बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से डब्लू पंडित ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव के मध्य विद्यालय के निकट एनएच 333 पर गड्ढा हो जाने की वजह से गाड़ियों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर गड्ढा के साथ साथ तीखा मोड भी है जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाली गाड़ियों के चालक को मोड की वजह से गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे दुर्घटना का भय ज्यादा बना हुआ है। बताते चले वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। बच्चों को आने जाने के क्रम हमेशा अप्रिय घटना घटने भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर दुर्घटना घटते घटते बचा। अगर जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते इसकी मरम्मती नहीं करवाई गई तो किसी दिन भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से के. बी तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्वजना ग्राम में नए रुट से जो एक किलोमीटर का रोड जाता है ,यह पीसीसी सड़क है। तीस वर्ष पहले बना था जो अब जर्जर हो गया है। सुनने में आ रहा था कि ये सड़क बनाया जाएगा पर अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए

गिद्धौर प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बाद भी गिद्धौर बाजार में गंदगी पसरी रहती है। मिंटो टॉवर के समीप सड़क के बीचो-बीच फैली गंदगी से लोग परेशान हैं। स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मी के द्वारा साफ सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर गंदगी फैली रहती है, उससे बदबू आ रही है।

गिद्धौर सीएचसी की शर्मनाक लापरवाही, मरीज को बिना चादर तकिया के बेड पर लेटाया विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

Transcript Unavailable.

नाम - किशोर कुमार बर्णवाल ,उम्र -45 वर्ष

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बानाडीह से करीना कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी माता यशोदा देवी का जनधन योजना के तहत बैंक में शून्य बैलेंस में खाता खोला गया ,इसमें पांच सौ रूपए भी सरकार द्वारा भेजा गया लेकिन अब खाता बंद हो गया। इसमें केवाईसी भी करवाया गया है

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बानाडीह से जाह्नवी देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी माता ललिता देवी का जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खोला गया लेकिन वो बंद हो गया। जब बैंक अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने दस्तावेज़ जमा करने को कहा पर यह नहीं बताया गया कि कौन कौन से दस्तावेज़ लगेंगे

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बानाडीह ग्राम से सोनू कुमार यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनकी माता संतोषी देवी का जन धन का खाता था लेकिन बैंक में उसे चालू खाता में परिवर्तन कर दिया गया है। जिस कारण उन्हें जन धन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

नाम - पंकज पंडित , उम्र - अठाईस वर्ष , पिन कोड - इक्यासी तेरह जीरो पांच