साथ इनलोगो ने मारपीट की, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। इधर, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़ फरार है। थानाध्यक्ष कृष्ण नाथ साफी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

सिकरहना रक्सा नहर के समीप संचालित एसबीआई के सीएसपी से बदमाशों ने गुरुवार को हथियार के बल पर दिनदहाड़े 50 हजार रुपए लूट ली। दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार का भय दिखाते सीएसपी पर पहुंचे व संचालक पूजा कुमारी को कब्जे में लेते हुए रुपए लूट भाग गए। सूचना पर लोग पहुंचे तबतक बदमाश भाग निकले। मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने थाने में आवेदन दिया है। मालूम हो कि पिछले दिनों मो. शमीम अख्तर की दुकान से करीब 4 लाख की लूट, न्यू आर के ज्वेलर्स ा से 17 लाख की लूट, चन्दन ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान से 15 लाख की चोरी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अभी हाथ पांव मार ही रही थी। कि पुन बदमाशों ने सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम दें पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।

मोतिहारी में चौकीदार पद पर बहाली को लेकर 38 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। ढाका थाना क्षेत्र के पीपरा वाजिद के बदरुल हसन उर्फ बदरुद्दीन ने कोर्ट में चार को आरोपित करते हुये परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर नगर थाने में चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। बदरुल हसन चिरैया के परतापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2018 में शिक्षक अपने पुत्र के साथ मोतिहारी में परिचित के यहां जमीन रजिस्ट्री की बात करने पहुंचे थे। इस दौरान आरोपित लोग शिक्षक से बोले के चौकीदार के पद पर बहाली होने वाली है। चार लाख रुपये में एक व्यक्ति की बहाली होगी। शिक्षक अपने गांव लौटे और अपने लोगों से बातचीत की। उसके बाद आठ लोगों से रुपये लेकर मोतिहारी पहुंचे। और प्रति व्यक्ति चार लाख के हिसाब से रुपये दिया। एक माह का समय दिया गया। बहाली नहीं होने पर रुपये की मांग की जाने लगी तो टालमटोल लिया जाने लगा। रुपये वापस का दबाव बनाने पर धमकी दी जाने लगी। इस मामले में नइयर आजम खान, फैज आजम खान, अफताब आजम खान व मोहम्मद अबुल कैश को आरोपित किया गया है। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकारी अस्पताल में इन मरीजों को मुफ्त दवा देने की बात कही है। मगर हालत यह है कि सदर अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है। जबकि जिला में हेपटाइटिस बी के मरीजों की संख्या काफी है। दवा महंगी, खरीदारी में होती है परेशानी हेपेटाइटिस बी व सी की बीमारी तीन कारणों से होती है। पहला हेपेटाइटिस बी के संक्रमित के शारीरिक सम्पर्क में रहने से, दूसरा संक्रमित का ब्लड चढ़ाने से, तीसरा संक्रमित को दिए गए सुई से दूसरे को सुई पड़ने से होता है। बताते हैं कि समय पर इलाज नहीं हो तो लीवर सिरोसिस हो सकता है। मगर इसका जांच व महंगी दवा होने के कारण दवा की खरीदारी सबके बस का नहीं होता है। बताते हैं कि इसको लेकर सरकार ने सरकारी अस्पताल में मिलने वाली मुफ्त दवा की सूची में हेपेटाइटिस की भी दवा शामिल कर दिया। मगर विभागीय उदासीनता के कारण यह दवा सदर अस्पताल के स्टोर में आपूर्ति नहीं की जा रही है। तेजी से बढ़ रहे हैं हेपटाइटिस के मामले जानकर बताते हैं कि जिला में इनके मरीजों की संख्या हजारों में है। यह बीमारी एचआईवी से ज्यादा फैल रही है। ऐसे संक्रमित का ब्लड अगर जमीन पर गिरे या इसका लिया हुआ इंजेक्शन के निडिल में लगे ब्लड में15 मिनट तक वायरस जिंदा रहता है। जबकि एचआईवी का दो मिनट तक जिंदा रहता है। इससे काफी बचाव करना पड़ता है। अगर समय पर इलाज नहीं हुआ तो ऐसी महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रसव के दो घंटे के अंदर हेपटाइटिस का महंगा टीका देना अनिवार्य होता है। ताकि नवजात को इस बीमारी से बचाया जा सके। बचाव के लिये स्वस्थ्थ कर्मियों को पड़ेगा टीकाविभागीय सूत्रों के अनुसार जिला में जिस तेजी से हेपेटाइटस बी बढ़ रहा है ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इससे बचाव के लिये मुफ्त में टीका देने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने दिया है। क्योंकि बहुत ऐसे लोग हैं जो इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में आते हैं या तो बीमारी को छुपा लेते हैं या जानकारी नहीं होती है। ऐसे मरीज का इलाज या ऑपरेशन में स्वाथ्यकर्मियों के हेपटाइटिस होने का अधिक खतरा को देखते हुए सरकार ने बचाव का टीका मुफ्त में देने का निर्देश जारी किया है। हेपेटाइटिस बी की दवा मंगाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दवा उपलब्ध होने के बाद मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। -डॉ. अंजनी कुमार,सिविल सर्जन हेपेटाइटिस बी संक्रमण से होता है। इसका इलाज महंगा है। सरकारी अस्पताल में दवा रहनी चाहिए। निजी डॉक्टर के पुर्जा पर भी टीबी के मरीज की तरह दवा मुफ्त में मिलनी चाहिए। - डॉ आशुतोष शरण,आईएमए अध्यक्ष

जानपुल स्थित डॉ ज्याउल हक के नर्सिंग होम में तोड़फोड़ मामले में पांच नामजद व बीस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी। नर्सिंग होम के एकाउंटेंट सुगौली के मो. चांद ने आवेदन में कहा है कि 11 जनवरी की शाम सुनील राम, रामजी राम, कृष्णा राम, मनु कुमार, सुबोध कुमार के अलावा बीस अज्ञात लोग गाली देते नर्सिंग होम में घुसे। वे लोग तोड़फोड़ करने लगे। पिस्तौल के बल पर 87 हजार पांच सौ रुपये छीन लिये। विरोध पर धमकाने लगे कि नर्सिंग होम चलाना है तो 50 हजार रुपये रंगदारी देना होगा। बचाव में पहुंचे रोगी के परिजनों से भी मारपीट की गयी। मेन गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में बंजरिया व नगर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खोला और सबकी जान बची।