बिहार राज्य के जिला मुंगेर से शुभम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर के कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरिहरामपुर में दसवीं का एडमिट कार्ड निर्गत करने के लिए स्कूल प्रसाशन बच्चों से एक सौ पचत्तर रूपये का गैरकानूनन शुल्क वसूल रहे है।उसके बाद संवाददाता शुभम कुमार ने इस मुद्दे पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार से बातचीत किया।उस बातचीत के दौरान प्रधानाध्यापक ने खुलकर इस गैरकानूनन शुल्क का समर्थन किया।इस बात को मुंगेर की आवाज पर प्रसारित किया गया और मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल फॉरवर्ड भी किया गया।परिणामस्वरूप विद्यालय प्रसाशन ने ग़ैरक़ानूनन शुल्क लेना बंद कर दिया तथा जिन जिन छात्रो से शुल्क लिया गया था, उन्हें वापस भी कर दिया गया।