दिल्ली के न्यू सीमापुरी से सिम्मी मोबाइल वाणी के मध्यम से यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को माता पिता के संपत्ति में हिस्सा लेना चाहिए ।
दिल्ली के सीमापुरी से उषा रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि अगर महिला ससुराल में खुश हैं तो उनको पति के संपत्ति में हक नही लेना चाहिए ।
पति की मृत्यु के बाद विधवा का उसकी ज़मीन पर अधिकार कोई दया नहीं, बल्कि उसका कानूनी हक़ है। ज़रूरत इस बात की है कि क़ानून की जानकारी, प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक समर्थन तीनों एक साथ मिलें। तभी विधवाओं के लिए “क़ानून में अधिकार” वास्तव में “ज़मीन पर अधिकार” बन पाएगा। तब तक आप हमें बताइए कि , *--- क्या आपके गांव/मोहल्ले में विधवाओं के नाम ज़मीन का म्यूटेशन आसानी से होता है? *--- पंचायत या स्थानीय नेता विधवा अधिकारों की रक्षा में किस तरह की भूमिका निभा रहे हैं? *--- बेदखली के मामलों में प्रशासन कितनी जल्दी कार्रवाई करता है? *--- और क्या कानूनी सहायता केंद्र गांवों तक प्रभावी ढंग से पहुँच पा रहे हैं?
दिल्ली से पूजा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए।
दिल्ली के सुन्दर नगरी से इशिता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार पर राय साझा किया।इशिता ने बताया कि महिलाओं को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए।महिलाओं को पीहर और ससुराल से कुछ नही मिलता है।प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलेगा तो वो मजबूत बन जाएँगी और पुरुषों के बराबर सम्मान मिलेगा
दिल्ली के सुन्दर नगरी से पूनम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको पीहर और ससुराल से बहुत कुछ मिला है। इसलिए सम्पत्ति में हिस्सा नही चाहिए
दिल्ली के सुन्दर नगरी से विद्या ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार पर राय साझा किया।विद्या ने बताया कि महिलाओं को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए।ताकि वो आगे बढ़ सकें। मजबूत बन सकें
दिल्ली से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि महिलाओं को जमीन में पूरा हक़ देना चाहिए।
दिल्ली के कश्मीरी गेट से मुख़्तार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि बेटियों को अपने प्रॉपर्टी में से हिस्सा देना चाहिए। पैसों की जरूरत सभी को होती है इसलिए बेटियों को हक़ देना चाहिए
दिल्ली के न्यू सीमापुरी से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को मायके के प्रॉपर्टी में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके
