Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य से आकाश यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि यदि श्रमिक भाई त्यौहार के समय यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें अपने सामानों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य बनारस से प्रकाश साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, ये और इनकी माँ दृष्टिहीन हैं. राशन कार्ड कोटेदार नहीं बनवा रहा है, इस कार्ड को बनवाने के लिए क्या करना होगा। इनका पेंशन भी नहीं मिल रहा है.

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला के विष्णुपुरा जाल्हूपुर से हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है सावन का महीना आने वाला है। इस बीच कावरियां बाबा धाम जाएँगे और आराधना करेंगे। इस बीच कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरते और त्यौहार अच्छे से मनाए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से प्रकाश मिश्रा वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या दूसरा टिका लगवाने का अंतराल 4-8 सही है या 12-16 सप्ताह में लगवाना सही है?

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला से अभिषेक ने से बताया कि हमें कोरोना के गाइडलाइनों का पालन करना चाहिए ताकि कोरोना को कब में लाया जा सके। कोरोना को नियंत्रण करने के लिए जो लॉक डाउन लगाया गया है उसे सभी के लिए लागु किया जाना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से संगम कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वाराणसी स्थित दृष्टिबाधितों का विद्यालय बंद हो जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई छूट गई है। एक दृष्टिबाधित छात्र राजेश से बातचीत हुई ,उन्होंने बताया कि बिना नोटिस ज़ारी किए विद्यालय बंद हुआ और सरकार भी कुछ समाधान नहीं कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से हर्ष मिश्रा,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी वाणी का नंबर जानना चाहते है

Comments


आपको बताना चाहते है कि हमारी वाणी का निशुल्क नंबर है 926-634-4222 .आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।  
Download | Get Embed Code

Jan. 3, 2021, 8:58 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्तरप्रदेश मोबाइल वाणी का नंबर जानना चाहते है।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि गाज़ीपुर मोबाइल वाणी का नंबर है :9266300111
Download | Get Embed Code

Nov. 28, 2020, 1:59 p.m. | Tags: int-PAJ  

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से हमारे श्रोता फुलमुहाम्मद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाह रहे है कि दिव्यांगों का राशन कार्ड कैसे बनता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि सरकार अत्यंत ग़रीब परिवारों और दिव्यांगों की खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके कल्याणार्थ अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है, जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने दो और तीन रुपए प्रति किलो की न्यूनतम क़ीमत पर सरकारी राशन की दुकानों से अन्न और अन्य सुविधाएँ दी जाती हैं। इसके माध्यम से सरकार द्वारा ग़रीबों के हितार्थ चलायी जा रही अधिकांश योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन बनवाने के लिए अपने राज्य के सम्बन्धित विभाग की वेबसाईट पर दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सभी ज़रूरी विवरण भरकर अपनी चालीस प्रतिशत से अधिक की विकलांगता-प्रमाण पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न कर उसे निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर दें। अगर आपके दिए गए दस्तावेज़ों और आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की सत्यता प्रमाणित हो जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका राशन कार्ड आपके घर के पते पर पहुँच जाएगा। इसके साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज- विकलांगता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, किराए के मकान हेतु किरायानामा, आयु प्रमाण पत्र, किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित फ़ोटोग्राफ़्स, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड इत्यादि की ज़रूरत पड़ेगी। ऑफ़लाइन बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आप अपने शहर के सर्किल कार्यालय या ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र लेकर उपरोक्त बताए गए दस्तावेज़ों को संलग्न करते हुए उसे सही तरीक़े से भरकर जमा कर दें। इसके एक महीने के बाद आप जाकर वहीं से अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश का हेल्पलाइन नम्बर है- 1967 और 1800-1800-150, धन्यवाद।साथ ही अच्छा होगा अगर आप इस तरह के प्रश्न हमारी वाणी के नंबर 926-634-4222 पर कॉल करके पूछेंगे ।
Download | Get Embed Code

Sept. 4, 2020, 6:11 p.m. | Tags: disability   int-PAJ   PDS