रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजूराहा गांव में दूसरे पति के घर से विवाहिता का शव मिला। संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हुई है। मृतका का नाम सोनी देवी(25) है। आठ माह पूर्व पहले पति शत्रुघन कुमार व तीन बच्चों को छोड़कर मजूराहा गांव में ही भभिखन राम के साथ सात माह पूर्व कोर्ट मैरेज कर ली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। रघुनाथपुर ओपी से सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आये जमादार राकेश कुमार ने बताया कि सात माह पूर्व मृतका के पहले पति शत्रुघन कुमार ने रघुनाथपुर ओपी में पत्नी को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय विवाहिता ने कोट में बयान दिया था कि उसने दूसरी शादी रचा ली। पहले पति के साथ नहीं रहेगी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में बयान के बाद विवाहिता दूसरे पति के साथ रह रही थी। दूसरा पति अभी बाहर में है। पुलिस को सूचना मिली कि मौत हो गई है। प्

आगामी 14 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 57 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में होनी है। कुल 74302 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिलमैट्रिक परीक्षा में कुल 74,302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें, प्रथम पाली में 37203 व द्वितीय पाली में 37099 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ कार्यालय के अनुसार, परीक्षा में सबसे अधिक संख्या छात्राओं की है। इस बार 37762 छात्राएं परीक्षा देंगी। जबकि छात्रों की संख्या 36,540 है।

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में आयोजित इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इनोवेशन व स्टेम रिसर्च कार्यक्रम में जिले के विज्ञान व गणित के शिक्षक इनोवेशन चैपिंयन बनकर जिले का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में जिले से छह शिक्षकों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 5 से 14 जनवरी तक आयोजित था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। उमावि ढेकहां के स्नातक विज्ञान प्रशिक्षित शिक्षक कुंदन कुमार आर्य ने बताया कि तकनिक व शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं। जिनसे बच्चों को अवगत कराना बहुत जरुरी है। शिक्षक श्री कुंदन ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले शिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

पचपकड़ी ओपी अन्तर्गत सर्वजीत उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडार में सोमवार की रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ फोड़ की और करीब 75 हजार रुपये के सामग्री का नुकसान पहुंचाया। इसको लेकर विद्यालय में कार्यरत आदेशपाल प्रमोद राम ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वे रात्रि प्रहरी के रूप में विद्यालय में कार्य करते है। वे रात में जब विद्यालय में थे तो विद्यालय कैम्पस में क्लास रूम के गेट पर टक्कर मारने व तोड़ फोड़ आवाज होने की जानकारी मिली। वे इसकी सूचना मोबाइल से ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि नल सहित पाइप टूटक र बिखड़े पड़े है तथा बिजली का तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बेसीन तथा गमले को तोड़ दिया गया था। सभी वर्ग कमरे में लगे प्लेट व लाउडस्पीकर को तोड़ दिया गया था। सुबह में विद्यालय के बाहर कुछ सामान फेंका हुआ पाया गया।पचपकड़ी थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

सिकरहना पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी पर डीईओ ने ढाका प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय गुरहनवा के प्रभारी एचएम चिरंजीव कुमार झा को निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ के सरिया का कार्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त प्रभारी एचएम पर मार्च 2022 का फर्जी चेकर आईडी व पासवर्ड बनाकरपीएम पोषण योजना में गड़बड़ी करने तथा अप्रैल व मई माह का प्रपत्र ‘क’ उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी सुशील कुमार ने योजना के डीपीएम व बीईओ को पत्र लिखा था।

मोतिहारी शहर के एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार को स्थानीय डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हाेंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं,डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार राय का स्थानांतरण बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान पीजी विभाग में हो गया है। इधर, एमएस कॉलेज से डॉ. किरण कुमारी का पुन डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में स्थानांतरण हो गया है। उन्हें एमएस कॉलेज से विरमित कर दिया गया है। जानकारी प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने दी।

मोतीउर्रहमान मेमोरियल अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल फाइनल मैच मंगलवार को ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में यूथ क्लब वीरगंज नेपाल व आरडीपीएस कोलकाता के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने यूथ एकेडमी बीरगंज नेपाल को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। खेल के 54 वें मिनट में कोलकाता के 17 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अनिल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला गोल कर अपने टीम के नाम किया। खिलाड़ी अनिल को पूर्व विधायक फैसल रहमान,लक्ष्मी नारायण यादव, जदयू के प्रदेश नेता रामपुकार सिन्हा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मौके पर एसडीओ इफ्तेखार अहमद, जदयू नेता संजय सिंह पटेल , नेहाल अख्तर, राजद नेता महंत विनोद दास , टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव जमील अख्तर, कोषाध्यक्ष रंगीन खान थे।

जिले के एलएनडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से मंगलवार को पाक्सो जागरूकता पर बेविनार का आयोजन किया गया। यह बेविनार भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा मामले के राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय के निर्देशानुसार साक्षी के द्वारा संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने कहा कि संविधान में प्रदत्त लैंगिक समानता की स्थापना के लिए धरातल पर लोगों की संवेदनशीलता जरूरी है।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति खुद हिंसक व्यवहार करता है तो उसे दूसरों से अहिंसक व्यवहार की कल्पना नहीं करनी चाहिए।साक्षी की रिसोर्स पर्सन डॉ.सुंबुल दाउद ने फिल्म, एनिमेशन व शॉर्ट वीडियो आदि द्वारा लैंगिक हिंसा को समझाते हुए उनके रोकथाम को रेखांकित की। यौन हिंसा केवल बालिकाओं के साथ ही नहीं होती है बल्कि यह बालकों के साथ भी हो सकता है। बच्चे व बच्चियां कई बार अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार को शर्म व सामाजिक कलंक के कारण मौन रहकर साझा नहीं करते हुए इनकार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में उनके मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। संचालन करते हुए एनएसएस पीओ प्रो. अरविंद कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि इस ऑनलाइन बेविनार में साक्षी की डॉ.रूपाली फूले, शिक्षकों की ओर से डॉ.पिनाकी लाहा, डॉ. सर्वेश दूबे, डॉ.राधेश्याम, डॉ.नीरज कुमार व स्वयंसेवियों की ओर सुप्रिया, सलोनी वत्स, अंशिका अनुरंजिनी, शिवानी, अंजलि, पूजा, शिवम, आदर्श, हिमांशु, कमलेश, संदीप सहित अन्य एनएसएस स्वयंसेवक व विद्यार्थी जुड़े थे।

डुमरियाघाट राजमार्ग 28 के डुमरियाघाट पुल स्थित नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को 54 वां विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में शामिल होने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने समाधि पर माथा टेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही बाबा के समाधि पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी। ऐसी मान्यता है कि इस समाधि पर मन्नत मांगने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इस दौरान भंडारे में पहुंचे हजारों की संख्या पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महा प्रसाद के लिए जनसहयोग से अलग-अलग जगहों लंगर लगाया गया। मन्दिर पर धीरे-धीरे लोगों के आस्था में वृद्धि हो रही है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु प्रसाद बना कर चढ़ाते हैं। साथ ही भंडारे में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। वैसे तो इस समाधि स्थल पर सालों भर पूजा पाठ, भजन कीर्तन भंडारे का आयोजन होता है। 17 जनवरी को बाबा यहां समाधि लिए थे। इससे इस दिन का खास महत्व है। इस उपलक्ष्य में जन सहयोग से भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिये केसरिया, कोटवा, साहेबगंज, अरेराज संग्रामपुर समेत पड़ोसी जिला गोपालगंज, छपरा, सिवान आदि जिलो से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन हुआ था।

वाणिज्य कर विभाग जीएसटी वसूली की कवायद तेज की है। इस कड़ी में विभाग ने जिले के टॉप टैेक्स पेयर व्यवसायियों को 20 जनवरी तक एसजीएसटी रिटर्न दाखिल करने का निर्देश जारी किया है। जिले में मोतिहारी अंचल अंतर्गत करीब 22 हजार निबंधित व्यवसायी हैं। इसमें 846 टॉप टैक्स पेयर व्यवसायी शामिल हैं। वाणिज्य कर विभाग ने जनवरी 23 में 4.11 करोड़ रुपये एसजीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। जबकि इस वित्तीय वर्ष में कुल 3 अरब 78 करोड़ 95 लाख रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरूद्ध 1 अरब 36 करोड़ 96 लाख रुपये कर की वसूली कर ली गयी है। जानकारी देते हुए राज्य कर संयुक्त कार्यालय के राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि टॉप टैक्स पेयर व्यवसायी को 20 जनवरी तक रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इनके अलावा क्यूआरएमपी व कम्पोजिशन टैक्स पेयर व्यवसायियों को भी उक्त तिथि तक रिटर्न दाखिल करने को कहा गया है।