बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि चकिया के केसरिया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी देवीलाल स्वर्णकार के प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये के आभूषण व नकदी के लूट मामले में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया है। दोनों मुजफ्फरपुर के हैं। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस व लूट के आभूषण मिले हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है। व्यवसायी से लूटे गये आभूषण बरामद किये गये हैं। सोना लूटकांड में अब तक सत्रह बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में भी लूट के आभूषण बरामद किये गये थे। गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के मुकेश राय व अहियापुर गांव के रवि कुमार शामिल है।बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक किलो उनचालीस ग्राम चरस, 131 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 02 किलो 883 ग्राम चांदी का आभूषण, तीन सेलफोन व लूट में उपयोग की गयी बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार मुकेश राय पर विभिन्न थानों में सत्रह मामले दर्ज हैं। जिनमें साहेबगंज थाने मे लूट, आर्म्स एक्ट, अपहरण व हत्या के दस मामला दर्ज है। चकिया थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के तीन तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में लूट के दौरान हत्या व लूट का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में शामिल चकिया इंस्पेक्टर धनंजय कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब कोरोना एक मोहल्ला से दूसरे मोहल्ले में फैल रहा है। सोमवार तक शहर के चांदमारी, स्टेशन रोड और मंगलवार को अगरवा मोहल्ला ओवरब्रिज के नीचे की मोहल्ले में मिला है। इसे होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा दो और मरीजों में कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका में दुबारा जांच की जा रही है। जिला महामारी पदाधिकारी डॉ.राहुल राज ने बताया कि अभी एक भी कोरोना संक्रमित कोरोना वार्ड में एडमिट नहीं हुआ है। सबके सब होम क्वारंटाइन हैं। दवा दी गयी है। बुधवार को उन सबों का सैंपल लिया जाएगा जिनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव मिला है। बताते हैं कि जो केस मिला है उसका भी ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्य से आने का नहीं है। अभी तक छौड़ादानो में दो, स्टेशन रोड में एक, सदर अस्पताल में एक, चांदमारी 3 व अगरवा में एक केस मिला है।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबन थाना क्षेत्र के भेलवा ग्राम में चार दिनों से गायब महिला का शव मंगलवार को मधुबन पुलिस ने गढ़ के सरेह के नाले से बरामद कर लिया है। शव को गड्ढ़े में कपड़ा में लपेटकर मिट्टी से ढंक दिया गया था। डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व पहुंची ने शव को निकलवाया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शव भेलवा ग्राम के अजय सहनी की पत्नी कविता देवी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। इस मामले में मधुबन थाने में दर्ज एफआईआर में अजय सहनी, बालदेव सहनी व सिंधु देवी को आरोपित किया गया है। 8 मार्च को मधुबन थाना के भेलवा ग्राम में दहेज के लिए ससुराल वालों ने अजय सहनी की पत्नी कविता देवी की हत्या कर दी। पुलिस अजय सहनी के घर पर पहुंची। किंतु ससुराल वाले फरार हो गए थे।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसतपुर के समीप फाइनेंसकर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 32 हजार रुपये व टैब लूट लिये। सीवान जिले के वसंतपुर गांव के फाइनेंसकर्मी अरबिन्द कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पतौरा गांव से बसतपुर जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने बसतपुर गांव के समीप उसे घेर लिया। भय दिखाकर रुपये लूट लिये। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम छापेमारी में जुट गयी है।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि तुरकौलिया में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। शिक्षक सुबोध कुमार यादव पहाड़पुर के सरैया खाप टोला के हैं। घटना के बाद साथियों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। शिक्षक ने थाने में आवेदन देकर ब्रह्मटोला गांव के पांच लोगों को आरोपित किया है। तुरकौलिया ब्रह्मटोला के सोनू कुमार, मनोज साह, धनंजय कुमार, ओम प्रकाश कुमार व प्रमोद प्रसाद को आरोपित बनाया गया है। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि वह तुरकौलिया बाजार में सीबीआई बैंक के पास साइंस कैम्पस में विज्ञान के शिक्षक हैं। 10 अप्रैल की देर रात सोनू कुमार कोचिंग कैम्पस में आया और बोला कि दो लाख रंगदारी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। इतना कह कर वह चला गया। मंगलवार को वह पांच लोगों के साथ कोचिंग सेंटर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उनलोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए और जान बचाकर रूम की तरफ भागे तो उनलोगों ने घेरकर मारपीट भी की। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।
