सवजनापुर के राजन कुमार मोबाइल वाणी के मध्यमम से बोल रहे है कि सुखते हुए मूंग की फसल को देखकर किसान परेशानी झेलरहे है। जलस्तर बहुत नीचे चले जाने के कारण बहुत गहरे तक की गयी बोरिंग से भी पानी बहार नहीं आ प् रही है जिससे किसानो को मुंग की खेती करने में कठिनायों कासामना करना पड़ रहा है। यदि यह समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गरीब किसानो का जीवन बहुत ही दयनीय हो जाएगी क्यूंकि उन गरीब किसानो का जीवन पूरी तरह से अपनी खेती की पर ही टिका होता है
बिहार के दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे है कि दो चरणों में कुल 892 पदों पर की जानी है नियुक्ति मेडिकल कालेजो में डाक्टरों की कमी पूरा करने हेतु बड़ा कदम पटना/ 18 मई : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बहाल करने की दिशा में राज्य सरकार ने नए एसिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए सूचना जारी की है. राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में संविदा के आधार पर दो चरणों में कुल 892 एसिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें पहले चरण में कुल 369 पदों पर नियुक्ति हुई है एवं शेष बचे 523 एसिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति दूसरे चरण में की जाएगी. कुल नियुक्ति के पहले चरण में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 369 एसिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति शुक्रवार को सम्पन्न हुई है. पटना एवं नालन्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 51 पदों पर ,दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 48 पदों पर, श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में 58 पदों पर , जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 43 पदों पर ,अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया 60 पदों पर ,वर्दमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज. पावापुरी में 17 पदों पर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में 11 पदों पर, जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में 30 पदों पर पहले चरण में नियुक्ति हुई है. प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने बताया कि राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण के अंतर्गत 369 एसिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था बहाल करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सकीय सेवा में भी वांछित सुधार संभव होगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 892 पदों के सापेक्ष बचे हुए 523 पदों पर नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी. जबकि कई विषयों में नहीं मिल रहे डॉक्टर रिक्त पदों में कई पद ऐसे विषय के लिए हैं जिसमें नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों ने आवेदन बहुत ही कम दिया है. सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रेडियोलोजी विषय के एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद रिक्त हैं और उनके लिए आवेदन माँगा गया था लेकिन नहीं मिले उम्मीदवार. सिर्फ जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा को रेडियोलोजी का एक एसिस्टेंट प्रोफेसर मिला है. यही हाल कमोबेश मनोरोग, एफएमटी इत्यादि विषयों का भी है.
रतनपुर पंचायत के रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि जल संग्रह क्र के ही पेय जल संकट को दूर किया जा सकता है। गर्मी दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है और जलस्तर भी नीचे जा रहा है जिसके कारण पेयजल एवं सिचाय प्रभावित हो रहा है बिहार के सत्रह जिले का जलस्तर बीस से पच्चीस फीट नीचे जा चुका है और बिहार के 70 जिले जल संकट से जूझ रहा है। सरकार ने इस जल सकट से निजात पाने के लिए 2019 -20 में तीन सौ बीस करोड़ खर्च कर प्रधान मंत्री कृषि सिचाय योजना बून्द के नाम सेराज्य के जमुई , भंका , मुंगेर , लकिशराय , त्रिपुरा ,नवादा , नालंदा , पटना ,गया , अरवल , जहानाबाद , औरंगाबाद कैमूर, अदि जिले में योजना लागु क्र चालयी जाएगी। बिहार में जहा पर कृषक वर्ष जल पर आश्रित है वहां जल क्षाजन क्र कृषि भूभाग का जल संरक्षण करेगी।जल स्तर को ऊँचा करने के लिए सरकार ३२.52 करोड़ रुपया खर्च करेगी। जल संकट को दूर करने की एक अहम् तरीका बताते हुए बोला जा रहा है की लोगो को जागरूक करना की कम जल में कौन सी फसल उगाई जाये और पेयजल किस तरह सेकम खर्च क्र अपनी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
