बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर रंजन कुमार ने बताया कि बीते महीने मोबाइल वाणी पर सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की खबर मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। खबर चलने के बाद इस पर असर हुआ और सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र प्रति दिन समय से खुलने लगा।इस सम्बन्ध में रंजन कुमार ने सोहजाना ग्रामवासी अमित कुमार जी से बात की।बातचीत के दौरान अमित जी ने कहा कि मोबाइल वाणी की पहल से सोहजना ग्राम के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। अब इस स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का जाँच होने लगा है। इस बात से सोहजना ग्राम के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए मोबाइल वाणी की सराहना की है।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर जी साथ में अमित कुमार सिन्हा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंगेर मोबाइल वाणी पर चलाये गए खबर के असर के बारे में जानकारी देते हुए बता रहे है कि दो अप्रैल को मुंगेर मोबाइल वाणी पर नवनियुक्त विधिक संघ के महासचिव को नहीं मिला प्रभार से सम्बंधित एक खबर चलाया गया। खबर प्रसारण के बाद उस खबर को सम्बंधित पदाधिकारियों और पूर्व महासचिव के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया गया, जिसका असर यह हुआ कि तीन अप्रैल को पूर्वमहासचिव द्वारा नवनियुक्त महासचिव को प्रभार सौप दिया गया।साक्षात्कार के दौरान अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि विधिक संघ मुंगेर में 29 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ था, उसी दिन रिजल्ट भी निकला गया जिसमे वे विजय उम्मीदवार महासचिव के रूप में वे चुने गए लेकिन प्रभार देने में चार दिन की देरी हुई। यह सफलता मोबाइल वाणी में खबर चलाये जाने के बाद मिली।तत्परता के साथ कार्यालय ने प्रभार के लिए सारी सामग्री तैयार की और प्रभार अमित जी को सौप दिया गया।इस तरह से अब संघ का कार्य विधिवत सुचारु रूप से चल पायेगा। वे मोबाइल वाणी श्रोताओ के लिए कहना चाहते है कि मोबाइल वाणी एक सशक्त माध्यम है जिसपे लोग अपनी बातो व समस्याओ को रख सकते है।जो भी समस्याए है उनको सामने लाने का प्रयास करे उनकी समस्याए अवश्य दूर होगी मोबाइल वाणी के माध्यम से ।
बिहार राज्य के जिला मधुबनी से टी एन ब्रह्मऋषि ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज यानि दिनांक 1-4-2019 जिले के तीन प्रखंडों में ओला वृष्टि हुई जिसका समाचार मधुबनी मोबाइल वाणी पर चलाया गया। मोबाइल वाणी पर खबर चलते ही जिला कृषि पदाधिकारी ने इसका जायजा लिया फिर अपने कर्मचारिओं को जांच के निर्देश दिए।कर्मचारी जायजा लेने जगह-जगह पहुंचे। इस तरह मधुबनी मोबाइल वाणी पर ख़बरों का त्वरित असर होता है।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर की आवाज़ की पहल से मुंगेर क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में,स्पीड ब्रेकर थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगाया गया था तथा सड़कों पर बीच में बड़ा नाला था। सड़क के बीचों-बीच नाले की स्लेब टूटी हुई थी, जिसमें मछली विक्रेता महिला की पैर फंस कर टूट गई थी।उसके पश्चात इस खबर को मोबाइल वाणी पर तथा पदाधिकारी तक पहुंचाया गया। खबर को सुनकर इस समस्या का समाधान किया गया।वही शेरपुरवासियों का कहना है कि मोबाइल वाणी के टू वे कम्युनिकेशन के द्वारा ही, बिना किसी ऑफिसो के चक्कर लगाए ,वर्षो बाद इतना बड़ा काम पूरा हो पाया है। साथ ही शेरपुरवासियों का कहना कि मोबाईल वाणी अपनी बातों को साझा करने का अच्छा माध्यम है, क्योकि इससे बिना कहीं गए, आसानी से काम हो जाता है।इस पहल से शेरपुरवासियों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है एवं लोगों की इच्छा है कि मुंगेर मोबाइल वाणी इसी तरह लोगों की समस्याओं का समाधान करती रहे।
झारखंड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड नावाडीह से जे एम रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर का हुआ असर के बारे में बताते है, कि बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के सदर गांव में अविभाजित बिहार से 1960 में किसानो से भूमि अधिग्रहित कर 25 एकड़ क्षेत्र में बीज गुणन प्रक्षेत्र स्थापित किया गया था। उस भूमि में आज की तारीख में कई लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर मकान,दुकान तथा झामुमों का कार्यालय खोल दिया गया। इस संबंध में 10-03-2019 को "औचित्य से भटक कर रह गया है बीज गुणन प्रक्षेत्र" शीर्षक के साथ खबर प्रसारित किया गया। ततपश्चात इस खबर को झारखंड के कृषि मंत्री,मुख्य मंत्री सहित तमाम अधिकारी तक पहुंचाया गया। इस खबर का इतना व्यापक असर हुआ की अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने झामुमों कार्यालय से झंडा को उतरवाया, दीवारों में लिखे नारा स्लोगन को मिटाया और कहा कि उक्त भूमि का कागजात पेश करें तभी कार्यालय खोलने की इजाजत दी जाएगी। ये हैं बोकारो मोबाइल वाणी में प्रसारित खबर का असर।
उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया प्रखंड से मनोज यादव और इनके साथ अमन यादव हैं, वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्हें सोलर पम्प के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन गाजीपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम के द्वारा इसके बारे में जानकरी मिली, कि किस तरह से इसका लाभ लेने के लिए आवेदन किया जाता है और कौन-कौन से कागजात की आवश्यता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सोलर पम्प के इस्तेमाल से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार और खेती कार्य करने में मदद मिलेगी।और सही समय पर किसान खेती कार्य पूरा कर सकेंगे। यह सभी जानकारी गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त हुई है, इसके लिए मोबाइल वाणी और मनोज यादव को धन्यवाद देते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया प्रखंड से मनोज यादव और इनके साथ अमित यादव हैं, वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सोलर पम्प योजना के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सोलर पम्प के बारे में कई जानकारी मिली। साथ ही इसका लाभ लेने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रिया है और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यता होती है, इसकी जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने यह भी बताया कि सोलर पम्प के इस्तेमाल से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार और खेती कार्य करने में मदद मिलेगी। यह सभी जानकारी गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त हुई है, इसके लिए मोबाइल वाणी और मनोज यादव को धन्यवाद देते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया प्रखंड के जफरपुर गांव से अमरजीत और इनके साथ काली चरण हैं जो किसानी का कार्य करते हैं। वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि दिन में दो से तीन बार गाजीपुर मोबाइल वाणी को सुनते हैं। उन्होंने बताया की गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सोलर पम्प के बारे में जानकारी मिली जो काफी लाभकारी है।साथ ही सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली जो सरकार द्वारा जारी की गई किसानो के लिए एक योजना है। इसमें दो और तीन हार्सपावर वाले पंपों पर 75 प्रतिशत और पांच हार्सपावर वाले सोलर पंप पर 50 प्रतिशत अनुदान लाभार्थी को दिया जा रहा है। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा उन्हें बिजली का भुगतान नहीं करना पड़ेगा,किरासन तेल खरीदना नहीं पड़ेगा ऐसी कई सारी चीजों से किसानों को छुटकारा मिलेगा। सोलर पम्प का इस्तेमाल किसान अपने जरुरत के अनुसार ही कर पाएंगे और फसल बर्बाद होने से बचा पाएंगे। यह सभी जानकारी मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त हुई इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो गिरिडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह प्रखंड के अंतर्गत गायछन्दा पंचायत के गावँ पिरो टोला भवाहटाढ़ में हीरालाल महतो के घर के समीप एक चापानल है ,जो दो महीने से खराब थी। ग्रामीणों ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से उक्त चापाकल की मरम्मति करवाने की मांग की थी। चापाकल मरम्मति की समस्या की खबर, बोकारो मोबाइल वाणी पर प्रसारित कराया गया और उस खबर को अधिकारीयों तथा आमजनों के मोबाइल में भेज कर सुनाया गया। मोबाइल वाणी पर खबर का प्रसारण होने के ठीक तीसरे दिन मिस्त्री भेज कर चापाकल की मरम्मति करवा दी गई।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से शुभम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर के कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर में दसवीं का एडमिट कार्ड निर्गत करने के लिए स्कूल प्रसाशन बच्चों से एक सौ पचत्तर रूपये का गैरकानूनन शुल्क वसूल रहे है।उसके बाद संवाददाता शुभम कुमार ने इस मुद्दे पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार से बातचीत किया।उस बातचीत के दौरान प्रधानाध्यापक ने खुलकर इस गैरकानूनन शुल्क का समर्थन किया।इस बात को मुंगेर की आवाज पर प्रसारित किया गया और मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल फॉरवर्ड भी किया गया।परिणामस्वरूप विद्यालय प्रसाशन ने ग़ैरक़ानूनन शुल्क लेना बंद कर दिया तथा जिन जिन छात्रो से शुल्क लिया गया था, उन्हें वापस भी कर दिया गया।