उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने दिनांक 30/04/2022 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि इटावा के भर्थना ब्लॉक के सुखलागंज में दो हैंडपम्प खराब पड़े हुवे थे जिसकी वजह लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवादाता ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही नंबर 5 दबाकर फेसबुक और व्हट्सएप के जरिए सम्बंधित अधिकारियों तथा डीएम तक खबर को साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 12/05/2022 अधिकारियों के द्वारा खबर को संज्ञान में लेकर और खराब पड़े हैंडपम्पों की मरम्मत करवा दी गई है जिससे लोग बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 11-05-22 को बताया कि उन्होंने साझा मंच मोबाइल वाणी पर दिनांक 30-04-22 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि इटावा के भर्थना के मोहल्ला शुक्लागंज में दो हैंडपम्प खराब हो जाने से लोगों को पानी के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को नौमान द्वारा फेस बुक,वाट्सप के माध्यम को से सम्बंधित अधिकारीयों तथा डीएम को भी जानकारी साझा की गयी थी। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर के खराब पड़े हैंड पंप की मरम्मति करवा कर लोगों की समस्याओं को दूर कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के लालगंज में 16 पानी के हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे आम लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं आगे कह रहे है कि क्षेत्र में पानी का स्तर घट गया है तथा सभी कुआँ और तलाबें सुख चुकी हैं और भवन का भी निर्माण कराया जा रहा हैं

उत्तर प्रदेश इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के सरसई नावर में 6 पानी के हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे आम लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं आगे कह रहे है कि क्षेत्र में पानी का स्तर घट गया है तथा सभी कुआँ और तलाबें सुख चुकी हैं और भवन का भी निर्माण कराया जा रहा हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा जिला से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के उश्राहर में गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी सेविका तथा आशा दीदियों द्वारा स्वच्छ पानी का कैसे उपयोग किया जाता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

उत्तर प्रदेश इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के भर्थना ब्लॉक के रामनगर में 4 पानी के हैंडपंप खराब पड़े हैं जिससे आम लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं आगे कह रहे है कि क्षेत्र में पानी का स्तर घट गया है तथा सभी कुआँ और तलाबें सुख चुकी हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के सतरावाह के अंबेडकर मैरेज हॉल के आस पास लगभग 29 हैंडपम्प खराब पड़े है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे बता रहे है कि क्षेत्र में कुँवें तालाब भी सुख चुके हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के कई क्षेत्रों में आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ पानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती हैं

उत्तर प्रदेश इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के बढपर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल के आस पास के इलाकों में कुल 34 हैंडपंप खराब हो चुके हैं जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगे कह रहे है कि क्षेत्र में पानी का स्तर घट गया है तथा सभी कुआँ और तलाबें सुख चुकी हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के इटावा से नौमान साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की इटावा के उत्तम नगर में लोगों को पिने का साफ़ पानी नहीं मिल रहा है जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है. यहां के पानी में बालू और मिटटी आने के कारण लोगों को ख़ासा परेशान होना पड़ रहा है.