बिहार के दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ऐतिहासिक घटना को बता रहे हैं कि17 मई 1498 ने एडमिरल डोम वास्को-दा-गामा (c.1469-1524) -I, पुर्तगाली नाविक, भारत पहुंचे। वह तीन जहाजों के साथ केप ऑफ गुड होप टू कालीकट, केरल के आसपास रवाना हुए और यूरोप से भारत आने वाले पहले पश्चिमी थे। 17 मई 1540 ई. में कन्नौज की लड़ाई में यू.पी. के हरदोई में शेरशाह ने दूसरी बार हुमायूँ को हराया। 17 मई 1775 ई. में पहले एंग्लो - मराठा युद्ध में कर्नल कीटिंग द्वारा अर्रास की लड़ाई में मराठों को बुरी तरह से पराजित किया था। 17 मई से 1857 ई. में बहादुर शाह द्वितीय को भारत का सम्राट घोषित किया गया। 17 मई-1865 ई. मेंरावबहादुर गोविंद सखाराम सरदेसाई `रियासतकर 'का जन्म हुआ था। 17 मई से 1873 हिंदी दैनिक 'भारत मित्र' की शुरुआत कलकत्ता से हुई। 17 मई से 1887 बंगाली कवि, निबंध-लेखक और पत्रकार रंगलाल बंदोपाध्याय का निधन। 17 मई से 1897 धीरेंद्र वर्मा, प्रसिद्ध भाषाविद्, का जन्म हुआ था। 17 मई-1916 महान उद्योगपति गुरुसिद्धप्पा शिवप्पा का जन्म बैंगलोर में हुआ था। 17 मई से 1927 ए.एन. महान शिक्षाविद् राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। 17 मई 1949 भारत ने राष्ट्रमंडल के भीतर रहने के लिए केवल एक असहमतिपूर्ण वोट के साथ फैसला किया। 17 मई 1957 जो बौद्ध धर्म की स्थापना की 2,500 वीं वर्षगांठ के मौके पर सीलोन से दुनिया को परमाणु परीक्षणों को समाप्त करने का आह्वान किया। 17 मई 1974 प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार दुर्गादास का निधन। 17 मई 1976 4 भारतीयों ने त्रिशूल शिखर की ढलान से सफलतापूर्वक उड़ान भरी। 17 मई 1980 वी। एस। कुमार आनंदन ने लगातार 33 घंटे तक एक पैर पर संतुलन बनाए रखने का रिकॉर्ड बनाया। 17 मई, 1991 के प्रभाकर माचवे, महान साहित्यकार, का निधन। 17 मई 1992 ई. में 106 जीवन रक्षक दवाओं और 37 उपकरणों के आयात की अनुमति भारत ने दी। 17 मई 1993 इजरायल के विदेश मंत्री शिमोन पेरेस का दौरा अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंध में लगभग 4 दशकों की निष्क्रियता को समाप्त करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। 17 मई 1994 नर बहादुर भंडारी ने सिक्किम में मतदान किया; सिक्किम संग्राम परिषद के नेता सांचमन लिंबो ने सीएम के रूप में पदभार संभाला। 17 मई 1995 तीन उत्तर पूर्वी राज्य प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (आरएपी) को हटाते हैं। 17 मई 1996 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अभियान के चार सदस्यों (संगी शेरपा, हीरा राम, ताशी राम, नादरे शेरपा) ने चीनी पक्ष से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। 17 मई 1996 रूसी मोदी,क्रिकेटर जिन्होंने भारत के लिए 10 पोस्ट-वॉर टेस्ट में 736 रन का निधन हो गया। 17 मई 1998 अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान सीटीबीटी पर हस्ताक्षर करें। 17 मई 2000 विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) एक प्रतिस्थापन के रूप में उभरा या पुराने विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम, 1973 (FERA) पर एक सुधार हुआ और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम एक विदेशी मुद्रा के लिए एक नया अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
-लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल में प्रचार कल रात 10 बजे समाप्त हो गया है। छह राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश की शेष 50 सीटों का प्रचार आज शाम समाप्त होगा। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा एनडीए सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए वचनबद्ध। -कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी का भरोसा दिलाया। -जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी ढेर और सेना का एक जवान शहीद। -नेपाल ने भारतीय कम्पनियों से आपसी हित के लिए देश में और निवेश करने का आग्रह किया। -भारतीय कप्तान कोहली पर अब टीम को विराट बनाने की जिम्मेदारी
बिहार राज्य के भोजपुर जिला आरा से भीमराज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है ,कि जबतक देश में पूंजीपतियों का राज होगा तबतक गरीब वर्ग के लोग विवश हो कर जीते रहेंगे। आजादी के बाद अमीरी -गरीबी का फर्क होता गया है। जिस कारण पढ़ाई से भी गरीब वर्ग लोग वंचित रहा गए है। गरीब वर्ग के लोग बच्चों को भी अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे है रहे। शिक्षा भी आज के समय आधुनिकरण का शिकार हो गया है जो गरीब तबके के लोगों के लिए शिक्षा ग्रहण करना अब बहुत दूर की बात हो गई है