भारतीय जनता पार्टी मोतिहारी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत शहर के एक रिसॉर्ट में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर संगोष्ठी सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उपमहापौर डॉ लालबाबू प्रसाद व संचालन रविन्द्र सहनी ने किया। कार्यक्रम में सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि महात्मा जोतिबा फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्ति के अग्रदूत थे। सितम्बर 1873 में उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं, पिछड़ों और अछूतों के उत्थान के लिय उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा ज्योतिबा फुले के सपनों को साकार कर रहे हैं। 2017 में ओबीसी क्रीमी लेयर की आय मानदंड 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दिया गया है। मोदी सरकार ने नए केबिनेट में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल किया जिनमें से पांच कैबिनेट रैंक के हैं। यह ओबीसी समुदायों की आकांक्षाओं के प्रति केंद्र की भाजपा सरकार की ईमानदारी को दर्शाता है। श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने10 जनवरी 2020 को देश के सभी सैनिक स्कूलों में ओबीसी आरक्षण का विस्तार किया। इसी तरह शिक्षा संचालय में इसी साल केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी इसे लागू किया है। उन्होंने कहा कि पीएम जय योजना का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2021 के अनुसार 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (54 करोड़ से अधिक लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। मौके पर विभिन्न पार्टियों के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिले में सात दिनों में अगलगी की 32 घटनाएं हुई जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सम्पति का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में 15 अगलगी की घटनाएं हुई है। गेहूं फसल को काफी नुकसान हुआ है। करीब दस वीघा फसल विभिन्न इलाकों में जल गये। कल्याणपुर के एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिये सामान की खरीदारी की थी जो पूरी तरह आग से नष्ट हो गयी। वहां काफी नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि आग से बचाव के लिये फायर ब्रिगेट चौबीस घंटे तत्पर रहती है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है। गर्म तेज पछूआ हवा के कारण आग लगते ही तेजी से फैलाव हो जाता है।
बिहरा राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोर्ट परिसर के पार्किंग स्थल से पश्चिम की ओर जुबेनाइल कोर्ट जाने वाले रास्ते से दक्षिण अधिवक्ताओं के बैठने के लिये भवन का निर्माण होगा। अधिवक्ता भवन के साथ टॉयलेट कम्पलेक्स व डिजिटल कम्प्यूटर रुम भी बनेगा। इसके लिये 70 लाख रुपये एकाउंट में आ चुके हैं। 80 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व महासचिव डॉ नरेन्द्र देव ने संयुक्त रुप से बताया कि भवन निर्माण कार्य पन्द्रह अप्रैल से शुरु कर दिया जायेगा। बतीस डिसमल जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से जमीन मुहैया करायी गयी है। 19.5 डिसमल में अधिवक्ता भवन, 12 डिसमल में टायलेट कम्पलेक्स व 0.5 डिसमल में डिजिटल कम्प्यूटर रुम बनेगा। उन्होंने बताया कि अधिवक्तओं के वाहन खड़ी करने के लिये अभी एक पार्किंग स्थल का निर्माण कराया गया है। पार्किंग स्थल के एक तरफ नाला निर्माण भी किया गया। दूसरी ओर स्थायी फुलदार पौधे लगाये गये हैं। जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने अभियान चलाकर पर्किंग स्थल की खुबसुरती के लिये पौधे लगाये। सभी कोर्ट में एयर कंडिशन लगेगा। गर्मी के दिन में कोर्ट में आने वाले लोगों के पेयजल के लिये आरओ समेत फ्रीजर की व्यवस्था की जायेगी। आने वाले भविष्य में कोर्ट व जिला विधिज्ञ संघ हाइटेक होगा।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमीदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस से दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपए की लूट ली। दोनों अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग निकले। ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का पीछा करने पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। बाद में अपराधियों ने दुर्गेश कुमार नामक इलक्ट्रोनिक मिस्त्रत्त्ी की बाइक लूट कर भाग निकले। इंस्पेक्टर गौरी कुमारी,थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह, पुलिस सब इंस्पेक्टर रामशरण साह सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। फ्लिपकार्ट ऑफिस के मैनेजर लखिंदर कुमार ने बताया कि अपराधी दो की संख्या मेंआए थे। दोनों के हाथ में पिस्टल था। मैनेजर ने बताया कि उनलोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया।लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में औषधि नियंत्रण प्रशासन मोतिहारी द्वारा जिले के दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता संबंधी प्रमाण पत्र के लिए पत्र लिखा जा रहा है। तो दूसरी ओर शहर में ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि द्वारा सरकारी प्रतिष्ठानों की फार्मासिस्ट की उपस्थिति के संदर्भ में जांच की दिशा में अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इससे सरकारी व गैर सरकारी दवा व्यवसायियों एवं संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताते है कि कई ऐसे फार्मासिस्ट हैं जो मर गए हैं फिर भी उनके नाम पर दवा की दुकान चल रही है। इसके अलावा जब भी दवा दुकान पर ड्रग विभाग के द्वारा फार्मासिस्ट की खोज होती है तो अधिकांश दवा दुकानदार के द्वारा बताया जाता है कि फार्मासिस्ट को बुखार लगा हुआ है तो कुछ बताते हैं कि वह खाना खाने गया है। इस बात पर कोर्ट ने नाराजगी जतायी है और दवा दुकानदारों से फार्मासिस्ट का नाम ,पता व रिन्यूअल का कागजात सहित पहचान पत्र मांगने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि जिले में करीब 22 सौ दवा की लाईसेंसी दुकान है जो फार्मासिस्ट के नाम पर दिया गया है। मगर अधिकांश दवा दुकान पर फार्मासिस्ट नहीं देखे जाते हैं फिर भी दवा दुकान चलती रहती है। हालत यह है कि कई दवा दुकान पर ऐसे नाबालिग लड़के भी दवा बेचते हैं जिन्हें इंग्लिश ठीक से नहीं आती। कई बार कुछ और ही दवा देते हैं। बावजूद विभाग मौन है। मगर अब हाई कोर्ट के निर्देश के बाद विभाग से लेकर दवा दुकानदारों की परेशानियां बढ़ गयी है।
