दिल्ली के जेजे कॉलोनी बुध नगर के इंद्रपुरी से रेशमा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में एक सड़क बंद कर दिया गया है, सड़क बंद होने के वजह से लोगो को आने जाने में दिक्कत हो रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी अपनी बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर रही है खुदाई करने के दौरान पूरे खजूरी पूशते रोड पर धूल मिट्टी उड़ रही है धूल मिट्टी उड़ने की वजह से पूरे इलाके में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है खजूरी पुस्ता रोड अब उबड खबड रोड हो गया है जब के खुदाई करके उसे पर सड़क डाल देनी चाहिए थी पूरे रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हैं आप फोटो में देख सकते हैं कि एक जैसी वह मशीन द्वारा पुस्ते रोड को खोदा जा रहा है और उसकी मिट्टी भर के डंपरों में कहीं और भेजी जा रही है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 29 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि अक्षरधाम मंदिर से लेकर सहारनपुर एक्सप्रेसवे बन रहा है। एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी खजूरी पुस्ता रोड को बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करवा रही थी। खुदाई का काम चलने की वजह से धूल बहुत ज्यादा उड़ रही थी। धूल के कारण पूरे इलाके में पॉल्यूशन का मात्रा बढ़ चूका था। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक के माध्यम से अधिकारियों एवं हाईवे अथॉरिटी के साथ साझा किया ।जिसका यह असर हुआ कि अब निर्माणाधीन क्षेत्र में बड़े स्प्रे टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

सड़को पर गंदा पानी ही पानी

सड़को पर फैला गन्दा पानी

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के पास मेंन 60 फुटा रोड पर सड़क टूटने की वजह से रोज हो रहे हैं हादसे बैटरी रिक्शा वे बाइक सवार इस सड़क टूटने की वजह से गड्ढे में गिर जाते हैं जिसको लेकर काफी गंभीर चोट भी लग जाती है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 11 जनवरी 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की ,वजीराबाद यमुना नदी पुराने पुल के पास यमुना के घाट के किनारे सीडीओ के बराबर में बहुत सारा कूड़े का ढ़ेर पड़ा हुआ था। पीडब्ल्यूडी व एमसीडी कूड़े का ढ़ेर साफ नहीं कर रही थी। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से पीडब्ल्यूडी व एमसीडी के सीनियर अधिकारियों को खबर शेर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ अब वहां कूड़े का ढेर साफ कर दिया गया है । इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 राजीव विहार सामुदायिक भवन से लेकर उर्दू मीडियम स्कूल तक नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में होकर निकल रहे हैं बहुत दिनों से नाली साफ करने नहीं आए जिसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो गई है दरोगा कैलाश भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं सफाई कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी लगा रहे हैं अपने आपको इमानदार पार्टी के निगम पार्षद बताने वाले आमिल मलिक भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं सफाई नहीं करा पा रहे हैं जिसकी वजह से स्कूल के सामने भी पानी भर जाता है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने दिनांक 28 दिसंबर 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था की, श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने कूड़े का बहुत बड़ा ढ़ेर पड़ा हुआ था। कूड़े का ढ़ेर बहुत दिनों से साफ नहीं कराया जा रहा था, कई बार बड़े अधिकारियों ने भी मेट्रो वेस्ट कंपनी व एमसीडी को आदेश दिए थे,मगर कोई भी इस कूड़े के ढ़ेर को साफ नहीं कर रहा था। समस्या को देखते हुए रीना ने श्रमिक वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक के माध्यम से शाहदरा जॉन के डीसी साहब को खबर शेर की थी। खबर का बड़ा असर हुआ वह कूड़े का बड़ा ढ़ेर जेसीबी मशीन द्वारा साफ कर दिया गया है। इसके लिए रीना प्रवीण श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रही है।