बिहार राज्य के नवादा जिला के नगरनौसा में रिपोर्टर जुल्फकार एक एंटर की छात्र तनीषा से मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा के बारे में कुछ इस प्रकार बाते की। तनीषा ने बताया की वो नगरनौसा की रहने वाली है अथवा उसने अभी अभिं इनटर की परीक्षा में पास किआ है और आगे की पढ़ाई G.N.M ले के करना चाहती है। जुल्फकार के पूछे जाने पर की आप अपने विसयों अथवा कॉलेज का चयन करने के दौरान किन किन बातों का धेयान रखना चाहिन्गी तो छात्र ने कहा की मै लड़की हूँ इस बात को समझते हुवे अपना कॉलेज में एडमिशन ज़ादा दूर नई करवा सकते उन्होंने ये भी कहा की मय उन् कॉलेज को ही चुनना चाहूंगा जो पढ़ाई के मामले में लापरवाही न करे जिसमे अच्छे से पढ़ाई हो सके अथवा वहा के हॉस्टल में लड़कियों के लिए रहने खाने पिने का सारा सुख सुविधा मौजूद हो जिससे लड़कियों को परेशानी नई हो सके। रिपोर्टर के पूछे जाने पर की क्या आपको लगता है की डॉक्टर इंजीनीयार के अलावा भी किसी चैत्र में नौकरी प्राप्त किआ जा सकता है छात्र का जवाब रहा की नई जैसे मैंने G.N.M लिए है तो ये साइंस लेने के बाद ही हो सकता है आर्ट्स या कॉमर्स लेने के बाद हम G.N.M नहीं ले सकते है उन्होंने ये भी कहा की मय जो विषय ली हूँ उसी में धेयान देना चाहती हु। उन्होंने कहा की आर्ट्स और कॉमर्स में भी अच्छा करियर है परन्तु मुझे साइंस ले के ही पढ़ना अच्छा लगता है। पूछे जाने पारर बताया की वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं । करियर के सही चुनाव के लिए किस्से सलाह ले रही है आप ये पूछे जाने परर उन्होंने कहा की वो अभिभावकों और शिक्छको से सलाह ले रही है । उन्होंने ये भी कहा की उन्हें सरकार के रोजगार कर्जकारो के बारे में भी जानकारी है जिनमे प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना है,मुख्यमंत्री कौशल विकाश योजना है जिनके बारे उनको जानकारी है।
बिहार राज्य के नवादा जिले के नगरनौसा उच्च विद्यालय की सिक्छिका अर्चना श्रीवास्तव से शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ इस प्रकार बात की शिक्षिका ने बताया कि वो नगरनौसा स्कुल में गणित्त की शिक्छिका है। रेपोटर द्वारा पूछे जाने पर की वो कौन सा माध्यम है जिसमे रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है शिक्षिका ने कहा की आज के दौर में ये निश्चित रूप से कहा नई जा सकता की विज्ञान के क्षेत्र में ही रोजगार की आशंका सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि ये बस लोगो की सोच है की विज्ञान ही सब कुछ है अगर लोग अपने इस सोच से निकल जाये तो बहुत कुछ हो सकता है उन्होंने ये भी कहा की लोगों की अपनी सोच होती है वो अपने इक्छा अनुसार कही भी नौकरी कर सकते है और ये उनको छूट है जैसे फ्लाइट में, होटल मैनेजमेंट, में लौ सेक्टर में आदि। पूछे जाने पर की विद्यार्थी को अपने विसये का चुनाव करते समाये किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो उन्होंने कहा की सबसे पहले विद्यार्थी जिस विषय में रुचि रखते है उन्हें वही चुनना चाहिए क्यों की यदि वो अपने इक्षा अनुसार विषय चुनेंगे तो उन्हें पढ़ाई करने में बहुत अच्छा लगेगा वो रुचि ले कर पढ़ेंगे,उन्होंने ये भी कहा की बच्चे कई बार मानसिक दबाओ ,पारिवारिक दबाओ के वजह से भी विषय ले लेते है अथवा उन्हें बाद में बहुत दिक़्क़्क़त होती है। रिपोर्टर ने जब्ब पूछा की छात्र तनाव मुक्त रहे इसके लिए क्या करना चाहिए तो उंहोने जवाब दिए की सबसे पहले की छात्र को ये समझना बहुत ज़रूरी है की उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दबाओ नहीं है वो अपने इक्छा अनुसार कोई भी पढ़ाई करर सकते है उन्होंने ये भी कहा की बच्चो को बाहर के शिक्षकों से भी जानकारी लेनी चहिये जिससे वो और अच्छे से समझ पाएंगे।
कृष्णदेव शर्मा ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है,की यहाँ से बाहर हम अपने परिवार को छोड़ कर जाते है,वहाँ से पैसा भेजते है,उसी से परिवार का देख रेख होता है,जहाँ हम रहते है,वहाँ का आवासीय नही रहने से वहाँ के योजनाओ का लाभ नही मिल पाता है,हम बाहर रहते है और परिवार तक जानकारी नही पहुचने के कारण सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ परिवार नही उठा पता है।
-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों पर सामान्य से भारीमतदान। ओडिसा विधानसभा की 35 और तमिलनाडु विधानसभाकी 18 सीटों के लिए भी वोट डाले गए। -तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान में तेजी। पांचवें चरण का नामांकन समाप्त। -सरकार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से होने वाला व्यापार स्थगित किया। -पाकिस्तान के वित्तमंत्री असद उमर ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेजकी बातचीत के बीच इस्तीफा दिया। -बजरंग पूनिया ने कुश्ती के 65 किलोग्राम की फ्री स्टाइल रैंकिंग में फिर पहलास्थान हासिल किया।