बिहार राज्य से राजेश कुमार बता रहे है कि प्रखंड में अवैध आरा मशीनों के संचालन के खिलाफ डीएफओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर मंगलवार को सघन छापेमारी की गई । जिसमें तीन मशीनों को जब्त किया गया और अन्य पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। जानकारी देते हुए डीएफओ श्वेता ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि संग्रामपुर में अवैध आरा मशीनों का संचालन हो रहा है जिसको लेकर टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में बरियरिया के बिजली शर्मा के आरा मशीन को जब्त कर चीरने के लिए रखी गई लकड़ियों को भी जब्त किया गया। उसके बाद वहीं से कुछ दूरी पर मोहन शर्मा का मशीन तो नहीं मिला केवल इंजन और चिराई का ब्लेड व अन्य सामग्री जब्त किया गया। बरियरिया में कार्रवाई करने के बाद डीएफओ की टीम दरियापुर पहुंची जहां गांव में संचालित एक आरा मशीन को जब्त कर वहां भी लकड़ियों को बरामद किया। बताया गया कि जिन लोगों के पास अवैध आरा मशीनों के संचालन के सामग्रियों को जब्त किया गया है उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर वन और पर्यावरण एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के बाद प्रखंड के आरा मशीन संचालक अपने-अपने मशीनों को खोलकर हटा चुके थे। छापेमारी दल मात्र तीन जगहों पर ही कार्रवाई कर सका। इसी तरह सिकंदरपुर,भटवालिया, इंद्रगाछी सहित ऐसे कई गांव हैं जहां छापेमारी दल नहीं पहुंच सका। डीएफओ का कहना है कि उनके टीम के द्वारा इस क्षेत्र में छापेमारी लगातार जारी रहेगी। सभी आरा मशीनों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी सूची तैयार की गई है। एक एक कर सभी पर कार्रवाई होगी। कोई भी व्यक्ति जो अवैध आरा मशीन का संचालन करते पाया जाएगा या उसकी सूचना मिलेगी उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में जिले से भारी मात्रा में पुलिस बल और वन विभाग के कर्मी मौजूद थे।

बिहार राज्य के पूरबी चम्पारण से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के मद्धम से बता रहे है कि सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने के दिन को मेष संक्रान्ति के रूप में मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसे सतुआ संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है। सौर मास (सोलर कैलेन्डर) को मानने वाले लोग इसी दिन से नववर्ष का आरंभ मानते हैं। प्रतिवर्ष चैत्र मास में खरमास लगता है। इसकी समाप्ति के दिन यानि सूर्य के मेष संक्रान्ति में प्रवेश के दिन सतुआ संक्रान्ति का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 14 अप्रैल को दिन में 0447 बजे से सूर्य मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। अत सतुआ संक्रान्ति का पुण्य-पवित्र पर्व 14 अप्रैल शुक्रवार को मनाया जाएगा। जानकारी महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील पाण्डेय ने दी।

जिले में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों और उनके अविभावकों के आर्थिक शोषण को लेकर भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी ने इससे मुक्ति के लिए आम लोगों को गोलबंद करना प्रारंभ कर दिया है । इस मामले में जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा है। मांग पत्र की प्रति दिखाते हुए पार्टी के जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि आम लोगों को लूटने का एक जरिया निजी विद्यालय बन गया है। इन विद्यालयों में आम लोगों और गरीबों के बच्चों का नामांकन नहीं होता। अगर किसी किसान मजदूर ने इन विद्यालयों में नामांकन करा भी लिया है तो री- एडमिशन और विशेष शुल्क के नाम पर छात्रों और उनके अविभावकों का शोषण कर रही है।मनमाने ढंग से मासिक शुल्क का निर्धारण और वसूली कर रही है। विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों की भी ऊंची कीमत वसूली जा रही है।इसे बंद करना होगा। पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में री एडमिशन के नाम पर शोषण बन्द करने,मासिक शुल्क निर्धारित करने और सभी निजी विद्यालयों में एनसीइआरटी की पुस्तक अनिवार्य करने की मांग की है।

जिले में कोरोना के मामले धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। आठ दिन के अंदर सात कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। हालांकि अभी कोई कोरोना वार्ड में भर्ती नहीं कराया गया है। सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है। दवा दी गयी है। संबंधित प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बताते हैं कि आज मिले दोनो शहर के चांदमारी मोहल्ला के हैं।दोनो का ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य से आने का नहीं है। इसके पूर्व भी चांदमारी मोहल्ले में ही दो कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इन दोनों का भी ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य का नही है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पास के मिले कोरोना पॉजिटिव का भी ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्य का नहीं था। मात्र छौड़ादानो प्रखंड में मिले दो का ट्रेवल हिस्ट्री केरला से आने का था।

बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पर्याप्त संभावनाओं के बावजूद बिहार पिछड़ा है। यह ऐतिहासिक राज्य सभ्यता, संस्कृति और विकास का एक साथ परिचायक है। बिहारियों की प्रतिभा का लाभ लेने की जरुरत है। यह बातें सोमवार को कचहरी रोड स्थित ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित विभा मंच से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कही। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जूता उत्पादक देश होने के बावजूद उत्पादन के मामले में बिहार शून्य क्यों है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से करीब 3 लाख 36 हजार करोड़ रुपया बिहार में आता है। इसका उपयोग कहां होता है इसके बारे में जानना जरुरी है। चंपारण का क्षेत्र कई मामलों में प्रसिद्ध है। योजनाओं के साथ चंपारण में प्रगति दिखने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका नाम होगा। बिहार के पलायन को रोकना होगा। साथ ही विकास की सभी संभावनाओं को बिहार में दिखाना होगा। तभी यहां विकास होगा।

रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के मुख्य पार्षद कक्ष में सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की सशक्त स्थाई समिति की बैठक ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 83 करोड़ 45 लाख 32 हजार के बजट को अनुमोदित किया गया। जिस राशि से सम्राट अशोक भवन, पर्यावरण सुविधाएं, स्मार्ट वार्ड योजना, शहरी गरीबों के लिए मूल सुविधा, शहरी जलापूर्ति योजना, लैंड फिल साईट , मार्केट कांप्लेक्स, टाउन हॉल, पुस्तकालय, ठोस कचरा प्रोसेसिंग, तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण तथा नगर सौंदर्यीकरण आदि मद में व्यय करने का प्रावधान किया गया है। जिसे 12 अप्रैल को नगर परिषद बोर्ड की होनेवाली सामान्य बैठक में पारित किया जाएगा। वहीं उपमुख्य पार्षद सह समिति सदस्य पुष्पा देवी ने 60 पीस हाथ ठेला, 2 बभकट, 1 छोटा जेसीबी व 1 जैटिंग मशीन सहित अन्य उपस्करो की खरीदारी करने, पूर्व की बैठक में पार्षद कुंदन कुमार द्वारा पूर्व रोकडपाल मदन सिंह की असामयिक मृत्यु के उपरांत उनके पुत्र को अनुकंपा के आधार पर समायोजन करने की मांग और पार्षद पन्ना देवी द्वारा शहर में मिट्टी और बालू के ट्रैक्टर को ढककर प्रवेश कराने आदि से संबंधित प्रस्ताव को ईओ द्वारा अबतक कार्यवाही पुस्तिका में अंकित नहीं कराये जाने व मानसून पूर्व नालों की उड़ाही व सफाई कार्य सुनिश्चित कराने तथा शहर में पूर्व से पोल में लगे खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने का मुद्दा उठाया। पार्षद सह समिति सदस्य सोनू कुमार गुप्ता ने नगर परिषद में सरकार द्वारा सृजित कर्मियों के पद और उसके विरुद्ध कार्यरत कर्मियों, संविदा व दैनिक, आउट सोर्सिंग व नियमित कर्मियों के नाम , पदनाम व प्रतिमाह भुगतान की जानेवाली राशि का ब्यौरा उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। पार्षद अंतिमा देवी ने सामान्य प्रशाखा में प्रतिनियुक्त कर संग्राहकों को कार्यालय के कार्य से मुक्त कर उनके मूल कार्य कर संग्रहण में लगाने का मुद्दा उठाते हुए सागर गुप्ता सहायक को प्रधान सहायक सह लेखापाल का प्रभार देने का प्रस्ताव पारित किया गया।

चकिया अनुमंडल के केसरिया नगर पंचायत में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर दावा आपत्ति का आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है। दावा आपत्ति के आवेदन लेने को लेकर वार्डवार अलग अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। एसडीओ एसएस पांडेय ने बताया कि 18 अप्रैल तक दावा आपत्ति सम्बन्धी प्रपत्र में आवेदन का समय निर्धारित किया गया है। 6 से 24 अप्रैल तक दावा आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पांडेय ने बताया कि चुनाव से संबंधित अधिकारियों को कार्यों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप केसरिया बीडीओ अमित कुमार के अधिन वार्ड सं 1से 4 तथा सीओ प्रवीण कुमार के जिम्मे वार्ड नं 5 से 8 एवं कल्याणपुर बीडीओ अरविंद कुमार के अधिन वार्ड संख्या 9 से 11तक का कार्य व्यवस्था सौंपा गया है।केसरिया व कल्याणपुर बीडीओ व केसरिया सीओ को मतदाता सूची तैयारी को लेकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर कृष्णा नगर गांव के पास एक पिकअप के अनियंत्रित होकर कदम के पेड़ से टकरा जाने के कारण चालक की मौत हो गयी।मृत चालक शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां गांव के अजादी राय का पुत्र मुकेश राय(35) था। ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप मधुबन से शिवहर की ओर जा रही थी। इसी क्रम में पिकअप सड़क के किनारे लगे कदम के पेड़ से टकरा गयी। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ.तारिक इब्राहिम ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

शहर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एनएच 28 से सटे कुड़वा पुल चौक के पास एकत्रित हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो चाकू व दो मोबाइल बरामद की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधकर्मियों के जमावड़े की सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात मोहल्ला निवासी गोलू कुमार, लालू मियां उर्फ लालू बैठा तथा पीपराकोठी थाना के मझरिया निवासी नीरज कुमार कट्टा, कारतूस व चाकू के साथ पकड़े गए। गोलू पर पहले से छतौनी थाना में पांच मामले दर्ज है। छापेमारी में सदर डीएसपी के साथ प्रशिक्षु डीएसपी अजित कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष विजय चौधरी, एएसआई संतोष कुमार सिंह तथा सशस्त्रत्त् बल के जवान शामिल थे।

पुलिस कर रही है आवेदन का इंतजार पहाड़पुर में युवक की गोली मार हत्या मामले में परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। हत्या के करीब 36 घंटे बीतने के बाद भी थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मामले के संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच के आधार पर व एफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।