बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर रंजन कुमार ने बताया कि बीते महीने मोबाइल वाणी पर सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की खबर मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। खबर चलने के बाद इस पर असर हुआ और सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र प्रति दिन समय से खुलने लगा।इस सम्बन्ध में रंजन कुमार ने सोहजाना ग्रामवासी अमित कुमार जी से बात की।बातचीत के दौरान अमित जी ने कहा कि मोबाइल वाणी की पहल से सोहजना ग्राम के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। अब इस स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का जाँच होने लगा है। इस बात से सोहजना ग्राम के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए मोबाइल वाणी की सराहना की है।