• पीरामल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा अभियान • कॉल कर परिवार वालों से बुजुर्गों की सेहत की ली जा रही जानकारी • 1 लाख लोगों तक पहुंचने का रखा गया है लक्ष्य • चार स्तर पर बुजुर्गों को लाभ पहुँचाने की पहल बेगूसराय/ 5 जून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सटीक उपचार के आभाव ने समुदाय के कुछ विशेष वर्गों के लिए स्वास्थ्य चुनौतियों को बढ़ा दिया है. जिसमें बुजुर्गों के संक्रमित होने पर अधिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने की की पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अन्य रिसर्च संस्थानों के द्वारा पूर्व में ही की गयी है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार बुजुर्गों को कोविड-19 संक्रमण होने से सामान्य लोगों की तुलना में दोगुना अधिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में परिवार के बुजुर्गों को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार के साथ परिवार के लिए बढ़ गयी है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लीक करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद