राष्ट्रिय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों गुलाबी आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं कक्षा छह से बारह तक के किशोर-किशोरियों को नीली आयरन फोलिक एसिड की गोली का वितरण प्रत्येक बुधवार को मध्यान भोजन के पश्चात किया जाता है. वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु विद्यालय 15 मार्च से बंद हैं. ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड गोली अनुपूरण का क्रियान्वयन बाधित है जो बच्चों के पोषण एवं एनीमिया से बचाव हेतु अनुकूल नहीं है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9266673888 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद